लेडी डॉक्टर के मर्डर केस की जांच शुरू:जयपुर से जीरो FIR हिसार पहुंची, HAU पहुंच सकती है फारेंसिक टीम, आरोपी छिपता फिर रहा

लेडी डॉक्टर के मर्डर केस की जांच शुरू:जयपुर से जीरो FIR हिसार पहुंची, HAU पहुंच सकती है फारेंसिक टीम, आरोपी छिपता फिर रहा

राजस्थान की लेडी डॉक्टर की मौत के मामले की जांच आज (मंगलवार) से शुरू हो सकती है। हिसार सिविल लाइन थाने में जीरो एफआईआर पहुंच गई है। इसके बाद पुलिस अपनी जांच तेज कर सकती है। पुलिस एफएसएल टीम को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भेजेगी, जहां क्लर्क उदेश यादव का फ्लैट था। पुलिस फ्लैट पर जाकर तमाम सुबूतों को एकत्रित कर सकती है। इसके अलावा फ्लैट को पूरी तरह से सील पुलिस करेगी। अभी फ्लैट पर उदेश यादव ने ताला लगाया हुआ है। पुलिस ताला तोड़कर फ्लैट में घूसेगी और पूरे खूनी मंजर को जानने का प्रयास करेगी। वहीं पुलिस जांच में सहयोग के लिए लेडी डॉक्टर भावना के परिजन भी हिसार पहुंच गए हैं। कल उन्होंने एसपी हिसार को शिकायत देकर मामले में गंभीरता से जांच की मांग की थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता पूरे मामले की जांच कर रही हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही पूरा मामला सुलझा दिया जाएगा। डॉ. भावना की मां गायत्री देवी ने बताया – मेरी बेटी बहुत होनहार थी और बहुत चंचल स्वभाव की थी वह जब भी घर रहती थी घर खुशियों से भर देती थी। मैं चाहती हूं मेरी बेटी जिस तरह से तड़पी है आरोपी को भी उसी तरह से सजा मिले। वह भी तड़पे जैसे मेरी बेटी तड़पी है। वो मेरी नहीं हम सबकी बेटी थी। डॉ. भावना के शरीर पर तेजधार हथियार से क्रॉस का निशान बनाया था
वहीं, जयपुर एसएमएस थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि डॉ. भावना यादव पर केमिकल डालकर जलाया गया था। इसके अलावा भावना के शरीर पर तेजधार हथियार से पेट पर क्रॉस बनाया गया था और उसकी जांघों पर भी चोट के निशान थे। इसके अलावा मृतका के साथ कोई गलत काम तो नहीं हुआ इसके लिए लैब में सैंपल भेजे गए हैं। केमिकल के भी सैंपल भेजे गए है। परिजनों ने बताया था कि उदेश यादव की नेपाल में भी रिश्तेदारी है वह क्राइम करके वहां भी छिप सकता है। इसके अलावा उदेश के मामा दिल्ली पुलिस में भी है जो लगातार उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भावना के दिल्ली से हिसार आने की पहली सुलझाएगी
21 अप्रैल को डॉ. भावना टेस्ट देने के लिए दिल्ली गई थी। उसके बाद वह दो दिन तक अपनी छोटी बहन चंचल के पास रूकी। 23 अप्रैल की सुबह वह 11 बजे छोटी बहन के कमरे से निकली थी। उसके बाद उसने शाम को मां के साथ वीडियो काल की थी। उस समय तक भावना ठीक थी। वह दिल्ली से हिसार कैसे पहुंची और वारदात कब की है इस बारे में कुछ नहीं पता। पुलिस का कहना है कि आरोपी उदेश यादव और उसके दोस्त के हाथ आने के बाद पूरा घटनाक्रम का पता चल जाएगा। भावना यादव मर्डर केस, 4 पॉइंट में पूरी कहानी 1. दिल्ली टेस्ट देने गई थी भावना सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और भावना की मां गायत्री यादव ने बताया कि, भावना ने 2023 में फिलीपींस से MBBS किया था। वह पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 2. उदेश ने मां को कॉल कर जलने की बात कही गायत्री यादव ने बताया- 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है। कुछ देर बाद अस्पताल से भी वीडियो कॉल आया और बेटी की हालत दिखाई। सूचना मिलते ही हिसार रवाना हुईं। अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भावना को किस स्थान से और किस हालत में लाया गया। हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। डॉ. भावना यादव 21 अप्रैल को दिल्ली में एग्जाम देने गई थी। उसने मां को 24 अप्रैल को घर आने की बात कही थी। 3. पेट पर धारदार हथियार से हमला, फिर आग लगाई गायत्री यादव ने बताया – हॉस्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान देखा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसे जलाकर हत्या की गई है। 4. हत्या का शक, जीरो FIR दर्ज गायत्री यादव ने बताया – भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। भावना का लेपटॉप, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। 21 और 22 अप्रैल को भावना छोटी बहन के पास ही रुकी थी और टेस्ट दिया था। 23 अप्रैल को मां को कॉल कर कहा था- मैं 24 अप्रैल की सुबह घर आऊंगी। हालांकि वह घर नहीं पहुंची। हर बार दिल्ली जाते समय मां-बेटी की बातचीत होती थी। राजस्थान की लेडी डॉक्टर की मौत के मामले की जांच आज (मंगलवार) से शुरू हो सकती है। हिसार सिविल लाइन थाने में जीरो एफआईआर पहुंच गई है। इसके बाद पुलिस अपनी जांच तेज कर सकती है। पुलिस एफएसएल टीम को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भेजेगी, जहां क्लर्क उदेश यादव का फ्लैट था। पुलिस फ्लैट पर जाकर तमाम सुबूतों को एकत्रित कर सकती है। इसके अलावा फ्लैट को पूरी तरह से सील पुलिस करेगी। अभी फ्लैट पर उदेश यादव ने ताला लगाया हुआ है। पुलिस ताला तोड़कर फ्लैट में घूसेगी और पूरे खूनी मंजर को जानने का प्रयास करेगी। वहीं पुलिस जांच में सहयोग के लिए लेडी डॉक्टर भावना के परिजन भी हिसार पहुंच गए हैं। कल उन्होंने एसपी हिसार को शिकायत देकर मामले में गंभीरता से जांच की मांग की थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता पूरे मामले की जांच कर रही हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही पूरा मामला सुलझा दिया जाएगा। डॉ. भावना की मां गायत्री देवी ने बताया – मेरी बेटी बहुत होनहार थी और बहुत चंचल स्वभाव की थी वह जब भी घर रहती थी घर खुशियों से भर देती थी। मैं चाहती हूं मेरी बेटी जिस तरह से तड़पी है आरोपी को भी उसी तरह से सजा मिले। वह भी तड़पे जैसे मेरी बेटी तड़पी है। वो मेरी नहीं हम सबकी बेटी थी। डॉ. भावना के शरीर पर तेजधार हथियार से क्रॉस का निशान बनाया था
वहीं, जयपुर एसएमएस थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि डॉ. भावना यादव पर केमिकल डालकर जलाया गया था। इसके अलावा भावना के शरीर पर तेजधार हथियार से पेट पर क्रॉस बनाया गया था और उसकी जांघों पर भी चोट के निशान थे। इसके अलावा मृतका के साथ कोई गलत काम तो नहीं हुआ इसके लिए लैब में सैंपल भेजे गए हैं। केमिकल के भी सैंपल भेजे गए है। परिजनों ने बताया था कि उदेश यादव की नेपाल में भी रिश्तेदारी है वह क्राइम करके वहां भी छिप सकता है। इसके अलावा उदेश के मामा दिल्ली पुलिस में भी है जो लगातार उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भावना के दिल्ली से हिसार आने की पहली सुलझाएगी
21 अप्रैल को डॉ. भावना टेस्ट देने के लिए दिल्ली गई थी। उसके बाद वह दो दिन तक अपनी छोटी बहन चंचल के पास रूकी। 23 अप्रैल की सुबह वह 11 बजे छोटी बहन के कमरे से निकली थी। उसके बाद उसने शाम को मां के साथ वीडियो काल की थी। उस समय तक भावना ठीक थी। वह दिल्ली से हिसार कैसे पहुंची और वारदात कब की है इस बारे में कुछ नहीं पता। पुलिस का कहना है कि आरोपी उदेश यादव और उसके दोस्त के हाथ आने के बाद पूरा घटनाक्रम का पता चल जाएगा। भावना यादव मर्डर केस, 4 पॉइंट में पूरी कहानी 1. दिल्ली टेस्ट देने गई थी भावना सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और भावना की मां गायत्री यादव ने बताया कि, भावना ने 2023 में फिलीपींस से MBBS किया था। वह पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 2. उदेश ने मां को कॉल कर जलने की बात कही गायत्री यादव ने बताया- 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है। कुछ देर बाद अस्पताल से भी वीडियो कॉल आया और बेटी की हालत दिखाई। सूचना मिलते ही हिसार रवाना हुईं। अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भावना को किस स्थान से और किस हालत में लाया गया। हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। डॉ. भावना यादव 21 अप्रैल को दिल्ली में एग्जाम देने गई थी। उसने मां को 24 अप्रैल को घर आने की बात कही थी। 3. पेट पर धारदार हथियार से हमला, फिर आग लगाई गायत्री यादव ने बताया – हॉस्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान देखा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसे जलाकर हत्या की गई है। 4. हत्या का शक, जीरो FIR दर्ज गायत्री यादव ने बताया – भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। भावना का लेपटॉप, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। 21 और 22 अप्रैल को भावना छोटी बहन के पास ही रुकी थी और टेस्ट दिया था। 23 अप्रैल को मां को कॉल कर कहा था- मैं 24 अप्रैल की सुबह घर आऊंगी। हालांकि वह घर नहीं पहुंची। हर बार दिल्ली जाते समय मां-बेटी की बातचीत होती थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर