<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Bank Holidays List:</strong> कल से शुरू हो रहे सितंबर के महीने में सामान्य छुट्टियों के अलावा कई त्योहारी छुट्टियां भी पड़ रही हैं, जिसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है, जिनमें राज्य स्तरीय छुट्टियां भी शामिल हैं. जिनके अनुसार इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें दिल्ली में इस महीने बैंक की छुट्टियों की तो, RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार, इस महीने में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टियों के अलावा महज एक त्योहारी छुट्टी पड़ रही है, जिसे मिलाकर इस महीने दिल्ली में 8 बैंक छुट्टियां होंगी. ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक उस दिन खुला है या नहीं. उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें, ताकि आप परेशानी से बच सकें. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 रेगुलर और 1 त्योहारी छुट्टी</strong><br />● 01 सितम्बर 2024- रविवार होने के कारण दिल्ली समेत देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.<br />● 08 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.<br />● 14 सितंबर 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण दिल्ली समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.<br />● 15 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा.<br />● 16 सितंबर 2024- बारावफात यानी मीलाद उन नबी को लेकर दिल्ली समेत अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.<br />● 22 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.<br />● 28 सितंबर 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंकों में अवकाश रहेगा.<br />● 29 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छुट्टियों के अनुसार बैंक के काम की योजना बना कर बच सकते हैं परेशानी से</strong><br />इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 08 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Delhi Weather: सावधान! दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-imd-predict-delhi-weather-about-to-change-soon-delhi-monsoon-update-2772850″ target=”_blank” rel=”noopener”> Delhi Weather: सावधान! दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Bank Holidays List:</strong> कल से शुरू हो रहे सितंबर के महीने में सामान्य छुट्टियों के अलावा कई त्योहारी छुट्टियां भी पड़ रही हैं, जिसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दी है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है, जिनमें राज्य स्तरीय छुट्टियां भी शामिल हैं. जिनके अनुसार इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें दिल्ली में इस महीने बैंक की छुट्टियों की तो, RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार, इस महीने में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टियों के अलावा महज एक त्योहारी छुट्टी पड़ रही है, जिसे मिलाकर इस महीने दिल्ली में 8 बैंक छुट्टियां होंगी. ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक उस दिन खुला है या नहीं. उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें, ताकि आप परेशानी से बच सकें. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 रेगुलर और 1 त्योहारी छुट्टी</strong><br />● 01 सितम्बर 2024- रविवार होने के कारण दिल्ली समेत देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.<br />● 08 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.<br />● 14 सितंबर 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण दिल्ली समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.<br />● 15 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा.<br />● 16 सितंबर 2024- बारावफात यानी मीलाद उन नबी को लेकर दिल्ली समेत अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.<br />● 22 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.<br />● 28 सितंबर 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंकों में अवकाश रहेगा.<br />● 29 सितंबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छुट्टियों के अनुसार बैंक के काम की योजना बना कर बच सकते हैं परेशानी से</strong><br />इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 08 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Delhi Weather: सावधान! दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-imd-predict-delhi-weather-about-to-change-soon-delhi-monsoon-update-2772850″ target=”_blank” rel=”noopener”> Delhi Weather: सावधान! दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट</a></strong></p> दिल्ली NCR ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलों पर आज सुनवाई, तहखाने की मरम्मत से नमाजियों की एंट्री रोकने पर कोर्ट में बहस