विनेश फोगाट ने JE को बुलाकर लताड़ लगाई:बोलीं- फुटपाथ निर्माण में 3 इंच रोड़ा लगा, कागजों में 8 इंच, 6 महीने भी नहीं चलेगा

विनेश फोगाट ने JE को बुलाकर लताड़ लगाई:बोलीं- फुटपाथ निर्माण में 3 इंच रोड़ा लगा, कागजों में 8 इंच, 6 महीने भी नहीं चलेगा

हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जुलाना का दौरा किया। विनेश हांसी रोड पर 50 लाख रुपए की लागत से बन रहे 800 मीटर लंबे फुटपाथ के पास भी पहुंची। यहां विनेश को निर्माण कार्य में काफी खामियां मिलीं। यह देखकर वह भड़क गईं और जूनियर इंजीनियर (JE) को मौके पर बुलाया। फुटपाथ को उखड़वाकर जांच की तो उसमें 3 इंच से भी कम रोड़ा मिला। कागजों को चेक किया गया तो वहां 8 इंच रोड़ा डलने की बात लिखी हुई थी। इसके बाद विनेश ने JE को लताड़ लगाते हुए कहा कि यह जनता के खून-पसीने की कमाई से होने वाले विकास कार्य हैं, इनमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये फुटपाथ 6 महीने भी नहीं चलेगा। इस पर JE जेई ने कहा कि अभी निर्माण कार्य की पेमेंट नहीं की गई है। पेमेंट से पहले सभी खामियों को दूर कराया जाएगा। विनेश ने सचिव को भी फोन लगाया
विनेश फोगाट ने नगर पालिका सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की और बताया कि हांसी रोड पर फुटपाथ के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। सचिव ने कहा कि उन्हें पूरा मैटीरियल डाले जाने की रिपोर्ट मिली है। विनेश ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिले काम का भुगतान तो होगा ही, लेकिन काम मानकों के अनुरूप होना चाहिए। पहले भी एक्शन में दिख चुकीं विनेश 11 जनवरी को नाले का निर्माण रुकवाया इससे पहले 11 जनवरी को भी विनेश फोगाट एक्शन में नजर आई थीं। तब उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत NH-352 पर नाले के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। विनेश ने PWD अधिकारी राजकुमार नैन को फोन लगाकर कहा कि नाले के निर्माण में थर्ड क्वालिटी सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम आपको वीडियो भेज देंगे। विनेश ने आगे कहा कि पूरे शहर की जल निकासी इसी नाले से होनी है, लेकिन इतनी घटिया सामग्री से बना नाला 6 महीने भी नहीं चल पाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि तुरंत मौके पर पहुंचें और सैंपल की जांच करें। ठेकेदार सारा सबूत मिटाने की कोशिश कर सकता है, इसलिए घटिया निर्माण सामग्री के सैंपल अपनी गाड़ी में रखवा लिए हैं। पब्लिक हेल्थ SE को भी लगाया था फोन
5 जनवरी को विनेश फोगाट जुलाना के वार्ड 5 में पहुंची थीं। यहां लोगों ने उन्हें बताया कि यहां वाटर सप्लाई की लाइन टूटी हुई है। लोगों के घरों की नींव में पानी जा रहा है। मकानों में दरारें आ गई हैं। यह सुनकर विनेश फोगाट ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (SE) को फोन लगा दिया। विनेश ने SE को कहा कि यहां आज ही किसी को भेजो। लोगों के घरों में दरारें आ गईं हैं। घर गिर जाएंगे तो बाद में कहोगे- बताया नहीं। हरियाणा के जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जुलाना का दौरा किया। विनेश हांसी रोड पर 50 लाख रुपए की लागत से बन रहे 800 मीटर लंबे फुटपाथ के पास भी पहुंची। यहां विनेश को निर्माण कार्य में काफी खामियां मिलीं। यह देखकर वह भड़क गईं और जूनियर इंजीनियर (JE) को मौके पर बुलाया। फुटपाथ को उखड़वाकर जांच की तो उसमें 3 इंच से भी कम रोड़ा मिला। कागजों को चेक किया गया तो वहां 8 इंच रोड़ा डलने की बात लिखी हुई थी। इसके बाद विनेश ने JE को लताड़ लगाते हुए कहा कि यह जनता के खून-पसीने की कमाई से होने वाले विकास कार्य हैं, इनमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये फुटपाथ 6 महीने भी नहीं चलेगा। इस पर JE जेई ने कहा कि अभी निर्माण कार्य की पेमेंट नहीं की गई है। पेमेंट से पहले सभी खामियों को दूर कराया जाएगा। विनेश ने सचिव को भी फोन लगाया
विनेश फोगाट ने नगर पालिका सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की और बताया कि हांसी रोड पर फुटपाथ के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। सचिव ने कहा कि उन्हें पूरा मैटीरियल डाले जाने की रिपोर्ट मिली है। विनेश ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिले काम का भुगतान तो होगा ही, लेकिन काम मानकों के अनुरूप होना चाहिए। पहले भी एक्शन में दिख चुकीं विनेश 11 जनवरी को नाले का निर्माण रुकवाया इससे पहले 11 जनवरी को भी विनेश फोगाट एक्शन में नजर आई थीं। तब उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत NH-352 पर नाले के निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। विनेश ने PWD अधिकारी राजकुमार नैन को फोन लगाकर कहा कि नाले के निर्माण में थर्ड क्वालिटी सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम आपको वीडियो भेज देंगे। विनेश ने आगे कहा कि पूरे शहर की जल निकासी इसी नाले से होनी है, लेकिन इतनी घटिया सामग्री से बना नाला 6 महीने भी नहीं चल पाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि तुरंत मौके पर पहुंचें और सैंपल की जांच करें। ठेकेदार सारा सबूत मिटाने की कोशिश कर सकता है, इसलिए घटिया निर्माण सामग्री के सैंपल अपनी गाड़ी में रखवा लिए हैं। पब्लिक हेल्थ SE को भी लगाया था फोन
5 जनवरी को विनेश फोगाट जुलाना के वार्ड 5 में पहुंची थीं। यहां लोगों ने उन्हें बताया कि यहां वाटर सप्लाई की लाइन टूटी हुई है। लोगों के घरों की नींव में पानी जा रहा है। मकानों में दरारें आ गई हैं। यह सुनकर विनेश फोगाट ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (SE) को फोन लगा दिया। विनेश ने SE को कहा कि यहां आज ही किसी को भेजो। लोगों के घरों में दरारें आ गईं हैं। घर गिर जाएंगे तो बाद में कहोगे- बताया नहीं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर