हिसार | समाज में एकरूपता लाने के लिए हमें अपनी राष्ट्र भाषा को मान्यता देनी होगी। हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए इसको बोलते समय हमें गर्व महसूस होना चाहिए उक्त विचार महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ शमीम शर्मा ने गुरु गोरख नाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने काव्य पाठ , गद्य, पद्य दोहों के माध्यम से हिंदी की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना चाहिए। समारोह में मंच संचालन हिंदी विभाग के प्रो शमशेर सिंह, छात्रा तान्या, रितु तथा रेखा ने किया। हिसार | समाज में एकरूपता लाने के लिए हमें अपनी राष्ट्र भाषा को मान्यता देनी होगी। हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए इसको बोलते समय हमें गर्व महसूस होना चाहिए उक्त विचार महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ शमीम शर्मा ने गुरु गोरख नाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने काव्य पाठ , गद्य, पद्य दोहों के माध्यम से हिंदी की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना चाहिए। समारोह में मंच संचालन हिंदी विभाग के प्रो शमशेर सिंह, छात्रा तान्या, रितु तथा रेखा ने किया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
चरखी दादरी में हादसे में 2 युवकों की मौत:NH-334B पर बाइक को कार ने मारी टक्कर; बाढ़ड़ा जा रहे थे दोनों
चरखी दादरी में हादसे में 2 युवकों की मौत:NH-334B पर बाइक को कार ने मारी टक्कर; बाढ़ड़ा जा रहे थे दोनों हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 334 बी पर जिले के गांव हड़ौदा के समीप एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की माैत हाे गई। दोनों मृतकों के शवों काे चरखीदादरी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी अनुसार बुधवार देर शाम चरखी दादरी की तरफ से बाइक पर सवार होकर दाे युवक बाढड़ा की तरफ आ रहे थे। जब वे हड़ौदा के एक निजी स्कूल के समीप पहुंचे ताे कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। एक मृतक काकड़ौली हट्ठी गांव का और दूसरा मृतक युवक गांव गोपी का बताया जा रहा है। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें लगी। कार को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दोनों युवकों को चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव चरखी दादरी सामान्य अस्पताल में रखवाये गए हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही माैके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भिवानी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला शव, पिता बोला- मानसिक रूप से था परेशान
भिवानी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला शव, पिता बोला- मानसिक रूप से था परेशान भिवानी में आज गुरूवार को 24 वर्षीय एक युवक ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना जैन चौक चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दादरी गेट ढाणा रोड़ निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे थे। 24 वर्षीय बेटा वरुण कुमार पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। आज वह घर पर फंदे से लटका हुआ मिला। जैसे ही परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटका हुआ मिला तो परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना जैन चौक चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। जांच अधिकारी एएसआई किरण ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के पिता रमेश ने बताया कि वरुण ने हार्टोन से डिप्लोमा किया हुआ था। पुलिस ने वरुण के कपड़ों व कमरे की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट आदि नहीं मिला।
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455