विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का जिक्र कर किस पर भड़के वारिस पठान? कह दी बड़ी बात, ‘अब कुछ लोग…’

विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का जिक्र कर किस पर भड़के वारिस पठान? कह दी बड़ी बात, ‘अब कुछ लोग…’

<p style=”text-align: justify;”>भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. इस पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल किया गया, अब कुछ लोग विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार को ट्रोल कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं, उनको अपना अकाउंट लॉक करना पड़ा. उन्होंने सरकार से मांग की कि इन ट्रोल्स के खिलाफ एक्शन लिया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा वारिस पठान ने बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बीजेपी प्रवक्ता का कहना है ये युद्ध था ही नहीं, जब युद्ध था ही नहीं तो युद्धविराम क्यों?” साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बजाए प्रधानमंत्री या विदेश सचिव सीजफायर की घोषणा करते तो तो बेहतर होता.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>bjp के प्रवक्ता का कहना है ये युद्ध था ही नहीं !<br /><br />जब युद्ध था ही नहीं तो,,,<br />युद्धविराम ??<br /><br />डोनाल्ड ट्रम्प की बजाए प्रधानमंत्री या विदेश सचिव ceasefire डिक्लेअर करते तो बेहतर होता। <br /><br />पहले कुछ RW ने शहीद नरवाल की पत्नी को ट्रोल किया अब कुछ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को&hellip; <a href=”https://t.co/P6LLUCbhyK”>pic.twitter.com/P6LLUCbhyK</a></p>
&mdash; Waris Pathan (@warispathan) <a href=”https://twitter.com/warispathan/status/1921564943154835824?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा करने के बाद से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इसके बाद तमाम नेता उनके समर्थन में नजर आए. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “विक्रम मिस्री एक सभ्य और ईमानदार मेहनती राजनयिक हैं, जो हमारे राष्ट्र के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के अधीन काम करते हैं, यह याद रखना चाहिए और उन्हें कार्यपालिका या देश चलाने वाले किसी भी राजनीतिक नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णयों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके समर्थन में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “ये बेहद संवेदनशील, निंदनीय, शर्मनाक, आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के एक बहुत बड़े अधिकारी और उसके परिवार के खिलाफ कुछ असामाजिक-आपराधिक तत्व सरेआम अपशब्दों की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि <span class=”r-b88u0q”>निर्णय</span> <span class=”r-b88u0q”>तो</span> <span class=”r-b88u0q”>सरकार</span> <span class=”r-b88u0q”>का</span> <span class=”r-b88u0q”>होता</span> <span class=”r-b88u0q”>है, </span><span class=”r-b88u0q”>किसी</span> <span class=”r-b88u0q”>अधिकारी</span> <span class=”r-b88u0q”>का</span> <span class=”r-b88u0q”>नहीं.</span></p> <p style=”text-align: justify;”>भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. इस पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को ट्रोल किया गया, अब कुछ लोग विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार को ट्रोल कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं, उनको अपना अकाउंट लॉक करना पड़ा. उन्होंने सरकार से मांग की कि इन ट्रोल्स के खिलाफ एक्शन लिया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा वारिस पठान ने बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बीजेपी प्रवक्ता का कहना है ये युद्ध था ही नहीं, जब युद्ध था ही नहीं तो युद्धविराम क्यों?” साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बजाए प्रधानमंत्री या विदेश सचिव सीजफायर की घोषणा करते तो तो बेहतर होता.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>bjp के प्रवक्ता का कहना है ये युद्ध था ही नहीं !<br /><br />जब युद्ध था ही नहीं तो,,,<br />युद्धविराम ??<br /><br />डोनाल्ड ट्रम्प की बजाए प्रधानमंत्री या विदेश सचिव ceasefire डिक्लेअर करते तो बेहतर होता। <br /><br />पहले कुछ RW ने शहीद नरवाल की पत्नी को ट्रोल किया अब कुछ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को&hellip; <a href=”https://t.co/P6LLUCbhyK”>pic.twitter.com/P6LLUCbhyK</a></p>
&mdash; Waris Pathan (@warispathan) <a href=”https://twitter.com/warispathan/status/1921564943154835824?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा करने के बाद से विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इसके बाद तमाम नेता उनके समर्थन में नजर आए. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “विक्रम मिस्री एक सभ्य और ईमानदार मेहनती राजनयिक हैं, जो हमारे राष्ट्र के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के अधीन काम करते हैं, यह याद रखना चाहिए और उन्हें कार्यपालिका या देश चलाने वाले किसी भी राजनीतिक नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णयों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके समर्थन में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “ये बेहद संवेदनशील, निंदनीय, शर्मनाक, आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के एक बहुत बड़े अधिकारी और उसके परिवार के खिलाफ कुछ असामाजिक-आपराधिक तत्व सरेआम अपशब्दों की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि <span class=”r-b88u0q”>निर्णय</span> <span class=”r-b88u0q”>तो</span> <span class=”r-b88u0q”>सरकार</span> <span class=”r-b88u0q”>का</span> <span class=”r-b88u0q”>होता</span> <span class=”r-b88u0q”>है, </span><span class=”r-b88u0q”>किसी</span> <span class=”r-b88u0q”>अधिकारी</span> <span class=”r-b88u0q”>का</span> <span class=”r-b88u0q”>नहीं.</span></p>  महाराष्ट्र राजस्थान के जैसलमेर समेत कई जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ब्लैकआउट से राहत मिलने के बाद कैसे हैं हालात?