<p style=”text-align: justify;”>बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम की ओर से15 अगस्त को लाल किले से बाबासाहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सभी धर्मों का एक समान सम्मान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त की संवैधानिक व्यवस्था को <span class=”r-b88u0q”>’कम्युनल’</span> कहना क्या उचित? सरकार संविधान की मंशा के हिसाब से सेक्युलरिज्म का पालन करे यही सच्ची देशभक्ति और राजधर्म.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मायावती ने आगे लिखा, “इतना ही नहीं बल्कि पीएम की ओर से देश की अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं पर इससे प्रभावित करीब सवा सौ करोड़ लोगों में उम्मीद की कोई नई किरण नहीं जगा पाना भी कितना सही? लोगों के<span class=”r-b88u0q”> ’अच्छे दिन’</span> कब आएंगे?</p> <p style=”text-align: justify;”>बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम की ओर से15 अगस्त को लाल किले से बाबासाहेब डा. भीमराव आंबेडकर के सभी धर्मों का एक समान सम्मान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त की संवैधानिक व्यवस्था को <span class=”r-b88u0q”>’कम्युनल’</span> कहना क्या उचित? सरकार संविधान की मंशा के हिसाब से सेक्युलरिज्म का पालन करे यही सच्ची देशभक्ति और राजधर्म.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मायावती ने आगे लिखा, “इतना ही नहीं बल्कि पीएम की ओर से देश की अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं पर इससे प्रभावित करीब सवा सौ करोड़ लोगों में उम्मीद की कोई नई किरण नहीं जगा पाना भी कितना सही? लोगों के<span class=”r-b88u0q”> ’अच्छे दिन’</span> कब आएंगे?</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शरद पवार और अजीत पवार में से किसके साथ नवाब मलिक? एक्स पोस्ट से मिला ये जवाब