लोहे की ग्रिल तोड़ चोरों ने चुराए सोने व चांदी के गहने

लोहे की ग्रिल तोड़ चोरों ने चुराए सोने व चांदी के गहने

जालंधर| थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते बस्ती गुजां के लंबा बाजार में स्थित मंजीत नगर में शुक्रवार सुबह चोरों ने वेंटिलेशन के लिए घर के ऊपर रखी लोहे की ग्रिल को तोड़ कर सोने व चांदी के गहने चुरा लिए। जानकारी देते हुए मधु बाला ने बताया कि वह किसी काम से अपने रिश्तेदारों के घर गई हुई थी। उनके बेटे विशाल को पड़ोसियों का फोन आया कि छोटे भाई के घर पर चोरी हो गई है तो विशाल जब मौके पर पहुंचा तो उसने संबंधित थाने में शिकायत दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाले। लोगों ने कहा कि चोर छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे हैं। क्योंकि लोहे की ग्रिल टूटी हुई थी। मधु बाला ने कहा कि अलमारी में रखी दो सोने की बालियां, चेन और चांदी के गहने थे। कैश कितना ले गए। इस बारे में उन्हें पता नहीं है। वहीं इलाकावासियों ने कहा कि उनके इलाके में 7वीं वारदात है। जिसमें से एक भी चोरी को पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई। लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोरों के दिलों में डर बैठ सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया िक जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। चोरी का सामान भी बरामद होगदा। जालंधर| थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते बस्ती गुजां के लंबा बाजार में स्थित मंजीत नगर में शुक्रवार सुबह चोरों ने वेंटिलेशन के लिए घर के ऊपर रखी लोहे की ग्रिल को तोड़ कर सोने व चांदी के गहने चुरा लिए। जानकारी देते हुए मधु बाला ने बताया कि वह किसी काम से अपने रिश्तेदारों के घर गई हुई थी। उनके बेटे विशाल को पड़ोसियों का फोन आया कि छोटे भाई के घर पर चोरी हो गई है तो विशाल जब मौके पर पहुंचा तो उसने संबंधित थाने में शिकायत दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाले। लोगों ने कहा कि चोर छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे हैं। क्योंकि लोहे की ग्रिल टूटी हुई थी। मधु बाला ने कहा कि अलमारी में रखी दो सोने की बालियां, चेन और चांदी के गहने थे। कैश कितना ले गए। इस बारे में उन्हें पता नहीं है। वहीं इलाकावासियों ने कहा कि उनके इलाके में 7वीं वारदात है। जिसमें से एक भी चोरी को पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई। लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोरों के दिलों में डर बैठ सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया िक जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। चोरी का सामान भी बरामद होगदा।   पंजाब | दैनिक भास्कर