वाराणसी से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रेल खंड पर दोहरीकरण और रीमॉडलिंग के चलते निरस्त किया गया है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन 11 सितंबर से 15 सितंबर तक नहीं होगा। राजधानी समेत कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से गुजरेंगी। जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज स्टेशन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खंड के दोहरीकरण का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। साथ ही जंघई यार्ड रिमाडलिंग कार्य के दूसरे चरण में पहुंचते ही बनारस की पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई है। पहले बताते हैं जिन ट्रेनों को किया निरस्त रेलवे पीआरओ अशोक कुमार की माने तो 22 सितंबर तक 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू स्पेशल ट्रेन, 05117/05118 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 11 से 15 सितंबर तक 15127/15128 काशी विश्वनाथ, 12 से 14 सितंबर तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और 12 से 13 सितंबर को 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 23 सितंबर तक 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलेगी। देहरादून से 21 सितंबर तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। भदोही से रायबरेली नहीं रुकेगी जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 12 सितंबर को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते जाएगी। मार्ग बदलने कारण इस ट्रेन का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली स्टेशनों पर नहीं होगा। बदले रास्ते से जाएगी राजधानी और कई ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़ से 11 व 12 सितंबर को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।नई दिल्ली से 13 व 14 सितंबर को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते जाएगी। नई दिल्ली से 12 सितंबर को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते जाएगी। रूट परिवर्तन के बाद स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें वाराणसी से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रेल खंड पर दोहरीकरण और रीमॉडलिंग के चलते निरस्त किया गया है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन 11 सितंबर से 15 सितंबर तक नहीं होगा। राजधानी समेत कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से गुजरेंगी। जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज स्टेशन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खंड के दोहरीकरण का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। साथ ही जंघई यार्ड रिमाडलिंग कार्य के दूसरे चरण में पहुंचते ही बनारस की पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई है। पहले बताते हैं जिन ट्रेनों को किया निरस्त रेलवे पीआरओ अशोक कुमार की माने तो 22 सितंबर तक 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू स्पेशल ट्रेन, 05117/05118 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 11 से 15 सितंबर तक 15127/15128 काशी विश्वनाथ, 12 से 14 सितंबर तक 15107/15108 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस और 12 से 13 सितंबर को 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 23 सितंबर तक 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलेगी। देहरादून से 21 सितंबर तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। भदोही से रायबरेली नहीं रुकेगी जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 12 सितंबर को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते जाएगी। मार्ग बदलने कारण इस ट्रेन का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली स्टेशनों पर नहीं होगा। बदले रास्ते से जाएगी राजधानी और कई ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़ से 11 व 12 सितंबर को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी।नई दिल्ली से 13 व 14 सितंबर को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते जाएगी। नई दिल्ली से 12 सितंबर को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते जाएगी। रूट परिवर्तन के बाद स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में युवक से 9 लाख की ठगी:कनाडा भेजने के नाम पर ऐंठे पैसे, विदेश में नौकरी का भी दिया झांसा
पानीपत में युवक से 9 लाख की ठगी:कनाडा भेजने के नाम पर ऐंठे पैसे, विदेश में नौकरी का भी दिया झांसा हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक युवक को कनाडा भेजकर वहां नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी कर ली गई। घर पर आने-जाने वाले तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने 9 लाख रुपये ऐंठ लिए और न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। अब उन्होंने पीड़ित को जवाब देना भी बंद कर दिया है। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में नवनीत ने बताया कि वह गांव जौरासी खालसा का रहने वाला है। उसका काफी समय से गांव अट्टा निवासी सुरेंद्र और कुलवंत के घर आना-जाना था। 15 अगस्त 2022 को दोनों ने उसे बताया कि उनका भतीजा बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है। तुम्हारे भाई सचिन को हम कनाडा भेज सकते हैं। इसके लिए तुम्हें 24 लाख रुपए देने होंगे। कनाडा भेजकर वहां काम भी दिलवा देंगे। उनकी बातों पर विश्वास कर 20 सितंबर को तीनों आरोपी उसके घर पहुंचे, और उन्होंने 4 लाख रुपए का चेक ले लिया। आरोपियों ने उसे विश्वास दिलवाया कि वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है। उसमें कुछ समय लगता है, काम मार्च 2023 तक हो जाएगा। बायोमेट्रिक के नाम पर हड़पे 5 लाख 11 अप्रैल 2023 को आरोपी फिर से उसके घर गए और कहा कि तुम्हारे भाई के बायोमेट्रिक फिंगर होने हैं और 5 लाख रुपए ले गए। इसके बाद उनसे कई बार बात की, तो वे हर बार अलग-अलग बात कहकर टालते रहे। कुछ दिन बाद उन्होंने उसके फोन का जवाब देना बंद कर दिया। जब आरोपियों के घर गए, तो उन्होंने कहा कि काम पक्का होगा, नहीं हुआ तो वे पैसे वापस कर देंगे। अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया, आरोपियों ने न ही कनाडा भेजा और न ही रुपए लौटाए। जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि आरोपियों के खिलाफ इसी तरह कबूतरबाजी के पहले भी कई मामले समालखा थाना में दर्ज हैं।
‘जिसने 25 हत्या की वो…’, हार के बाद पहली बार सांसद सुदामा प्रसाद पर ऐसे भड़के आरके सिंह
‘जिसने 25 हत्या की वो…’, हार के बाद पहली बार सांसद सुदामा प्रसाद पर ऐसे भड़के आरके सिंह <p style=”text-align: justify;”><strong>Former Union Minister RK Singh:</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मंगलवार (22 अक्टूबर) को अपने अंदाज में दिखे. 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में मिली हार के बाद पहली बार वे आर के सांसद सुदामा प्रसाद पर खूब बोले. मंगलवार को आरा के पीरो में तरारी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के नामांकन कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने आरा सांसद का नाम लेते हुए कहा कि कौन है सुदामा? जिसने 25 हत्या की वो आरा का सांसद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हार के बाद आरके सिंह जिले में पहली बार जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आरके सिंह ने कहा, “सुदामा जीत गया. कौन है सुदामा? शर्म करने वाली बात है कि मेरा ससुराल है. हमारे साले लोग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज बनकर रिटायर किए. सबको कहा कि चुल्लू भर पानी में डूब मरिए. 25 आदमी की जिसने हत्या की उसको आप लोगों ने सांसद चुना.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरके सिंह ने आगे कहा, “पौने पांच लाख लोगों ने एनडीए को वोट किया. कुछ लोग जिसने 25 हत्या की, एक परिवार में सात आदमी की हत्या की, एकवरी में एक जगह नरसंहार किया, 9 आदमी को एक जगह मार दिया, ज्वाला सिंह को खदेड़ कर मारा, उसके साथ चार आदमी को मारा, 10 साल यहां विधायक रहा उसको वोट दिया. एक काम कराया है तरारी में? केवल कमीशन… जन वितरण से कमीशन, आवास में कमीशन, बीडीओ से कमीशन, एक विकास का काम बता दीजिए इसका? उसी को आप लोग सांसद बनाए हैं. वह है माले का आदमी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हमारे लिए आप ही सांसद हैं…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद सुदामा प्रसाद पर हमला करते हुए आरके सिंह ने कहा कि वह किसी का विकास नहीं करता है. गरीबों का विकास नहीं करता है. एक आदमी का इलाज नहीं कराता है. नतीजा यह है हमारे पास फोन आते रहता है. हम कहते हैं कि आपका सांसद सुदामा है, उसको कहिए, तो लोग कहते हैं कि हम उसके पास नहीं जाएंगे. हमारे लिए आप ही सांसद हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tej-pratap-yadav-fire-on-bihar-cm-nitish-kumar-targeted-bjp-mp-pradeep-kumar-singh-hindu-muslim-2808916″>BJP सांसद के बयान से CM नीतीश कुमार पर गरम हो गए तेज प्रताप यादव, मुसलमानों के लिए कही बड़ी बात</a></strong></p>
Bihar Bypolls 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर कुछ देर में शुरू होगा मतदान, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत
Bihar Bypolls 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर कुछ देर में शुरू होगा मतदान, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Bypolls 2024:</strong> बिहार की चार विधानसभा सीट बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ के लिए आज (13 नवंबर) उपचुनाव होना है. बेलागंज में 304, तरारी में 331, रामगढ़ में 293 और इमामगंज में 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे. इमामगंज में मात्र 29 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे जबकि शेष 315 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 1757 ईवीएम का उपयोग होगा. 1868 वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे. चार सीटों पर कई दिग्गजों समेत कुल 38 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चारों सीट पर क्या है वोटर्स की संख्या?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस उपचुनाव में कुल 12,02,063 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 6,28,395 पुरुष मतदाता, 5,73,649 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 19 है. तरारी विधानसभा में कुल 3,08,149 मतदाता हैं. इनमें 1,63,034 पुरुष, 1,45,111 महिलाएं और थर्ड जेंडर वोटर 4 हैं. रामगढ़ की बात करें तो यहां कुल 2,89,743 मतदाता हैं. इनमें पुरुष की संख्या 1,50,529, महिला वोटर 1,39,212 और थर्ड जेंडर 2 हैं. इमामगंज सुरक्षित सीट है. यहां कुल 3,15,389 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,63,847, महिलाएं 1,51,534 और थर्ड जेंडर मतदाता 8 हैं. बेलागंज में कुल 2,88,782 मतदाता हैं. इनमें 1,50,985 पुरुष मतदाता, 1,37,792 महिला मतदाता और 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस सीट से किस पार्टी ने किसे टिकट दिया? एक नजर में देखें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तरारी</strong><br />भाकपा माले (महागठबंधन)- राजू यादव <br />बीजेपी- विशाल प्रशांत<br />जन सुराज पार्टी- किरण सिंह <br />बीएसपी- सिकंदर कुमार</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इमामगंज</strong><br />आरजेडी- रौशन कुमार<br />हम (एनडीए)- दीपा मांझी<br />जन सुराज पार्टी- जितेंद्र पासवान<br />एआईएमआईएम- कंचन पासवान</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेलागंज</strong><br />आरजेडी- विश्वनाथ कुमार सिंह<br />जेडीयू- मनोरमा देवी<br />जन सुराज पार्टी- मोहम्मद अमजद <br />एआईएमआईएम- मोहम्मद जामीन अली हसन</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामगढ़ </strong><br />आरजेडी- अजीत कुमार सिंह <br />बीजेपी- अशोक कुमार सिंह<br />जन सुराज पार्टी- सुशील कुमार सिंह <br />बीएसपी- सतीश कुमार सिंह यादव</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 से पहले यह उपचुनाव सेमीफाइनल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>माना जा रहा है कि यह उपचुनाव आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करने वाला है. इसे सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन, महागठबंधन और जन सुराज तीनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि 2025 में वह 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. इस उपचुनाव में सभी चार सीटों पर उनकी पार्टी जीतेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती है. चार में दो सीटों पर बेलागंज और रामगढ़ में आरजेडी का कब्जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि बेलागंज विधानसभा में आरजेडी से सुरेंद्र यादव लगातार 1990 से इस सीट पर कब्जा जमाते आए हैं. सांसद बनने के बाद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रामगढ़ सीट पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले सुधाकर सिंह यहां के विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है. अब उनके भाई को यहां से मौका मिला है. महागठबंधन से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद सिंह तरारी विधानसभा से विधायक रहे हैं. इस उप चुनाव में वहां भाकपा माले ने राजू यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनडीए के लिए भी यह उपचुनाव बड़ी चुनौती है. इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी विधायक थे और इस उपचुनाव में उन्होंने अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है. अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और जेडीयू के सभी नेता लगातार इस सीट पर कैंप करते रहे हैं. इसके अलावा तीन सीट रामगढ़, तरारी और बेलागंज सीट को महागठबंधन से खींच कर अपने पाले में करना बड़ी चुनौती है.</p>