हिसार | समाज में एकरूपता लाने के लिए हमें अपनी राष्ट्र भाषा को मान्यता देनी होगी। हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए इसको बोलते समय हमें गर्व महसूस होना चाहिए उक्त विचार महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ शमीम शर्मा ने गुरु गोरख नाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने काव्य पाठ , गद्य, पद्य दोहों के माध्यम से हिंदी की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना चाहिए। समारोह में मंच संचालन हिंदी विभाग के प्रो शमशेर सिंह, छात्रा तान्या, रितु तथा रेखा ने किया। हिसार | समाज में एकरूपता लाने के लिए हमें अपनी राष्ट्र भाषा को मान्यता देनी होगी। हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए इसको बोलते समय हमें गर्व महसूस होना चाहिए उक्त विचार महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय की निदेशक डॉ शमीम शर्मा ने गुरु गोरख नाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने काव्य पाठ , गद्य, पद्य दोहों के माध्यम से हिंदी की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें इसके प्रचार प्रसार में अपना योगदान देना चाहिए। समारोह में मंच संचालन हिंदी विभाग के प्रो शमशेर सिंह, छात्रा तान्या, रितु तथा रेखा ने किया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में पार्षद दलीप माटा की जेब कटी:दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, टिकट खरीदते समय 9500 कैश और आईडी कार्ड निकाले
रेवाड़ी में पार्षद दलीप माटा की जेब कटी:दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, टिकट खरीदते समय 9500 कैश और आईडी कार्ड निकाले हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन पर पार्षद दलीप माटा की जेब कट गई। पार्षद दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट काउंटर से टिकट खरीदा था। तभी भीड़ में से किसी ने उनकी जेब काटकर पैसे और आईडी कार्ड निकाल लिया। GRP ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के तेजपुरा मोहल्ला निवासी वार्ड नंबर 11 के पार्षद दलीप माटा ने बताया कि वह ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए स्टेशन गए थे। ट्रेन में चढ़ने से पहले उन्होंने स्टेशन परिसर में ही टिकट काउंटर से दिल्ली का टिकट खरीदा। उस समय टिकट काउंटर पर कतार लगी हुई थी। 9500 रुपए नकद और आईडी कार्ड चोरी टिकट खरीदने के बाद जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंचा तो उसकी जेब से 9500 रुपए नकद और आईडी कार्ड गायब था। जब उसने जेब देखी तो पता चला कि किसी ने उसे ब्लेड से काट दिया है। वह दोबारा टिकट काउंटर पर भी गया, लेकिन उसे काटने वाला आरोपी नहीं मिला। इसके बाद पार्षद ने तुरंत GRP को सूचना दी। CCTV के जरिए तलाश जारी GRP की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। कुछ संदिग्धों की फोटो जुटाकर पुलिस ने पार्षद दलीप माटा की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दलीप माटा की जेब काटने वाले आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पानीपत में कॉलेज स्टूडेंट की मौत:कार ने मारी टक्कर, घायल छोड़कर फरार, BA सेकंड ईयर का छात्र; सोनीपत से आया था
पानीपत में कॉलेज स्टूडेंट की मौत:कार ने मारी टक्कर, घायल छोड़कर फरार, BA सेकंड ईयर का छात्र; सोनीपत से आया था पानीपत जिले के समालखा कस्बे में बुडशाम नहर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कॉलेज स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके पर कार को क्षतिग्रस्त हालत में छोड़कर फरार हो गया। युवक गन्नौर से धान बेचने के लिए पानीपत अनाज मंडी आ रहा था। परिजनों ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था छात्र समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंदर ने बताया कि वह गांव तेवड़ी, गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह तीन बच्चों का पिता है। जिनमें दो बेटे व एक बेटी है। उसके दोनों बड़े बच्चों की शादी हो चुकी है। उसका सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय रोहित था, जोकि बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। ताऊ के बेटे की बाइक ले कर जा रहा था मंगलवार सुबह 9 बजे वह गांव से अपने ताऊ के बेटे की बाइक मांग कर पानीपत अनाजमंडी में धान बेचने के लिए गया था। दोपहर करीब 2:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि बुडशाम नहर पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि बाइक बिल्कुल टूटी हुई हालत में पड़ी हुई थी बाइक के पास एक क्षतिग्रस्त वेगनार कार भी खड़ी थी। वही उसके बेटे की डेड बॉडी सड़क किनारे रखी हुई थी। हादसे के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कार सोनीपत नंबर है।
अंबाला में वायु सेना के जवान के घर चोरी:पत्नी CHC रायपुररानी गई थी; 30 हजार कैश, सोने-चांदी के जेवर ले गए
अंबाला में वायु सेना के जवान के घर चोरी:पत्नी CHC रायपुररानी गई थी; 30 हजार कैश, सोने-चांदी के जेवर ले गए हरियाणा के अंबाला जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। शातिर चोर बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। नारायणगढ़ के वार्ड-11 में भी बंद पड़े वायु सेना के जवान के घर में चोरों ने सेंध लगाई। शातिर चोर घर से 30 हजार रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। नारायणगढ़ के वार्ड नंबर 11 निवासी बबीता रानी ने बताया कि उसका पति वायु सेना में नौकरी करता है। वह 18 जुलाई की सुबह 11 बजे CHC रायपुररानी में पढ़ाने के लिए गई थी। वह शुक्रवार को वापस अपने घर लौटी। देखा तो उसके घर का लोहे का दरवाजा खुला था। वह जब अंदर गई तो कमरे में अलमारी के दरवाजे खुले थे। घर से ये हुआ चोरी वह सामान बिखरा हुआ देख दंग रह गई। उसने देखा तो घर से सोने का सैट, कांटें, अंगूठी, टॉप्स, कानों की बालियां, चांदी की 2 जोड़ी पायल, छोटे बच्चे की कंगन और 30 हजार रुपए चोरी हुआ मिला। शिकायत मिलने के बाद नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4) व 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड नंबर-11 में एक अन्य घर में भी हुई चोरी उधर, वार्ड नंबर 11 में ही बंद पड़े एक अन्य घर में भी चोरी हो गई। प्रियंका शर्मा ने बताया कि वह 18 जुलाई को घर पर नहीं थी। उसके घर पर ताला लगा हुआ था। जब वह घर पहुंची तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। पीछे से घर में घुसे शातिर चोर उसके घर से सोने के 2 टॉप्स, चांदी की 2 पायल, एक मोबाइल, मगंल सूत्र समेत 5 हजार रुपए कैश ले उड़े। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4),305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।