लोकसभा में गरजे लुधियाना के सांसद वड़िंग:दैनिक भास्कर की खबर दिखा बोले-संसद में 4 दिन की हो बहस,कौन है जिम्मेवार

लोकसभा में गरजे लुधियाना के सांसद वड़िंग:दैनिक भास्कर की खबर दिखा बोले-संसद में 4 दिन की हो बहस,कौन है जिम्मेवार

पंजाब के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा लोकसभा के सैशन में नशा तस्करों पर खूब बरसे। वड़िंग ने दैनिक भास्कर डिजीटल में दो दिन पहले प्रकाशित खबर-लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाते दो युवक, VIDEO:बोले- अब सहन नहीं होता, ड्रग तस्करों के नाम लिए; कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, के हवाला देते हुए खबर पढ़ी। उन्होंने केन्द्र सरकार को इस मामले में दखल देने के लिए कहा। दो या चार दिन का हो स्पेशल ड्रग पर सैशन वड़िंग ने कहा कि लोकसभा के दो या चार दिन का विशेष सैशन सिर्फ नशा पर होना चाहिए ताकि पंजाब में बढ़ रहे नशे कैसे रोकना है इस पर मंथन हो। वड़िंग ने कहा कि वैसे तो नशा पूरे देश की बड़ी समस्या है लेकिन पंजाब विशेष राज्य है जहां यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ी है। नशे के कारण खाली हो रहे पंजाब के गांव वड़िंग ने कहा कि पंजाब में नशे के कारण गांवों के गांव खाली हो गए है। कुछ युवा तो देश छोड़ कर चले गए। बाकी युवा ड्रग्स में लग गए। वड़िंग ने कहा कि इसका कारण यह है कि पंजाब में 425 किलोमीटर बार्डर एरिया है। देश की सरकार को जिम्मेवार इसलिए ठहराया जा रहा है कि 4 गुणा नशा बढ़ गया है। इस मामले में प्रदेश सरकार कहती है कि ये 425 किलोमीटर का एरिया BSF का है। 13-10-2021 तक BSF 15 किलोमीटर अंदर तक जा सकती थी लेकिन अब वो एरिया 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है। इसके बावजूद भी ड्रग की समस्या का हल नहीं निकला। इस कारण संसद में 2 से 4 दिन ड्रग पर बहस होना जरूरी है। नशा बढ़ने का कौन जिम्मेवार है यह बताया जाए। पंजाब के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा लोकसभा के सैशन में नशा तस्करों पर खूब बरसे। वड़िंग ने दैनिक भास्कर डिजीटल में दो दिन पहले प्रकाशित खबर-लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाते दो युवक, VIDEO:बोले- अब सहन नहीं होता, ड्रग तस्करों के नाम लिए; कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, के हवाला देते हुए खबर पढ़ी। उन्होंने केन्द्र सरकार को इस मामले में दखल देने के लिए कहा। दो या चार दिन का हो स्पेशल ड्रग पर सैशन वड़िंग ने कहा कि लोकसभा के दो या चार दिन का विशेष सैशन सिर्फ नशा पर होना चाहिए ताकि पंजाब में बढ़ रहे नशे कैसे रोकना है इस पर मंथन हो। वड़िंग ने कहा कि वैसे तो नशा पूरे देश की बड़ी समस्या है लेकिन पंजाब विशेष राज्य है जहां यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ी है। नशे के कारण खाली हो रहे पंजाब के गांव वड़िंग ने कहा कि पंजाब में नशे के कारण गांवों के गांव खाली हो गए है। कुछ युवा तो देश छोड़ कर चले गए। बाकी युवा ड्रग्स में लग गए। वड़िंग ने कहा कि इसका कारण यह है कि पंजाब में 425 किलोमीटर बार्डर एरिया है। देश की सरकार को जिम्मेवार इसलिए ठहराया जा रहा है कि 4 गुणा नशा बढ़ गया है। इस मामले में प्रदेश सरकार कहती है कि ये 425 किलोमीटर का एरिया BSF का है। 13-10-2021 तक BSF 15 किलोमीटर अंदर तक जा सकती थी लेकिन अब वो एरिया 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है। इसके बावजूद भी ड्रग की समस्या का हल नहीं निकला। इस कारण संसद में 2 से 4 दिन ड्रग पर बहस होना जरूरी है। नशा बढ़ने का कौन जिम्मेवार है यह बताया जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर