विभिन्न संस्थानों के एथलीट लेंगे प्रतियोगिता में हिस्सा

विभिन्न संस्थानों के एथलीट लेंगे प्रतियोगिता में हिस्सा

भास्कर न्यूज | जालंधर शहर के नए एथलीटों के लिए बड़ा मंच जिला स्तरीय खेल है। 68वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 से 7 नवंबर तक लाडोवाली रोड स्थित दोआबा खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता को लेकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जालंधर के अलग-अलग संस्थानों से एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। शनिवार को इस संदर्भ में जिला टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव स्टेट अवार्डी प्रिंसिपल हरमेश लाल घेरा के नेतृत्व में संस्था के लाइब्रेरी हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। खेलों के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य घेरा ने खेल संयोजकों, सह संयोजकों, खेल विशेषज्ञों एवं विभिन्न समितियों के प्रभारियों, सह प्रभारियों के साथ उचित व्यवस्था के संबंध में विचार चर्चा की गई। इवेंट के बारे में प्रिंसिपल घेरा ने बताया कि 4 नवंबर को शुरू होने वाले जिला एथलेटिक्स मुकाबलों का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी नेशनल अवार्डी डॉ. गुरिंदरजीत कौर सुबह 10 बजे करेंगे, जबकि उप जिला शिक्षा अधिकारी स्टेट अवार्डी राजीव जोशी और जिला खेल समन्वयक अमनदीप कौंडल करेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल तेगा सिंह संधू, प्रिंसिपल सतपाल सोढ़ी, प्रिंसिपल शशि पाल, लेक्चरर सुरिंदर कुमार, लेक्चरर सुधीर कुमार, लेक्चरर इकबाल सिंह रंधावा, लेक्चरर बलविंदर कुमार, लेक्चरर प्रीति आहूजा, लेक्चरर ब्रिज लाल, लेक्चरर बलदेव सिंह, लेक्चरर मंजीत सिंह और अन्य गेम्स विशेषज्ञ मौजूद थे। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर अमरेन्द्र जीत सिंह सिधू ने भाग लेने वाले जोन अध्यक्ष,सचिव,खिलाड़ि यों की सुविधा के लिए बताया कि इन चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान लड़कियों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी तरह 4 व 5 नवंबर को जबकि लड़कों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी कड़ी में प्रतियोगिताएं छह और सात नवंबर को करवाई जाएंगी। खेलों के आयोजन को लेकर गठित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों के साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय डोरक एवं जिला टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव प्रिंसिपल घेरा ने खेल मैदान एवं ट्रैक का विशेष निरीक्षण किया तथा मार्किंग का भी निरीक्षण किया है। भास्कर न्यूज | जालंधर शहर के नए एथलीटों के लिए बड़ा मंच जिला स्तरीय खेल है। 68वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 से 7 नवंबर तक लाडोवाली रोड स्थित दोआबा खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्कूल के मैदान में प्रतियोगिता को लेकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जालंधर के अलग-अलग संस्थानों से एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। शनिवार को इस संदर्भ में जिला टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव स्टेट अवार्डी प्रिंसिपल हरमेश लाल घेरा के नेतृत्व में संस्था के लाइब्रेरी हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। खेलों के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य घेरा ने खेल संयोजकों, सह संयोजकों, खेल विशेषज्ञों एवं विभिन्न समितियों के प्रभारियों, सह प्रभारियों के साथ उचित व्यवस्था के संबंध में विचार चर्चा की गई। इवेंट के बारे में प्रिंसिपल घेरा ने बताया कि 4 नवंबर को शुरू होने वाले जिला एथलेटिक्स मुकाबलों का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी नेशनल अवार्डी डॉ. गुरिंदरजीत कौर सुबह 10 बजे करेंगे, जबकि उप जिला शिक्षा अधिकारी स्टेट अवार्डी राजीव जोशी और जिला खेल समन्वयक अमनदीप कौंडल करेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल तेगा सिंह संधू, प्रिंसिपल सतपाल सोढ़ी, प्रिंसिपल शशि पाल, लेक्चरर सुरिंदर कुमार, लेक्चरर सुधीर कुमार, लेक्चरर इकबाल सिंह रंधावा, लेक्चरर बलविंदर कुमार, लेक्चरर प्रीति आहूजा, लेक्चरर ब्रिज लाल, लेक्चरर बलदेव सिंह, लेक्चरर मंजीत सिंह और अन्य गेम्स विशेषज्ञ मौजूद थे। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर अमरेन्द्र जीत सिंह सिधू ने भाग लेने वाले जोन अध्यक्ष,सचिव,खिलाड़ि यों की सुविधा के लिए बताया कि इन चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान लड़कियों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी तरह 4 व 5 नवंबर को जबकि लड़कों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसी कड़ी में प्रतियोगिताएं छह और सात नवंबर को करवाई जाएंगी। खेलों के आयोजन को लेकर गठित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों के साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय डोरक एवं जिला टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव प्रिंसिपल घेरा ने खेल मैदान एवं ट्रैक का विशेष निरीक्षण किया तथा मार्किंग का भी निरीक्षण किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर