लूट के बाद चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या:आगरा में नातिन को कमरे में बंद किया, कैश-जेवर लूटकर दरवाजा बाहर से लॉक किया

लूट के बाद चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या:आगरा में नातिन को कमरे में बंद किया, कैश-जेवर लूटकर दरवाजा बाहर से लॉक किया

आगरा में चांदी कारोबारी के फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने लूट के बाद पत्नी की हत्या कर दी। विरोध करने पर कारोबारी की 12 साल की मूक बधिर नातिन को कमरे में बंद कर दिया। कैश-जेवर लूटकर फ्लैट को बाहर से बंद कर भाग गए। घटना का पता उस वक्त चला, जब कारोबारी रात 10 बजे फैक्ट्री से घर लौटा। उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला। तब कारोबारी ने दूसरी चाबी लगाकर दरवाजा खोला। अंदर गए तो पत्नी का शव किचन में फर्श पर पड़ा। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। हालांकि, बदमाश कितने थे? कितना जेवर-कैश लेकर गए। अब तक यह पता नहीं चल पाया है। मामला बल्केश्वर इलाके के न्यू आदर्श नगर कॉलोनी की है। अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहता है परिवार
चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश न्यू आदर्श नगर के सुनील सदन अपार्टमेंट में पहली मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मंजू गुप्ता (65) अपनी मूक बधिर नातिन बिट्‌टू रहती थी। अपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से में 2 परिवार रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर डांस एकेडमी है। आलमारी खुली थी, किचन में पड़ा था शव
कारोबारी की फैक्ट्री बाग मुजफ्फरखां में है। वहां बड़ा बेटा अमित रहता है। जबकि दूसरा बेटा मनीष कमला नगर में रहता है। फ्लैट की एक चाबी प्रेम प्रकाश के पास रहती थी। दूसरी उनकी पत्नी के पास थी। हर दिन की तरह कारोबारी 10 बजे फैक्ट्री से घर लौटे। दरवाजा नहीं खुलने पर दूसरी चाबी लगाकर अंदर गए। देखा तो घर का सामान बिखरा था। अलमारी भी खुली थी। उसने रखा कैश और ज्वेलरी गायब थी। अंदर किचन में मंजू गुप्ता का शव पड़ा था। वे चीखते हुए बाहर निकले। आसपास के लोग आ गए। मंजू गुप्ता के गले में दुपट्‌टे का फंदा लगा था। शोर सुनकर मूक बधिर नातिन दरवाजा पीटने। कारोबारी ने उसे बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में DCP सिटी सूरज राय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। हमेशा फ्लैट बंद रखती थीं मंजू गुप्ता
प्रेम प्रकाश के पड़ोसी ओम प्रकाश दीक्षित की पत्नी सुषमा ने बताया कि मंजू गुप्ता को सुबह 8 बजे देखा था। तब से वह नहीं दिखीं। मंजू गुप्ता ज्यादातर समय फ्लैट में रहतीं थीं। किसी अनजान के लिए दरवाजा नहीं खोलती थी। इस बात से पुलिस को आशंका है कि घटना किसी परिचित ने की है। नौकरानी के लिए भी नहीं खोला दरवाजा
मंजू गुप्ता के मोबाइल पर शाम 5 बजे बजे नौकरानी की मिस्ड कॉल पड़ी हुई थी। नौकरानी हर रोज 4.30 बजे आती थी। नौकरानी ने फ्लैट की घंटी बजाई, लेकिन फ्लैट नहीं खुला, कॉल करने पर मोबाइल भी नहीं उठा तो वह लौट गई। पुलिस नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है। ये खबर भी पढ़ें… आगरा में नौकर ने केमिकल कारोबारी को मार डाला आगरा में लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई। 4 बदमाश 2 बाइक से आए। लूट के दौरान उन्होंने दिलीप गुप्ता के सिर पर भारी चीज से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी के साथ भी मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर आगरा में चांदी कारोबारी के फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने लूट के बाद पत्नी की हत्या कर दी। विरोध करने पर कारोबारी की 12 साल की मूक बधिर नातिन को कमरे में बंद कर दिया। कैश-जेवर लूटकर फ्लैट को बाहर से बंद कर भाग गए। घटना का पता उस वक्त चला, जब कारोबारी रात 10 बजे फैक्ट्री से घर लौटा। उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला। तब कारोबारी ने दूसरी चाबी लगाकर दरवाजा खोला। अंदर गए तो पत्नी का शव किचन में फर्श पर पड़ा। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। हालांकि, बदमाश कितने थे? कितना जेवर-कैश लेकर गए। अब तक यह पता नहीं चल पाया है। मामला बल्केश्वर इलाके के न्यू आदर्श नगर कॉलोनी की है। अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहता है परिवार
चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश न्यू आदर्श नगर के सुनील सदन अपार्टमेंट में पहली मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मंजू गुप्ता (65) अपनी मूक बधिर नातिन बिट्‌टू रहती थी। अपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से में 2 परिवार रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर डांस एकेडमी है। आलमारी खुली थी, किचन में पड़ा था शव
कारोबारी की फैक्ट्री बाग मुजफ्फरखां में है। वहां बड़ा बेटा अमित रहता है। जबकि दूसरा बेटा मनीष कमला नगर में रहता है। फ्लैट की एक चाबी प्रेम प्रकाश के पास रहती थी। दूसरी उनकी पत्नी के पास थी। हर दिन की तरह कारोबारी 10 बजे फैक्ट्री से घर लौटे। दरवाजा नहीं खुलने पर दूसरी चाबी लगाकर अंदर गए। देखा तो घर का सामान बिखरा था। अलमारी भी खुली थी। उसने रखा कैश और ज्वेलरी गायब थी। अंदर किचन में मंजू गुप्ता का शव पड़ा था। वे चीखते हुए बाहर निकले। आसपास के लोग आ गए। मंजू गुप्ता के गले में दुपट्‌टे का फंदा लगा था। शोर सुनकर मूक बधिर नातिन दरवाजा पीटने। कारोबारी ने उसे बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में DCP सिटी सूरज राय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। हमेशा फ्लैट बंद रखती थीं मंजू गुप्ता
प्रेम प्रकाश के पड़ोसी ओम प्रकाश दीक्षित की पत्नी सुषमा ने बताया कि मंजू गुप्ता को सुबह 8 बजे देखा था। तब से वह नहीं दिखीं। मंजू गुप्ता ज्यादातर समय फ्लैट में रहतीं थीं। किसी अनजान के लिए दरवाजा नहीं खोलती थी। इस बात से पुलिस को आशंका है कि घटना किसी परिचित ने की है। नौकरानी के लिए भी नहीं खोला दरवाजा
मंजू गुप्ता के मोबाइल पर शाम 5 बजे बजे नौकरानी की मिस्ड कॉल पड़ी हुई थी। नौकरानी हर रोज 4.30 बजे आती थी। नौकरानी ने फ्लैट की घंटी बजाई, लेकिन फ्लैट नहीं खुला, कॉल करने पर मोबाइल भी नहीं उठा तो वह लौट गई। पुलिस नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है। ये खबर भी पढ़ें… आगरा में नौकर ने केमिकल कारोबारी को मार डाला आगरा में लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई। 4 बदमाश 2 बाइक से आए। लूट के दौरान उन्होंने दिलीप गुप्ता के सिर पर भारी चीज से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी के साथ भी मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर