पंजाब के लुधियाना में बीती रात सेंट्रल जेल में हवालातियों में भिड़ंत हो गई। पता चला है कि पहले दोपहर को भी हवालाती किसी बात को लेकर भिड़े थे। देर रात जब बैरक में सोने के लिए गए तो दो बंदियों ने एक हवालाती से पैरों की तरफ सोने के लिए कहा। उसके मना करने पर गुस्से में आए दो बंदियों ने उसके सिर पर गिलास मार दिया। हवालाती के सिर पर लगे टांके वैसे तो जेल की बैरक में गिलास ले जाना पर पाबंदी है अब गिलास वहां तक कैसे पहुंचा यह किसी को भी नहीं पता। सिर पर गिलास लगने से हवालाती घायल हो गया जिसके सिर पर टांकें लगे। कमलजीत 2 महीने से है जेल में बंद जानकारी देते हुए हवालाती कमलजीत सिंह ने कहा कि वह पिछले करीब 2 महीने से जेल में बंद है। बीती रात वह बैरक में जब सोने गया तो उसकी एंटी पार्टी के 2 युवक वहीं मौजूद थे। उन दोनों ने उसे पैरों की तरफ सोने के लिए कहा। उसने उन्हें पैरों की तरफ सोने के लिए मना कर दिया। इसी बात से गुस्साए दोनों युवकों ने उसके सिर पर गिलास मार दिया। खून से लथपथ हालत में उसे जेल के अस्पताल पहले ले जाया गया इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल लाया गया। बता दें पता चला है कि कमलजीत डकैती के केस में जेल में बंद है। कमलजीत को उपचार करवाने आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में है। थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में बीती रात सेंट्रल जेल में हवालातियों में भिड़ंत हो गई। पता चला है कि पहले दोपहर को भी हवालाती किसी बात को लेकर भिड़े थे। देर रात जब बैरक में सोने के लिए गए तो दो बंदियों ने एक हवालाती से पैरों की तरफ सोने के लिए कहा। उसके मना करने पर गुस्से में आए दो बंदियों ने उसके सिर पर गिलास मार दिया। हवालाती के सिर पर लगे टांके वैसे तो जेल की बैरक में गिलास ले जाना पर पाबंदी है अब गिलास वहां तक कैसे पहुंचा यह किसी को भी नहीं पता। सिर पर गिलास लगने से हवालाती घायल हो गया जिसके सिर पर टांकें लगे। कमलजीत 2 महीने से है जेल में बंद जानकारी देते हुए हवालाती कमलजीत सिंह ने कहा कि वह पिछले करीब 2 महीने से जेल में बंद है। बीती रात वह बैरक में जब सोने गया तो उसकी एंटी पार्टी के 2 युवक वहीं मौजूद थे। उन दोनों ने उसे पैरों की तरफ सोने के लिए कहा। उसने उन्हें पैरों की तरफ सोने के लिए मना कर दिया। इसी बात से गुस्साए दोनों युवकों ने उसके सिर पर गिलास मार दिया। खून से लथपथ हालत में उसे जेल के अस्पताल पहले ले जाया गया इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल लाया गया। बता दें पता चला है कि कमलजीत डकैती के केस में जेल में बंद है। कमलजीत को उपचार करवाने आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में है। थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
