लोक प्रशासन विषय परिषद का गठन

सिरसा| राजकीय महिला कॉलेज में लोक प्रशासन विषय परिषद का गठन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्राचार्य डॉ. राजकुमार जांगड़ा व विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार विभाग के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान बीए प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । छात्राओं द्वारा लोक प्रशासन विषय के उद्भव एवं विकास पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया व जिसके परिणाम के आधार पर लोक प्रशासन विषय परिषद के सदस्यों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर किरण व प्रोफेसर मनीषा ने निभाई। लोक प्रशासन विषय परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए बीए. अंतिम वर्ष की नीलम रानी व मुस्कान को चुना गया, सचिव पद के लिए बीए. अंतिम वर्ष की किरण को चुना गया, उपसचिव पद के लिए द्वितीय वर्ष की विनोद मेहरा को चुना गया,वित्त प्रबंधन के लिए बीए. द्वितीय वर्ष की अनु को चुना गया तथा सदस्य पद के लिए बीए. प्रथम वर्ष की ललिता और अनु व अंतिम वर्ष की संतोष को चुना गया। सिरसा| राजकीय महिला कॉलेज में लोक प्रशासन विषय परिषद का गठन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्राचार्य डॉ. राजकुमार जांगड़ा व विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार विभाग के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान बीए प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । छात्राओं द्वारा लोक प्रशासन विषय के उद्भव एवं विकास पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया व जिसके परिणाम के आधार पर लोक प्रशासन विषय परिषद के सदस्यों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर किरण व प्रोफेसर मनीषा ने निभाई। लोक प्रशासन विषय परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए बीए. अंतिम वर्ष की नीलम रानी व मुस्कान को चुना गया, सचिव पद के लिए बीए. अंतिम वर्ष की किरण को चुना गया, उपसचिव पद के लिए द्वितीय वर्ष की विनोद मेहरा को चुना गया,वित्त प्रबंधन के लिए बीए. द्वितीय वर्ष की अनु को चुना गया तथा सदस्य पद के लिए बीए. प्रथम वर्ष की ललिता और अनु व अंतिम वर्ष की संतोष को चुना गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर