यूपी ATS ने गुरुवार को वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया। वो पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी से 4 महीने तक संपर्क में रहा। तुफैल वाराणसी में नवापुरा, आदमपुरा का रहने वाला है। छानबीन में सामने आया है कि तुफैल ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किए थे। साथ ही, ‘गजवा-ए-हिंद’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने से जुड़े मैसेज शेयर किए थे। तुफैल ने पाकिस्तान को क्या-कुछ साझा किया, ये सिलसिलेवार जानिए… राजघाट, जामा मस्जिद की तस्वीरें और डिटेल्स पाकिस्तान भेजीं
खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि तुफैल ने राजधानी दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के अहम स्पॉट की तस्वीरें और उनसे जुड़ी जानकारियां शेयर की। इनमें दिल्ली का राजघाट, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया शामिल है। इनके अलावा काशी के नमोघाट और ज्ञानवापी से जुड़े कंटेंट भी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर किए थे। तुफैल ने पाकिस्तान के एक वॉट्सऐप ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था। मुस्लिम लोगों से समर्थन मांग रहा था। एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यहां से और कितने लोग इन लिंक पर जुड़े? उन्होंने क्या-कुछ शेयर किया? 600 से ज्यादा पाकिस्तानी फोन नंबरों के संपर्क में था
यह भी जानकारी सामने आई है कि तुफैल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी फोन नंबरों के संपर्क में था। बताया गया कि तुफैल फेसबुक के जरिए फैसलाबाद (पाकिस्तान) की नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था। नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है। अब ATS तुफैल से पूछताछ कर रही है। 18 मई को मुरादाबाद में पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया था यूपी एटीएस ने 18 मई को मुरादाबाद से पाकिस्तानी जासूस शहजाद को पकड़ा था। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है। पूछताछ में सामने आया था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। शहजाद रामपुर में टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है। एटीएस के अनुसार, वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। चोरी-छिपे कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता था। इसकी आड़ में वह ISI के लिए काम कर रहा था। शहजाद के कई ISI के एजेंट्स से अच्छे संबंध थे, जिनसे वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को शेयर की थीं। (खबर अपडेट हो रही है।) …….. ये भी पढ़ें :
काशी के घाट पर युवक की पिटाई में आतंकी कनेक्शन:बैड टच से शुरू हुई जांच वीडियो शूट तक पहुंची…ATS के 3 सवाल वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नाम पूछकर मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने नया मोड़ लिया है। सोमवार को गंगा आरती के समय मुस्लिम युवक ने किसी युवती को बैड टच किया। आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने युवक की पिटाई कर दी। युवक ने कहा था कि मैं मुस्लिम हूं और गंगा आरती में शामिल होने आया हूं, इसलिए मेरे साथ मारपीट की गई है। उसके आरोप थे कि पहले मेरा नाम पूछा, फिर मुझे पीटा गया। पढ़िए पूरी खबर… यूपी ATS ने गुरुवार को वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया। वो पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी से 4 महीने तक संपर्क में रहा। तुफैल वाराणसी में नवापुरा, आदमपुरा का रहने वाला है। छानबीन में सामने आया है कि तुफैल ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किए थे। साथ ही, ‘गजवा-ए-हिंद’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने से जुड़े मैसेज शेयर किए थे। तुफैल ने पाकिस्तान को क्या-कुछ साझा किया, ये सिलसिलेवार जानिए… राजघाट, जामा मस्जिद की तस्वीरें और डिटेल्स पाकिस्तान भेजीं
खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि तुफैल ने राजधानी दिल्ली से लेकर वाराणसी तक के अहम स्पॉट की तस्वीरें और उनसे जुड़ी जानकारियां शेयर की। इनमें दिल्ली का राजघाट, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया शामिल है। इनके अलावा काशी के नमोघाट और ज्ञानवापी से जुड़े कंटेंट भी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर किए थे। तुफैल ने पाकिस्तान के एक वॉट्सऐप ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था। मुस्लिम लोगों से समर्थन मांग रहा था। एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यहां से और कितने लोग इन लिंक पर जुड़े? उन्होंने क्या-कुछ शेयर किया? 600 से ज्यादा पाकिस्तानी फोन नंबरों के संपर्क में था
यह भी जानकारी सामने आई है कि तुफैल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी फोन नंबरों के संपर्क में था। बताया गया कि तुफैल फेसबुक के जरिए फैसलाबाद (पाकिस्तान) की नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था। नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है। अब ATS तुफैल से पूछताछ कर रही है। 18 मई को मुरादाबाद में पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया था यूपी एटीएस ने 18 मई को मुरादाबाद से पाकिस्तानी जासूस शहजाद को पकड़ा था। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है। पूछताछ में सामने आया था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। शहजाद रामपुर में टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले का रहने वाला है। एटीएस के अनुसार, वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। चोरी-छिपे कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता था। इसकी आड़ में वह ISI के लिए काम कर रहा था। शहजाद के कई ISI के एजेंट्स से अच्छे संबंध थे, जिनसे वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स को शेयर की थीं। (खबर अपडेट हो रही है।) …….. ये भी पढ़ें :
काशी के घाट पर युवक की पिटाई में आतंकी कनेक्शन:बैड टच से शुरू हुई जांच वीडियो शूट तक पहुंची…ATS के 3 सवाल वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नाम पूछकर मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने नया मोड़ लिया है। सोमवार को गंगा आरती के समय मुस्लिम युवक ने किसी युवती को बैड टच किया। आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने युवक की पिटाई कर दी। युवक ने कहा था कि मैं मुस्लिम हूं और गंगा आरती में शामिल होने आया हूं, इसलिए मेरे साथ मारपीट की गई है। उसके आरोप थे कि पहले मेरा नाम पूछा, फिर मुझे पीटा गया। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
वाराणसी में ATS ने पाकिस्तानी जासूस पकड़ा:आतंकी संगठन के मौलाना से कनेक्शन, मोबाइल में 600 पाकिस्तान के नंबर मिले
