लुधियाना शहर की सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन सब्जियां चोरी हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा सवार व्यक्ति टमाटर की क्रेट चुराकर ले जाता दिख रहा। चोरी की वीडियो सामने आने के बाद सब्जी मंडी के सभी दुकानदार और आढ़ती परेशान है। मंडी बोर्ड पर दुकानदारों के सामान को सुरक्षित रखने जा जिम्मा है, लेकिन मंडी बोर्ड भी आंखें बंद कर बैठा है। शुक्रवार को उतरवाया था ट्रक जानकारी मुताबिक बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी में बीती रात एक एक्टिवा सवार युवक ने टमाटरों के दो क्रेट चुरा लिए। फ्रूट और वैजीटेबल फर्म के मालिक मनोज मोनू ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम उन्होंने टमाटरों का ट्रक अपने उतरवाया था। शनिवार की सुबह उन्होंने टमाटर बेचने थे। उन्होंने कहा कि सुबह जब आकर देखा तो टमाटर के दो क्रेट कम थे। दुकानदार मुताबिक इस समय कुल्लू का टमाटर 100 रुपए किलो और अन्य टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। सीसीटीवी में हुआ खुलासा सीसीटीवी चैक किए तो एक्टिवा सवार व्यक्ति रात 1.35 बजे टमाटरों के क्रेट चुराता नजर आया। मनोज ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें हो रही है। पुलिस भी सख्ती नहीं करती और मंडी बोर्ड भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। मनोज ने कहा कि अक्सर जब भी कोई सब्जी महंगी होती है तो उसी सब्जी या फ्रूट पर चोर धावा बोलते है। सब्जी मंडी में चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस को रात के समय मंडी में गश्त करनी चाहिए ताकि चोरियां रुक सके। लुधियाना शहर की सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन सब्जियां चोरी हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा सवार व्यक्ति टमाटर की क्रेट चुराकर ले जाता दिख रहा। चोरी की वीडियो सामने आने के बाद सब्जी मंडी के सभी दुकानदार और आढ़ती परेशान है। मंडी बोर्ड पर दुकानदारों के सामान को सुरक्षित रखने जा जिम्मा है, लेकिन मंडी बोर्ड भी आंखें बंद कर बैठा है। शुक्रवार को उतरवाया था ट्रक जानकारी मुताबिक बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी में बीती रात एक एक्टिवा सवार युवक ने टमाटरों के दो क्रेट चुरा लिए। फ्रूट और वैजीटेबल फर्म के मालिक मनोज मोनू ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम उन्होंने टमाटरों का ट्रक अपने उतरवाया था। शनिवार की सुबह उन्होंने टमाटर बेचने थे। उन्होंने कहा कि सुबह जब आकर देखा तो टमाटर के दो क्रेट कम थे। दुकानदार मुताबिक इस समय कुल्लू का टमाटर 100 रुपए किलो और अन्य टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। सीसीटीवी में हुआ खुलासा सीसीटीवी चैक किए तो एक्टिवा सवार व्यक्ति रात 1.35 बजे टमाटरों के क्रेट चुराता नजर आया। मनोज ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें हो रही है। पुलिस भी सख्ती नहीं करती और मंडी बोर्ड भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। मनोज ने कहा कि अक्सर जब भी कोई सब्जी महंगी होती है तो उसी सब्जी या फ्रूट पर चोर धावा बोलते है। सब्जी मंडी में चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस को रात के समय मंडी में गश्त करनी चाहिए ताकि चोरियां रुक सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब उपचुनाव, भाजपा उम्मीदवार सबसे अमीर:वड़िंग की पत्नी की उनसे ज्यादा सालाना इनकम, 3 पर क्रिमिनल केस, 2 हथियारों के शौकीन
पंजाब उपचुनाव, भाजपा उम्मीदवार सबसे अमीर:वड़िंग की पत्नी की उनसे ज्यादा सालाना इनकम, 3 पर क्रिमिनल केस, 2 हथियारों के शौकीन पंजाब में 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। शुक्रवार तक 60 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। अकाली दल के चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद पंजाब में 3 प्रमुख पार्टियां 4 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी हैं। राष्ट्रीय पार्टियों के 12 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र दाखिल किए। जिनमें 3 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें भाजपा के रवि करण सिंह काहलों, मनप्रीत बादल और AAP के डिंपी ढिल्लों शामिल हैं। इन सभी के मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। 2 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें हथियारों का शौक है। ये हथियार उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ले रखे हैं। दोनों ही उम्मीदवार AAP के हैं। जिनमें बरनाला से हरिंदर सिंह और गिद्दड़बाहा से डिंपी ढिल्लों शामिल हैं। दोनों के पास एक-एक पिस्टल है। 2 सांसदों की पत्नी मैदान में
कांग्रेस ने 2 महिलाओं को टिकट दिया है। सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को डेरा बाबा नानक और लुधियाना से सांसद अमरिंदर राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को गिद्दड़बाहा से टिकट दिया गया है। दोनों ही सशक्त व बिजनेसवुमन हैं। अमृता वड़िंग 4.57 करोड़ की अचल संपत्ति की मालकिन हैं। अमृता की सालाना आय उनके पति राजा वड़िंग से भी ज्यादा है। वहीं जतिंदर कौर के नाम पर भी 2.10 करोड़ की प्रॉपर्टी है। ढिल्लों सबसे अमीर उम्मीदवार
भाजपा के उम्मीदवार केवल ढिल्लों सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। पेशे से वह बिजनेसमैन हैं, उनके पास 35.77 करोड़ की अचल संपत्ति है, लेकिन उनकी पत्नी उनसे भी ज्यादा अमीर हैं। उनके पास 120 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इनके परिवार की संपत्ति भारत में ही नहीं बल्कि UAE और स्पेन में भी है। उनके पास 1.31 करोड़ की गोल्ड ज्वेलरी है। इसके अलावा 3.82 लाख के डायमंड भी हैं। सबसे अहम उनके पास 10.52 लाख की घड़ियों का कलेक्शन है। करोड़ों के मालिक होने के बाद भी इनके पास अपनी कार नहीं है। कांग्रेस, भाजपा और AAP के उम्मीदवारों के बारे में जानिए गिद्दड़बाहा बरनाला चब्बेवाल डेरा बाबा नानक
पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा चुनाव:इलेक्शन कमीशन ने DC की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, जल्द घोषित होगी तारीख
पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा चुनाव:इलेक्शन कमीशन ने DC की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, जल्द घोषित होगी तारीख पंजाब में मंगलवार को पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा, बूथ कैप्चरिंग व अन्य खामियां सामने आई थीं। जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) से मिली रिपोर्ट के बाद इलेक्शन कमीशन ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में पंचायतों के चुनाव दोबारा करवाने का फैसला लिया है। हालांकि दोबारा चुनाव कब होगा, इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बारे भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। जहां पर दोबारा चुनाव है, उनमें मानसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला जिले की 8 पंचायतें शामिल हैं। यहां पर होंगे दोबारा चुनाव इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मानसा की पंचायत मानसा खुर्द में सरपंच और 5 पदों को चुनाव दोबारा होगा। इसी तरह फिरोजपुर की गांव लोहके खुर्द में पंचायत का चुनाव दोबारा होगा। जिला मोगा की पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 में दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं। जिला पटियाला के गांव खुड्डा ब्लॉक (संगरूर), गांव पंचायत खेती राजू ब्लॉक भुनेरहेरी और गांव पंचायत करीम नगर में दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है। वोटरों को मतदान में आई थी दिक्कत इसी तरह निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि गांव पंचायत लखमीर के उत्तर, ब्लॉक मदमोट जिला फिरोजपुर का चुनाव रद्द होगा। क्योंकि वोटरों को मतदान करने में दिक्कत आई थी। उम्मीदवारों की मौत के चलते दोबारा होगा चुनाव इसके अलावा कमीशन ने उम्मीदवारों के मृत्यु की वजह से दो पंचायतों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इनमें गांव पंचायत लंगोमहल ब्लॉक रामदास और ग्रांम पंचायत कल्लू सोहल ब्लॉक काहनुवान शामिल है। 13937 पंचायतें है राज्य में राज्य में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 3798 सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। वहीं, 48861 पंच भी बिना मतदान के घोषित हो चुके हैं। इसके अलावा 25588 सरपंच पद और 80598 पंच पद के लिए मतदान हुआ था। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ था।
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पाराशर पप्पी का भांगड़ा डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। पप्पी लोकसभा चुनाव में लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। पप्पी चुनाव हार गए लेकिन आज भी लुधियाना के लोग उनके खुशमिजाज स्वभाव के कायल हैं। डिवीजन नंबर 3 के इलाके में गर्मी की छुट्टियों के दौरान लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से भांगड़ा समर कैंप का आयोजन किया गया था। बच्चों को भांगड़ा डांस करते देख विधायक पप्पी खुद के थिरकते कदमों को रोक नहीं पाए। ढोल की थाप पर पप्पी ने खूब भांगड़ा डांस किया। पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत पप्पी ने कहा कि आज पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत है। बच्चे अक्सर मोबाइल फोन से जुड़े रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। परिजनों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें पंजाबी संस्कृति से जोड़ने के लिए भांगड़ा-गिद्दा आदि क्लास ज्वाइन करानी चाहिए। पप्पी ने कहा कि लुधियाना यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा हमेशा बच्चों के लिए भांगड़ा सिखाने, पगड़ी बांधने आदि जैसे कैंप लगाते रहते हैं जो समाज के लिए सराहनीय कदम है। राजनीतिक रोटियां न सेक, बंदी सिखों का दे साथ पप्पी ने कहा कि बिट्टू ने जेल में बंद सिखों की रिहाई पर बयान दिया है कि वह जेल में बंद सिखों की रिहाई का कभी विरोध नहीं करेंगे, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कानून के अनुसार जो भी फैसला होगा, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। अगर जेल में बंद सिखों की सजा पूरी हो गई है तो उन्हें जरूर रिहा किया जाना चाहिए।