<p>केशव मौर्य Byte-</p>
<p>वाराणसी में मंदिर मिलने के मामले पर कहा - </p>
<p>जहां जहां दबा है और मिल रहा है वहाँ वहाँ पूजा होगी</p>
<p>वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा – PM जैसे दूरदर्शी नेता देश के लिये जो बिल ला रहे हैं उससे देश का भला होगा</p> <p>केशव मौर्य Byte-</p>
<p>वाराणसी में मंदिर मिलने के मामले पर कहा - </p>
<p>जहां जहां दबा है और मिल रहा है वहाँ वहाँ पूजा होगी</p>
<p>वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा – PM जैसे दूरदर्शी नेता देश के लिये जो बिल ला रहे हैं उससे देश का भला होगा</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘मंदिर का रास्ता अंधविश्वास, पाखंड…’, RJD विधायक का विवादित बयान, कभी मां दुर्गा पर की थी टिप्पणी
Related Posts
गर्मियों की छुटि्टयों के कारण ट्रेनों में बढ़ी भीड़:रेलवे ने साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल ट्रेन चलाई; रेवाड़ी- गुरुग्राम के रास्ते चलेगी
गर्मियों की छुटि्टयों के कारण ट्रेनों में बढ़ी भीड़:रेलवे ने साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल ट्रेन चलाई; रेवाड़ी- गुरुग्राम के रास्ते चलेगी गर्मियों की छुटि्टयों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा भीड़ हिल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनों में है। ऐसे में रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (5 ट्रिप) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। ये ट्रेन वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम होकर चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मई से 14 जून तक साबरमती से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जून से 15 जून तक हरिद्वार से प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। ये ट्रेन रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडकी स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। 30 जून तक स्कूलों में छुटि्टयां बता दें कि भीषण गर्मी के कारण इस बार सरकार ने 3 दिन पहले ही 28 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुटि्टयां कर दी हैं। रेवाड़ी जिले की बात करें तो मई माह के इन 28 दिनों में 25 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा है। वहीं पिछले एक सप्ताह की बात करें तो तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ हैं। भीषण गर्मी के कारण लोग हिल स्टेशन की तरफ रुख कर रहे हैं।
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता:मां बोली- घर से कुरकुरे लेने निकला, किसी ने किडनैप किया; प्रताप चौक से हुआ गायब
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता:मां बोली- घर से कुरकुरे लेने निकला, किसी ने किडनैप किया; प्रताप चौक से हुआ गायब पंजाब के लुधियाना में एक 12 वर्षीय छात्र पिछले 3 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। उसका परिवार गमगीन है। लड़का अपने परिवार का इकलौता बेटा है। छात्र की मां उषा देवी ने बताया कि उनका बेटा 3 दिन पहले सुबह 5 बजे उठा और मंदिर चला गया। वह सुबह 9 बजे घर लौटा। थोड़ी देर खाना खाने के बाद वह सो गया। दोपहर करीब 2:30 बजे वह उठा और कुरकुरे खरीदने के लिए साइकिल पर घर से निकल गया। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो पूरा परिवार उसकी तलाश में जुट गया। उषा ने बताया कि उनके बेटे का नाम मनीष है। वह इलाके के सुरेश मॉडल हाई स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है। इलाके के लोगों की मदद से उसे सभी रिश्तेदारों के घर तलाशा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बच्चे के लापता होने की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस में दर्ज कराई गई है। तलाश में जुटी है पुलिस फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे बच्चे को खोज लेंगे लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो पुलिस बच्चे को खोजने के लिए कोई खास प्रयास नहीं कर रही है। उषा ने बताया कि प्रताप चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों में मनीष साइकिल पर जाता हुआ दिखाई दिया था लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया। ऊषा ने कहा कि यदि मनीष घर से जानबूझ कर गया होता तो वह अब तक जरूर फोन कर देता। उसके पास परिवार के सभी सदस्यों के नंबर है। उन्हें शक है कि उनके बेटे को किसी ने किडनैप किया है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मनीष को जल्द खोजा जाए।
Bihar Weather: बिहार में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 2 जुलाहाई तक पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून
Bihar Weather: बिहार में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 2 जुलाहाई तक पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Weather Forecast:</strong> जून में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब आखिरी हफ्ते में बिहार का मौसम काफी सुहाना हो गया है. पारा गिरने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि की मानसून बिहार में प्रवेश में कर चुका है, लेकिन अभी कई इलाकों में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि एक से दो दिनों के अंदर पूरे बिहार में अच्छी वर्षा होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>48 घंटे के अंदर प्रदेश में भारी बारिश </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे के अंदर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 30 जून को पश्चिम चंपारण, कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं एक जुलाई को सीमांचल और दो जुलाई को कोसी और दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि कई जिलों में शनिवार से ही बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक-दो जुलाई तक अच्छी बारिश की उम्मीद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना, भोजपुर, नालंदा जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में एक-दो जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है. 30 जून को पूर्णिया और मधेपुरा जिलों में बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार गोपालगंज,सीवान, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और अररिया समेत उत्तर बिहार के तमाम इलाकों में दो जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jan-suraaj-convenor-prashant-kishore-attacks-nitish-kumar-during-jdu-national-executive-meeting-ann-2726584″>Bihar Politics: ‘इस बार जनता कुर्सी से ऐसा उतारेगी…’, नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का जोरदार हमला</a></strong></p>