सिरसा| राजकीय महिला कॉलेज में लोक प्रशासन विषय परिषद का गठन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्राचार्य डॉ. राजकुमार जांगड़ा व विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार विभाग के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान बीए प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । छात्राओं द्वारा लोक प्रशासन विषय के उद्भव एवं विकास पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया व जिसके परिणाम के आधार पर लोक प्रशासन विषय परिषद के सदस्यों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर किरण व प्रोफेसर मनीषा ने निभाई। लोक प्रशासन विषय परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए बीए. अंतिम वर्ष की नीलम रानी व मुस्कान को चुना गया, सचिव पद के लिए बीए. अंतिम वर्ष की किरण को चुना गया, उपसचिव पद के लिए द्वितीय वर्ष की विनोद मेहरा को चुना गया,वित्त प्रबंधन के लिए बीए. द्वितीय वर्ष की अनु को चुना गया तथा सदस्य पद के लिए बीए. प्रथम वर्ष की ललिता और अनु व अंतिम वर्ष की संतोष को चुना गया। सिरसा| राजकीय महिला कॉलेज में लोक प्रशासन विषय परिषद का गठन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन प्राचार्य डॉ. राजकुमार जांगड़ा व विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार विभाग के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान बीए प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । छात्राओं द्वारा लोक प्रशासन विषय के उद्भव एवं विकास पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया व जिसके परिणाम के आधार पर लोक प्रशासन विषय परिषद के सदस्यों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर किरण व प्रोफेसर मनीषा ने निभाई। लोक प्रशासन विषय परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए बीए. अंतिम वर्ष की नीलम रानी व मुस्कान को चुना गया, सचिव पद के लिए बीए. अंतिम वर्ष की किरण को चुना गया, उपसचिव पद के लिए द्वितीय वर्ष की विनोद मेहरा को चुना गया,वित्त प्रबंधन के लिए बीए. द्वितीय वर्ष की अनु को चुना गया तथा सदस्य पद के लिए बीए. प्रथम वर्ष की ललिता और अनु व अंतिम वर्ष की संतोष को चुना गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी:एटीएम बूथ पर दो ठगों ने बातों के जाल में फंसाया; डेबिट कार्ड बदलकर लगाया चूना
पानीपत में व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी:एटीएम बूथ पर दो ठगों ने बातों के जाल में फंसाया; डेबिट कार्ड बदलकर लगाया चूना हरियाणा के पानीपत शहर के मॉडल टाउन स्थित एक एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो गई। यहां मदद के बहाने दो युवकों ने उसका डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 19 हजार रुपए निकाल लिए। किसी दूसरी जगह से भी 55 हजार रुपए मंगवा कर उसके खाते से निकाले गए हैं। व्यक्ति घर का राशन लाने के लिए बूथ से रुपए निकलवाने गया था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
कार्ड को डिसकनेक्ट करने के बहाने लिया कार्ड
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में जगदीश ने बताया कि वह अर्जुन नगर, काबड़ी रोड का रहने वाला है। उसका मॉडल टाउन स्थित पीएनबी की ब्रांच में बैंक अकाउंट है। 8 जून को उसने अपने खाते से रुपए निकालने थे। क्योंकि घर का राशन लाना था। जब वह मशीन से रुपए निकाल रहा था, तो पीछे दो युवक आ खड़े हुए। उसने रुपए निकलवाए और वहां से चलने लगा। इसी दौरान दोनों युवकों ने उसे कहा कि आप अपने डेबिट कार्ड को डिसकनेक्ट कर दें। इसके बाद ही वे रुपए निकाल पाएंगे। जिस पर जगदीश ने उन्हें कहा कि उसे इस ऑप्शन का नहीं पता, न ही उसने पहले कभी ये किया है। इसके बाद उन्होंने उसका डेबिट कार्ड ले लिया। कुछ देर बाद उन्होंने डेबिड कार्ड वापस दे दिया।
3 दिन बाद कार्ड बदले जाने का पता लगा
वह वहां से कार्ड लेकर चला गया था। 12 जून को वह फिर से अपने खाते से रुपए निकालने गया। तब उसने पता लगा कि उसके खाते में रुपए नहीं है। डेबिट कार्ड चेक किया, तो उस पर गिरिश भट्ट नाम लिखा हुआ था। इसके बाद उसने अपने खाते की ट्रांजेक्शन चेक की तो उसमें देखा कि उसके खाते से 8 जून को 19 रुपए निकाले हुए थे। इसके अलावा 9 जून को 55 हजार रुपए पहले डलवाए गए और फिर तुरंत ही निकलवाए गए थे।
रोहतक में डिलीवरी बॉय से छीनी नकदी और फोन:लूटपाट को अंजाम देकर आरोपी फरार, ऑर्डर देने गया था पीड़ित
रोहतक में डिलीवरी बॉय से छीनी नकदी और फोन:लूटपाट को अंजाम देकर आरोपी फरार, ऑर्डर देने गया था पीड़ित हरियाणा के रोहतक के कलानौर स्थित गांव बलम- ककराना मार्ग पर एक डिलीवरी बॉय से नगदी व मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे लुटेरे पुलिस को दी शिकायत में गांव काहनौर निवासी विकास ने बताया कि वह एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 22 अक्टूबर को लगभग 12:30 बजे के करीब वह बलम गांव में ऑर्डर देने गया था। जिसके बाद उसने गांव का ककराना में ऑर्डर देने के लिए जाना था कि इसी बीच गांव बलम ककराना मार्ग के बीच में दो बाइक सवार उसके सामने आए। दोनों के बीच झड़प और मारपीट आगे बाइक रोककर एक बाइक सवार ने उसके पास आकर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प और मारपीट हुई। इसी दौरान उसे पीछे से एक लड़के ने पकड़ लिया तथा दूसरे लड़के ने उसकी जेब से उसका पर्स जिसमें लगभग 10 हजार रुपए व उसके जरूरी कागजात थे तथा फोन आदि सामान छीन कर दोनों लड़के अपनी मोटरसाइकिल पर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकता है। आरोपियों की मोटरसाइकिल काले रंग की थी। फिलहाल पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की गई है।
झज्जर में रंजिश में युवक की छाती में मारी गोली:समारोह में डीजे पर हुई कहासुनी, रोहतक पीजीआई में होगा पोस्टमॉर्टम
झज्जर में रंजिश में युवक की छाती में मारी गोली:समारोह में डीजे पर हुई कहासुनी, रोहतक पीजीआई में होगा पोस्टमॉर्टम हरियाणा के झज्जर जिले में शादी समारोह की पार्टी में बज रहे डीजे पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ गोली चला दी। वहीं युवक की छाती में गोली लगने के बाद परिजन पीजीआई रोहतक लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी व सीआईए टीम घटनास्थल पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान गांव मांगवास निवासी सचिन (28) पुत्र जयबीर के रूप में हुई। डीजे पर कहासुनी, डेयरी में जाकर चलाई गोली जानकारी के अनुसार शिकायत में गांव मांगवास निवासी दलबीर ने बताया कि गांव में शिल्लू पुत्र करतार के लड़के की शादी के प्रोग्राम में डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन व मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में पहुंचे थे। तभी गांव मांगवास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह हाल बेरी के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई। कहासुनी होने के बाद सचिन व सौरभ वहां से चले गए और अपने चाचा दलबीर की डेयरी पर जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद संजय अपने 5-6 साथियों के साथ दलबीर की डेयरी के पास पहुंचा, वहां जाकर उनको गली-गलौज करने लगा। तभी संजय ने दुनाली से गोली चला दी। गोली सचिन की छाती में जा लगी। पीएसओ का काम करता है आरोपी छाती में गोली लगने से सचिन की मौत हो गई। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी बिना नंबर की गाड़ी में सवार मौके से फरार हो गए। बता दें कि आरोपी संजय पीएसओ का काम करता है। झज्जर बेरी थाना प्रभारी अमित कुमार जानकारी देते बताया कि गांव मांगवास में डीजे पर कहासुनी होने के बाद गोली चलाने की सूचना मिली। घटनाक्रम में एक युवक को छाती में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव मांगवास निवासी सचिन के रूप में हुई है। मृतक के चाचा के बयान पर संजय व श्याम सहित अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मृतक के शव का पीजीआई एमएस रोहतक में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।