लुधियाना सब्जी मंडी में टमाटर के 2 क्रेट चोरी:रात को उतरवाया था ट्रक, आढ़ती बोले- जो सब्जी महंगी होती है, वही चुरा रहे चोर

लुधियाना सब्जी मंडी में टमाटर के 2 क्रेट चोरी:रात को उतरवाया था ट्रक, आढ़ती बोले- जो सब्जी महंगी होती है, वही चुरा रहे चोर

लुधियाना शहर की सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन सब्जियां चोरी हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा सवार व्यक्ति टमाटर की क्रेट चुराकर ले जाता दिख रहा। चोरी की वीडियो सामने आने के बाद सब्जी मंडी के सभी दुकानदार और आढ़ती परेशान है। मंडी बोर्ड पर दुकानदारों के सामान को सुरक्षित रखने जा जिम्मा है, लेकिन मंडी बोर्ड भी आंखें बंद कर बैठा है। शुक्रवार को उतरवाया था ट्रक जानकारी मुताबिक बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी में बीती रात एक एक्टिवा सवार युवक ने टमाटरों के दो क्रेट चुरा लिए। फ्रूट और वैजीटेबल फर्म के मालिक मनोज मोनू ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम उन्होंने टमाटरों का ट्रक अपने उतरवाया था। शनिवार की सुबह उन्होंने टमाटर बेचने थे। उन्होंने कहा कि सुबह जब आकर देखा तो टमाटर के दो क्रेट कम थे। दुकानदार मुताबिक इस समय कुल्लू का टमाटर 100 रुपए किलो और अन्य टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। सीसीटीवी में हुआ खुलासा सीसीटीवी चैक किए तो एक्टिवा सवार व्यक्ति रात 1.35 बजे टमाटरों के क्रेट चुराता नजर आया। मनोज ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें हो रही है। पुलिस भी सख्ती नहीं करती और मंडी बोर्ड भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। मनोज ने कहा कि अक्सर जब भी कोई सब्जी महंगी होती है तो उसी सब्जी या फ्रूट पर चोर धावा बोलते है। सब्जी मंडी में चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस को रात के समय मंडी में गश्त करनी चाहिए ताकि चोरियां रुक सके। लुधियाना शहर की सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन सब्जियां चोरी हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा सवार व्यक्ति टमाटर की क्रेट चुराकर ले जाता दिख रहा। चोरी की वीडियो सामने आने के बाद सब्जी मंडी के सभी दुकानदार और आढ़ती परेशान है। मंडी बोर्ड पर दुकानदारों के सामान को सुरक्षित रखने जा जिम्मा है, लेकिन मंडी बोर्ड भी आंखें बंद कर बैठा है। शुक्रवार को उतरवाया था ट्रक जानकारी मुताबिक बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी में बीती रात एक एक्टिवा सवार युवक ने टमाटरों के दो क्रेट चुरा लिए। फ्रूट और वैजीटेबल फर्म के मालिक मनोज मोनू ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम उन्होंने टमाटरों का ट्रक अपने उतरवाया था। शनिवार की सुबह उन्होंने टमाटर बेचने थे। उन्होंने कहा कि सुबह जब आकर देखा तो टमाटर के दो क्रेट कम थे। दुकानदार मुताबिक इस समय कुल्लू का टमाटर 100 रुपए किलो और अन्य टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। सीसीटीवी में हुआ खुलासा सीसीटीवी चैक किए तो एक्टिवा सवार व्यक्ति रात 1.35 बजे टमाटरों के क्रेट चुराता नजर आया। मनोज ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें हो रही है। पुलिस भी सख्ती नहीं करती और मंडी बोर्ड भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। मनोज ने कहा कि अक्सर जब भी कोई सब्जी महंगी होती है तो उसी सब्जी या फ्रूट पर चोर धावा बोलते है। सब्जी मंडी में चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस को रात के समय मंडी में गश्त करनी चाहिए ताकि चोरियां रुक सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर