पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा पर जमकर गुंडागर्दी हुई। धारदार हथियारों से लेस युवक की वीडियो भी सामने आई है। पगड़ीधारी युवक के साथ मारपीट कर एक युवक मौके से फरार हो गया। युवक पर तलवार से वॉर किए गए। इस मामले में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए कपूरथला गांव बिजली निवासी बूटा सिंह ने बताया कि वह तरना दल के जत्थे में शामिल है। वह बीते दिन लाडोवाल टोल प्लाजा से जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक लड़का एक पगड़ीधारी लड़के के साथ जमकर मारपीट कर रहा था। आरोपी युवक हाथ में तलवार पकड़े हुए था। तलवार फेंक कर भाग गया था हमलावर हमलावर तलवार से युवक पर कई वार कर रहा था। टोल प्लाजा पर शोर-शराबा मचने के बाद हमला करने वाला युवक तलवार फेंक कर भाग गया। खून से लथपथ युवक को प्राथमिक उपचार देकर डाक्टर के पास भेजा। घटना की तुरंत सूचना लाडोवाल पुलिस को दी। इस केस में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आज उक्त हमला करने वाले युवक को दबोच लिया। हमलावर का नाम शरणजीत सिंह निवासी होशियारपुर है। पुलिस ने इस केस में धारा 115(2), 126(2), 351 (3) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा पर जमकर गुंडागर्दी हुई। धारदार हथियारों से लेस युवक की वीडियो भी सामने आई है। पगड़ीधारी युवक के साथ मारपीट कर एक युवक मौके से फरार हो गया। युवक पर तलवार से वॉर किए गए। इस मामले में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए कपूरथला गांव बिजली निवासी बूटा सिंह ने बताया कि वह तरना दल के जत्थे में शामिल है। वह बीते दिन लाडोवाल टोल प्लाजा से जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक लड़का एक पगड़ीधारी लड़के के साथ जमकर मारपीट कर रहा था। आरोपी युवक हाथ में तलवार पकड़े हुए था। तलवार फेंक कर भाग गया था हमलावर हमलावर तलवार से युवक पर कई वार कर रहा था। टोल प्लाजा पर शोर-शराबा मचने के बाद हमला करने वाला युवक तलवार फेंक कर भाग गया। खून से लथपथ युवक को प्राथमिक उपचार देकर डाक्टर के पास भेजा। घटना की तुरंत सूचना लाडोवाल पुलिस को दी। इस केस में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आज उक्त हमला करने वाले युवक को दबोच लिया। हमलावर का नाम शरणजीत सिंह निवासी होशियारपुर है। पुलिस ने इस केस में धारा 115(2), 126(2), 351 (3) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
