वाराणसी में पूर्व CM अखिलेश का बेटियों को ऑटोग्राफ:भीड़ में भइया जी की आवाज सुनकर रुके और अपने पास बुलाया; बोले-रोशन करो काशी का नाम

वाराणसी में पूर्व CM अखिलेश का बेटियों को ऑटोग्राफ:भीड़ में भइया जी की आवाज सुनकर रुके और अपने पास बुलाया; बोले-रोशन करो काशी का नाम

वाराणसी में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मिजाज इस बार अलग दिखा। हजारों की भीड़ में काशी की बेटियों से मुलाकात, उन्हें ऑटोग्राफ, आशीर्वाद और पढ़ाई को प्रोत्साहित करने की चर्चा है। पूर्व सीएम गिफ्ट खरीदने के लिए छात्रा को उपहार के लिए रुपए भी दिए। अखिलेश यादव को भीड़ से छात्राओं को एक आवाज में अपने पास बुला लिया। ‘भइया जी’ सुनकर लौटे अखिलेश ने सुरक्षाकर्मियों को भीड़ में मौजूद बेटियों को उनके पास लाने को कहा, इसके बाद एक-एक कर सभी का नाम पूछा। सेल्फी-फोटोग्राफ के बीच पूर्व सीएम ने छात्राओं को ऑटोग्राफ दिया। अखिलेश ने उनसे पढ़ाई ही नहीं पूछी बल्कि सिर पर हाथ रखकर बड़ा मुकाम हासिल करने का आशीर्वाद भी दिया। पढ़-लिखकर काशी और परिवार का नाम रोशन करने की बात भी कही। ऑटोग्राफ पाकर सभी छात्राएं गदगद नजर आईं। 3 तस्वीरें देखिए… काशी में एक शादी समारोह में पहुंचे थे
काशी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां मीडिया के बीच केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सरकार की अधूरी योजनाओं और नौकरी नहीं निकालने को लेकर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम में कई युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले, जिनसे नहीं मिल सके दूर से हाथ हिलाकर नाम लिया। पूर्व डिप्टी एसपी गोरखनाथ यादव के आवास से निकलकर अखिलेश यादव जब अपनी कार की ओर जा रहे थे तभी भीड़ में खड़ी कुछ किशोरियों ने भइया जी कहकर आवाज लगाई। आवाज सुनकर पूर्व सीएम पलटकर भीड़ की ओर आए और पीछे खड़ी किशोरियों को आगे लाने के लिए कहा। बेटियां देश का भविष्य, इनको आगे लाओ
पूर्व सीएम ने अपने सुरक्षाकर्मी और एक सपा नेता को कहा कि बेटियां देश का भविष्य, इनको आगे लाओ। इसके बाद भीड़ से जब कुछ बेटियों को आगे लाया गया जो अखिलेश यादव से मिलकर खुश हो गईं। जल्दबाजी में उन्होंने अखिलेश यादव के हाथ में कागज पेन थमाते हुए ऑटोग्राफ मांग लिया। सबसे पहले अंजलि ने अपना नाम लिया फिर अन्य सभी ने बताया। सपा सुप्रीमो ने छोटी सी डायरी के पेज पर एक-एक करके सभी का नाम लिखा और इसी बीच उनकी पढ़ाई भी पूछ ली। बेटियों ने जब पैर छुए तो अखिलेश ने उन्हें खूब आशीर्वाद भी दिया। हाईस्कूल और इंटर पास करने के बाद रुकना नहीं
अखिलेश यादव ने बेटियों से कहा- हाईस्कूल और इंटर पास करने के बाद रुकना नहीं, आगे पढ़ना। काशी, यूपी और परिवार का नाम रोशन करना। वादा किया कि मन लगाकर पढ़ो और टॉपर बनकर निकलना। पढ़ाई में कोई दिक्कत आए तो बताना समाजवादी लोग हमेशा मदद करेंगे। प्रदेश में अगली बार जब सपा सरकार बनेगी तो युवा बेरोजगार नहीं घूमेगा, तुम सभी को नौकरी देने का काम करेंगे। सेल्फी के दौर में ऑटोग्राफ, जरूर देंगे
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लड़कियों के हाथ में पेन और कागज देखा तो पूछा कि सेल्फी के दौर में ऑटोग्राफ चाहिए। छात्राओं ने कहा अभी उनके पास फोन नहीं है और सेल्फी नहीं हमें ऑटोग्राफ ही चाहिए। अखिलेश यादव ने जब हाथ हिलाते हुए कहा- बिल्कुल ऑटोग्राफ देंगे। इस पर उन छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। बताया गया कि मिलने वाली 4 छात्राओं में दो यूपी बोर्ड की परीक्षार्थी भी हैं। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले- 50 नहीं, 60 करोड़ लोग महाकुंभ आए:आंकड़ों को लेकर कसा तंज; काशी में कहा- मौत के आंकड़े तो बता नहीं पा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार, बल्कि पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। दो बड़े बयान दिए। पहला बयान महाकुंभ और दूसरा प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर है। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मिजाज इस बार अलग दिखा। हजारों की भीड़ में काशी की बेटियों से मुलाकात, उन्हें ऑटोग्राफ, आशीर्वाद और पढ़ाई को प्रोत्साहित करने की चर्चा है। पूर्व सीएम गिफ्ट खरीदने के लिए छात्रा को उपहार के लिए रुपए भी दिए। अखिलेश यादव को भीड़ से छात्राओं को एक आवाज में अपने पास बुला लिया। ‘भइया जी’ सुनकर लौटे अखिलेश ने सुरक्षाकर्मियों को भीड़ में मौजूद बेटियों को उनके पास लाने को कहा, इसके बाद एक-एक कर सभी का नाम पूछा। सेल्फी-फोटोग्राफ के बीच पूर्व सीएम ने छात्राओं को ऑटोग्राफ दिया। अखिलेश ने उनसे पढ़ाई ही नहीं पूछी बल्कि सिर पर हाथ रखकर बड़ा मुकाम हासिल करने का आशीर्वाद भी दिया। पढ़-लिखकर काशी और परिवार का नाम रोशन करने की बात भी कही। ऑटोग्राफ पाकर सभी छात्राएं गदगद नजर आईं। 3 तस्वीरें देखिए… काशी में एक शादी समारोह में पहुंचे थे
काशी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां मीडिया के बीच केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सरकार की अधूरी योजनाओं और नौकरी नहीं निकालने को लेकर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम में कई युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले, जिनसे नहीं मिल सके दूर से हाथ हिलाकर नाम लिया। पूर्व डिप्टी एसपी गोरखनाथ यादव के आवास से निकलकर अखिलेश यादव जब अपनी कार की ओर जा रहे थे तभी भीड़ में खड़ी कुछ किशोरियों ने भइया जी कहकर आवाज लगाई। आवाज सुनकर पूर्व सीएम पलटकर भीड़ की ओर आए और पीछे खड़ी किशोरियों को आगे लाने के लिए कहा। बेटियां देश का भविष्य, इनको आगे लाओ
पूर्व सीएम ने अपने सुरक्षाकर्मी और एक सपा नेता को कहा कि बेटियां देश का भविष्य, इनको आगे लाओ। इसके बाद भीड़ से जब कुछ बेटियों को आगे लाया गया जो अखिलेश यादव से मिलकर खुश हो गईं। जल्दबाजी में उन्होंने अखिलेश यादव के हाथ में कागज पेन थमाते हुए ऑटोग्राफ मांग लिया। सबसे पहले अंजलि ने अपना नाम लिया फिर अन्य सभी ने बताया। सपा सुप्रीमो ने छोटी सी डायरी के पेज पर एक-एक करके सभी का नाम लिखा और इसी बीच उनकी पढ़ाई भी पूछ ली। बेटियों ने जब पैर छुए तो अखिलेश ने उन्हें खूब आशीर्वाद भी दिया। हाईस्कूल और इंटर पास करने के बाद रुकना नहीं
अखिलेश यादव ने बेटियों से कहा- हाईस्कूल और इंटर पास करने के बाद रुकना नहीं, आगे पढ़ना। काशी, यूपी और परिवार का नाम रोशन करना। वादा किया कि मन लगाकर पढ़ो और टॉपर बनकर निकलना। पढ़ाई में कोई दिक्कत आए तो बताना समाजवादी लोग हमेशा मदद करेंगे। प्रदेश में अगली बार जब सपा सरकार बनेगी तो युवा बेरोजगार नहीं घूमेगा, तुम सभी को नौकरी देने का काम करेंगे। सेल्फी के दौर में ऑटोग्राफ, जरूर देंगे
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लड़कियों के हाथ में पेन और कागज देखा तो पूछा कि सेल्फी के दौर में ऑटोग्राफ चाहिए। छात्राओं ने कहा अभी उनके पास फोन नहीं है और सेल्फी नहीं हमें ऑटोग्राफ ही चाहिए। अखिलेश यादव ने जब हाथ हिलाते हुए कहा- बिल्कुल ऑटोग्राफ देंगे। इस पर उन छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। बताया गया कि मिलने वाली 4 छात्राओं में दो यूपी बोर्ड की परीक्षार्थी भी हैं। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले- 50 नहीं, 60 करोड़ लोग महाकुंभ आए:आंकड़ों को लेकर कसा तंज; काशी में कहा- मौत के आंकड़े तो बता नहीं पा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार, बल्कि पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। दो बड़े बयान दिए। पहला बयान महाकुंभ और दूसरा प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर है। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर