शताब्दी एक्सप्रेस में खेली होली, 8 कर्मचारी अरेस्ट:टीएस समेत दो बर्खास्त; दिल्ली से कानपुर तक भोजपुरी गाने पर हुड़दंग

शताब्दी एक्सप्रेस में खेली होली, 8 कर्मचारी अरेस्ट:टीएस समेत दो बर्खास्त; दिल्ली से कानपुर तक भोजपुरी गाने पर हुड़दंग

कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार में होली के दिन जमकर हुड़दंग हुआ। पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मियों ने नई दिल्ली से कानपुर तक चलती ट्रेन में भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। खूब अबीर-गुलाल उड़ाया। जब ट्रेन में होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ, तब रेलवे कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया। RPF ने पेंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट किया है। डिप्टी सीटीएम ने टीएस सहित 2 को बर्खास्त कर दिया है। घटना 14 मार्च की है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… 14 मार्च को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर आ रही थी। ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पैंट्री, सफाई कर्मियों और दो रेलवे कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। रेलवे कर्मियों ने ‘होरिया में उड़े रे गुलाल कहियो न मंगेतर से’ गीत पर ठुमके लगाए। धीरज सिंह के नाम की इंस्टा ID से होली खेलने का लाइव चलाया गया। वीडियो सामने आने पर आरपीएफ और रेलवे प्रशासन एक्शन मोड में आया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रविवार शाम को आरपीएफ ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रेलवे अधिकारियों ने भी इस पर संज्ञान लिया। आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। उन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह एक गंभीर मामला है। अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने कहा- ट्रेन के अंदर होली खेलने के कारण सीटें रंग से पूरी तरह खराब हो गईं। नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार को हिरासत में लिया गया है। हालांकि सोमवार को सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव भी दिख रहे हैं। लेकिन उनका नाम न तो गिरफ्तारी में है और न ही एफआईआर में है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें- बहन से बात करता था, इसलिए मार डाला:प्रयागराज में 12वीं के छात्र का हत्यारोपी बोला- साथ देखा तो खून खौल उठा ‘राजू मेरी बहन से एक साल से बात कर रहा था। मैंने उसे कई बार मना किया, लेकिन वो मान नहीं रहा था। 15 मार्च को घर में तेहरवीं थी। वह भी आया था और मेरी बहन के साथ घूम रहा था। यह देखकर मेरा खून खौल उठा। मैं वहां पहुंचा और अपनी बहन को खींचते हुए घर ले गया। वहां पहले उसे पीटा, फिर साथियों के साथ मिलकर राजू को घसीटते हुए गंगा किनारे ले गया, जहां फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।’ पढ़ें पूरी खबर कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार में होली के दिन जमकर हुड़दंग हुआ। पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मियों ने नई दिल्ली से कानपुर तक चलती ट्रेन में भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। खूब अबीर-गुलाल उड़ाया। जब ट्रेन में होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ, तब रेलवे कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया। RPF ने पेंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट किया है। डिप्टी सीटीएम ने टीएस सहित 2 को बर्खास्त कर दिया है। घटना 14 मार्च की है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला… 14 मार्च को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर आ रही थी। ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पैंट्री, सफाई कर्मियों और दो रेलवे कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। रेलवे कर्मियों ने ‘होरिया में उड़े रे गुलाल कहियो न मंगेतर से’ गीत पर ठुमके लगाए। धीरज सिंह के नाम की इंस्टा ID से होली खेलने का लाइव चलाया गया। वीडियो सामने आने पर आरपीएफ और रेलवे प्रशासन एक्शन मोड में आया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रविवार शाम को आरपीएफ ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रेलवे अधिकारियों ने भी इस पर संज्ञान लिया। आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। उन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह एक गंभीर मामला है। अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने कहा- ट्रेन के अंदर होली खेलने के कारण सीटें रंग से पूरी तरह खराब हो गईं। नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार को हिरासत में लिया गया है। हालांकि सोमवार को सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव भी दिख रहे हैं। लेकिन उनका नाम न तो गिरफ्तारी में है और न ही एफआईआर में है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें- बहन से बात करता था, इसलिए मार डाला:प्रयागराज में 12वीं के छात्र का हत्यारोपी बोला- साथ देखा तो खून खौल उठा ‘राजू मेरी बहन से एक साल से बात कर रहा था। मैंने उसे कई बार मना किया, लेकिन वो मान नहीं रहा था। 15 मार्च को घर में तेहरवीं थी। वह भी आया था और मेरी बहन के साथ घूम रहा था। यह देखकर मेरा खून खौल उठा। मैं वहां पहुंचा और अपनी बहन को खींचते हुए घर ले गया। वहां पहले उसे पीटा, फिर साथियों के साथ मिलकर राजू को घसीटते हुए गंगा किनारे ले गया, जहां फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी।’ पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर