जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज सहित अन्य समाज के पदाधिकारियों सहित वन्य जीव प्रेमियों द्वारा अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं हिंदू सेना द्वारा हाल ही में लॉरेंस को सेना का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंधी लॉरेंस बिश्नोई के गांव दूतारांवली में बीते कल एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। इस संबंध में आज अबोहर के बिश्नोई मंदिर में लॉरेंस बिश्नोई की इस नियुक्ति संबंधी पत्र जारी किया गया। इस मौके पर इंद्रपाल बिश्नोई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा सहित रमेश बिश्नोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विजय पाल गोदारा अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा पंजाब, हनुमान बिश्नोई पंजाब सभा के कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्वसम्मति से लिया निर्णय रमेश बिश्नोई ने कहा कि जिस तरह से लॉरेंस नौजवानों को नशे से दूर रहने और वन्य जीवों की रक्षा के लिए संदेश दे रहा है तो ऐसे में नौजवानों और बिश्नोई समाज के अलावा 36 बिरादरी के पदाधिकारियों सहित वन्य जीव प्रेमियों द्वारा लॉरेंस को युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसके बाद आज लॉरेंस बिश्नोई को मनोनीत किए जाने संबंधी पत्र जारी किया गया है । जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज सहित अन्य समाज के पदाधिकारियों सहित वन्य जीव प्रेमियों द्वारा अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं हिंदू सेना द्वारा हाल ही में लॉरेंस को सेना का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंधी लॉरेंस बिश्नोई के गांव दूतारांवली में बीते कल एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। इस संबंध में आज अबोहर के बिश्नोई मंदिर में लॉरेंस बिश्नोई की इस नियुक्ति संबंधी पत्र जारी किया गया। इस मौके पर इंद्रपाल बिश्नोई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा सहित रमेश बिश्नोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विजय पाल गोदारा अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा पंजाब, हनुमान बिश्नोई पंजाब सभा के कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्वसम्मति से लिया निर्णय रमेश बिश्नोई ने कहा कि जिस तरह से लॉरेंस नौजवानों को नशे से दूर रहने और वन्य जीवों की रक्षा के लिए संदेश दे रहा है तो ऐसे में नौजवानों और बिश्नोई समाज के अलावा 36 बिरादरी के पदाधिकारियों सहित वन्य जीव प्रेमियों द्वारा लॉरेंस को युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसके बाद आज लॉरेंस बिश्नोई को मनोनीत किए जाने संबंधी पत्र जारी किया गया है । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में आज हो सकती है पंचायत चुनावों की घोषणा:राज्य चुनाव कमिशन ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस; बीते साल दिसंबर से भंग है पंचायतें
पंजाब में आज हो सकती है पंचायत चुनावों की घोषणा:राज्य चुनाव कमिशन ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस; बीते साल दिसंबर से भंग है पंचायतें पंजाब में पंचायती चुनावों को लेकर आज (बुधवार) घोषणा की जा सकती हैं। पंजाब राज्य चुनाव कमिशनर राज कमल चौधरी की तरफ से दोपहर 3 बजे पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायती चुनाव करवाने के लिए घोषणा की जा चुकी है। पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के चुनाव न कराए जाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। कुछ दिन ही पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब देते हुए इन्हें जल्द करवाने की बात कही थी। बता दें कि पंजाब में तकरीबन 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी थी। दो सप्ताह पहले शेष 153 में से 76 पंचायत समितियों को भी सरकार ने भंग कर दिया था। तकरीबन 9 महीनों से पेंडिंग हैं चुनाव राज्य में कुल 13241 पंचायतें हैं। जबकि 153 ब्लॉक समितियां और 23 जिला परिषद हैं। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को पूरा हो गया। राज्य में सबसे ज्यादा 1405 पंचायतें होशियारपुर जिले में हैं, जबकि पटियाला में 1022 पंचायतें हैं। बीते साल दिसंबर से भंग पंचायतों के चुनाव अभी तक पेंडिंग चल रहे थे। समय से पहले पंचायतें भंग करने को लेकर भी हुआ था विवाद पंजाब सरकार ने गत साल पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इन्हें 11 अगस्त 2023 को भंग कर दिया था। जिस वजह से विवाद खड़ा हो गया था। अधिकतर सरपंच इसके विरोध में आ गए थे। उनकी दलील थी कि 6 महीने रहते हुए सरकार उन्हें हटाकर उनके अधिकारों का हनन कर रही है। वह सरकार की तरफ से नियुक्त नहीं किए गए हैं। जबकि लोगों द्वारा चुन कर भेजे गए हैं। इसके बाद यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया था। जिसके बाद पंचायतों को दोबारा बहाल किया गया था।
पंजाब ट्रैक्टर रेस हादसा-ऑर्गनाइजर ने पुलिस से मांगी थी अनुमति:नहीं मिली तो बीना परमिशन करवाई रेस; वॉट्सऐप-ग्रुप में पोस्टर डाल इकट्ठा किए लोग
पंजाब ट्रैक्टर रेस हादसा-ऑर्गनाइजर ने पुलिस से मांगी थी अनुमति:नहीं मिली तो बीना परमिशन करवाई रेस; वॉट्सऐप-ग्रुप में पोस्टर डाल इकट्ठा किए लोग पंजाब के जालंधर से सटे फगवाड़ा में ट्रैक्टर पर स्टंट करते समय हुए हादसे के सिलसिले में अब तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने वॉट्सऐप मैसेज के जरिए लोगों को घटनास्थल पर इकट्ठा किया था। फगवाड़ा पुलिस की टीमें मुख्य आरोपी बूटा सिंह निवासी रेहाना जट्टां की तलाश में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बूटा सिंह के साथ उसके कुछ अन्य प्रमुख साथी भी मौजूद थे। ट्रैक्टर रेस के विजेता को करीब 41 हजार रुपए का इनाम मिलना था। वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले विजेता को 31 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता को 11 हजार रुपए का नकद इनाम मिलना था। मुख्य आरोपी बूटा सिंह उर्फ बूटा बर्मी ने इस संबंध में एक पोस्टर भी जारी किया था। उक्त ट्रैक्टर शो के दौरान लंगर व अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया था। ट्रैक्टर शो दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ था और उक्त हादसा दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुआ। DSP बोले- अनुमति के लिए आए थे, मगर ग्रांट नहीं की गई थी वहीं, दैनिक भास्कर से बातचीत में फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर मुकाबले के लिए पुलिस के साथ अनुमति लेने के लिए बूटा, दीपा, नवी और हरजीत सिंह आए थे। जोकि उक्त शो के मुख्य करता धरता थे। उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले ये शो करवाना था, मगर पुलिस ने जब मना कर दिया तो उक्त शो को डीले कर दिया गया। जिसके बाद रविवार को उक्त शो का टाइम रखा गया था। दुर्भाग्य पूर्ण रविवार को ये हादसा हो गया। साथ ही रेस के लिए एंट्री फिस सिर्फ हजार रुपए रखी गई थी। उक्त ट्रैक्टर रेस का लाइव टैलीकास्ट भी हो रहा था। ट्रैक्टर के बेकाबू होने से 5 लोग घायल पंजाब में जालंधर से सटे फगवाड़ा के डोमेली गांव में स्टंट करते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति भी घायल हो गया। ट्रैक्टर से रेस लगा रहे एक व्यक्ति का ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया। उसने रेस देखने के लिए किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। पूरी घटना के कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो भी सामने आए। डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने बताया था कि पुलिस को देखते ही पूरी भीड़ मौके से भाग गई। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया था। डीएसपी जसप्रीत सिंह ने कहा था कि रेस के लिए किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यह रेस पूरी तरह से अवैध थी। सिलसिलेवार ढंग से देखिए पूरी घटना…. 11 लोगों पर दर्ज हुआ थी FIR मिली जानकारी के अनुसार केस में कपूरथला के थाना रावलपिंडी में करीब 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें मुख्य आरोपी बूटा सिहं को बनाया गया था। केस में पुलिस ने आईपीसी की धारा 308, 279, 337, 338 ,188 और 336 जोड़ी थी।
अमृतसर में नशे में धुत लड़की का VIDEO:आधी रात सड़कों पर झूमती नजर आई, पैरों पर खड़े होने में भी असमर्थ
अमृतसर में नशे में धुत लड़की का VIDEO:आधी रात सड़कों पर झूमती नजर आई, पैरों पर खड़े होने में भी असमर्थ पंजाब में युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं। सरकार नशे पर लगाम लगाने की कितनी भी बात क्यों न करे, लेकिन हर रोज ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं जो सच्चाई बयां करते हैं। नशे में झूमते हुए युवा तो कई बार नजर आते हैं, लेकिन इस बार जीटी रोड पर मकबूलपुरा के पास से नशे में झूमती एक लड़की का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ब्लंटदीप नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है- इसकी उम्र करीब बीस साल होगी। यह देर रात नशे में रहती है। शायद कई लोग नशे और पैसों के लिए इसका यौन शोषण करते होंगे। यह स्थिति दयनीय है। वहीं, वीडियो बनाने वाले बोल रहे हैं कि वे रात दरबार साहिब आए थे और रास्ते में चौक में युवती दिखी। नशे में ये पूरी तरह से सेट है। इतनी देर में युवती अपने पैरों पर खड़ी होती है और उनकी कार की तरफ देखती है। जिसके बाद वीडियो बनाने वाले पीछे पड़ जाने के डर से वहां से भाग जाते हैं। 2 साल पहले यहीं से हुआ था लड़की का वीडियो वायरल जिस जगह पर ये वीडियो बनाया गया है, वहां से नशे का गढ़ माने जाने वाला मकबूलपुरा तकरीबन 100 मीटर दूरी पर है। इसी जगह पर पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आने के बाद एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पूरे पंजाब में सर्च ऑपरेशन चलाए गए थे और दावे किए गए थे कि पंजाब से नशा खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन दो साल बाद स्थिति अभी भी वैसी ही है। दो महीने जंडियाला गुरु का एक वीडियो हुआ था वायरल वहीं, दो महीने पहले जंडियाला गुरु का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो मीडिया में चर्चा में आई तो पुलिस ने एक्शन लिया। नशे में धुत दिख रही लड़की के बारे में अमृतसर रूरल पुलिस ने बयान दिया था कि इस लड़की की मानसिक और शारीरिक रूप से हालत बहुत अच्छी नहीं है। वायरल वीडियो पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, यह सामुदायिक कल्याण के प्रति समर्पण का भी उदाहरण है।