कानपुर के बहुचर्चित कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी विमल सोनी को पुलिस जुलाई में ही पकड़ लेती मगर बैंक की जरा सी गलती ने पुलिस की जांच की दिशा ही बदल दी थी। एटीएम से विमल सोनी ने कानपुर में पैसे विड्रॉल किए थे। बैंक से जब पुलिस ने डीटेल मांगी तो एटीएम के नम्बर देने में बैंक ने त्रुटि कर दी। उसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस कानपुर के बजाए आरोपी को तलाशने के लिए पुणे पहुंच गई थी। वहां पर जब जांच हुई तब पता चला कि पैसे कानपुर से निकले थे। एकता के पति राहुल गुप्ता ने दैनिक भास्कर को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। एकता की हत्या करने के बाद आरोपी विमल सोनी फरार हो गया था। पति राहुल गुप्ता ने बताया कि शक्करपटी कलक्टरगंज की बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में आरोपी विमल सोनी और उसके पिता राम सेवक का ज्वाइंट खाता संचालित हो रहा है। वहीं अकेले विमल सोनी के नाम पर एक और खाता इसी बैंक से संचालित हो रहा था। पति राहुल गुप्ता ने बताया कि 24 जून को जब एकता लापता हुई थी तब उसके बाद उनके एक रिश्तेदार जो कि बैंक में है उन्होंने विमल सोनी के दोनों खातों की डीटेल निकलवाई थी। जून में एक बार और फिर जुलाई में निकाले थे पैसे विमल सोनी के पिता और उसके नाम के ज्वाइंट खाते में लगभग साढ़े आठ लाख रुपया पड़ा था। 24 जून को जब एकता लापता हुई। उसके बाद विमल सोनी अपने भांजे धीरेन्द्र से मदद ली थी। पति राहुल गुप्ता के मुताबिक विमल धीरेन्द्र के साथ दोपहर में बैंक गया था। उसी से फार्म भरवाया उसे रुपए निकलवाने वाली लाइन में लगाया और उसी के माध्यम से नकद 25 हजार रुपए निकाले थे। राहुल गुप्ता के मुताबिक उनके रिश्तेदार ने जब यह जानकारी दी तो उसकी ट्रांजेक्शन डीटेल उन्होंने पुलिस के साथ साझा की थी। इस ट्रांजेक्शन के कुछ दिन बाद विमल सोनी के पिता राम सेवक ने भी इसी खाते से पैसे निकाले थे। जिसके बाद पुलिस ने खाते को ब्लॉक करा दिया। पति राहुल गुप्ता के मुताबिक विमल सोनी के अपने निजी खाते में 848 रुपए पड़े थे। जिसमें 11 जुलाई को एटीएम से 500 रुपए विड्रॉल किए थे। हिटाची के एटीएम का प्रयोग किया और पुलिस पहुंच गई पुणे राहुल गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई के ट्रांजेक्शन को उनके रिश्तेदार ने एक सप्ताह बाद देखा था। उन्होंने राहुल को जानकारी दी और राहुल ने यह जानकारी पुलिस के साथ साझा की। राहुल गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने तत्काल बैंक ऑफ बड़ौदा से उस एटीएम की रिपोर्ट मांगी जिससे पांच सौ रुपए विड्रॉल हुए थे। इससे कुछ दिन पूर्व भी एटीएम से एक विड्रॉल हुआ था। उसके बारे में बैंक ने बताया कि वह आगरा के एटीएम से विड्रॉल हुए। वहीं 11 जुलाई वाले ट्रांजेक्शन में बैंक ने एटीएम का नम्बर देने में त्रुटि कर दी। जिसके कारण उस नम्बर के एटीएम की पुणे में लोकेशन मिली। राहुल गुप्ता के पुलिस की एक टीम के साथ वह खुद पुणे पहुंचे। हिटाची के एटीएम में जाकर जांच पड़ताल और फुटेज देखे गए मगर वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस टीम भी यह मानने को तैयार नहीं थी कि आरोपी ने यहां से पैसे विड्रॉल किए और सीसी टीवी में उसकी फुटेज नहीं आई। हेडक्वाटर्स से सम्पर्क तब पता चली सच्चाई राहुल गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने हिटाची के हेड ऑफिस मुंबई और बैंक ऑफ बड़ौदा में एक साथ बात की। फिर एटीएम के नम्बर दोनों के साथ साझा किए गए तब पता चला कि दो नम्बरों के हेरफेर के कारण पुलिस टीम पुणे पहुंच गई थी। जबकि वह विड्रॉल कलक्टरगंज स्थित हिटाची के एटीएम से पैसे विड्रॉल किए थे। कानपुर के बहुचर्चित कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी विमल सोनी को पुलिस जुलाई में ही पकड़ लेती मगर बैंक की जरा सी गलती ने पुलिस की जांच की दिशा ही बदल दी थी। एटीएम से विमल सोनी ने कानपुर में पैसे विड्रॉल किए थे। बैंक से जब पुलिस ने डीटेल मांगी तो एटीएम के नम्बर देने में बैंक ने त्रुटि कर दी। उसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस कानपुर के बजाए आरोपी को तलाशने के लिए पुणे पहुंच गई थी। वहां पर जब जांच हुई तब पता चला कि पैसे कानपुर से निकले थे। एकता के पति राहुल गुप्ता ने दैनिक भास्कर को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। एकता की हत्या करने के बाद आरोपी विमल सोनी फरार हो गया था। पति राहुल गुप्ता ने बताया कि शक्करपटी कलक्टरगंज की बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में आरोपी विमल सोनी और उसके पिता राम सेवक का ज्वाइंट खाता संचालित हो रहा है। वहीं अकेले विमल सोनी के नाम पर एक और खाता इसी बैंक से संचालित हो रहा था। पति राहुल गुप्ता ने बताया कि 24 जून को जब एकता लापता हुई थी तब उसके बाद उनके एक रिश्तेदार जो कि बैंक में है उन्होंने विमल सोनी के दोनों खातों की डीटेल निकलवाई थी। जून में एक बार और फिर जुलाई में निकाले थे पैसे विमल सोनी के पिता और उसके नाम के ज्वाइंट खाते में लगभग साढ़े आठ लाख रुपया पड़ा था। 24 जून को जब एकता लापता हुई। उसके बाद विमल सोनी अपने भांजे धीरेन्द्र से मदद ली थी। पति राहुल गुप्ता के मुताबिक विमल धीरेन्द्र के साथ दोपहर में बैंक गया था। उसी से फार्म भरवाया उसे रुपए निकलवाने वाली लाइन में लगाया और उसी के माध्यम से नकद 25 हजार रुपए निकाले थे। राहुल गुप्ता के मुताबिक उनके रिश्तेदार ने जब यह जानकारी दी तो उसकी ट्रांजेक्शन डीटेल उन्होंने पुलिस के साथ साझा की थी। इस ट्रांजेक्शन के कुछ दिन बाद विमल सोनी के पिता राम सेवक ने भी इसी खाते से पैसे निकाले थे। जिसके बाद पुलिस ने खाते को ब्लॉक करा दिया। पति राहुल गुप्ता के मुताबिक विमल सोनी के अपने निजी खाते में 848 रुपए पड़े थे। जिसमें 11 जुलाई को एटीएम से 500 रुपए विड्रॉल किए थे। हिटाची के एटीएम का प्रयोग किया और पुलिस पहुंच गई पुणे राहुल गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई के ट्रांजेक्शन को उनके रिश्तेदार ने एक सप्ताह बाद देखा था। उन्होंने राहुल को जानकारी दी और राहुल ने यह जानकारी पुलिस के साथ साझा की। राहुल गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने तत्काल बैंक ऑफ बड़ौदा से उस एटीएम की रिपोर्ट मांगी जिससे पांच सौ रुपए विड्रॉल हुए थे। इससे कुछ दिन पूर्व भी एटीएम से एक विड्रॉल हुआ था। उसके बारे में बैंक ने बताया कि वह आगरा के एटीएम से विड्रॉल हुए। वहीं 11 जुलाई वाले ट्रांजेक्शन में बैंक ने एटीएम का नम्बर देने में त्रुटि कर दी। जिसके कारण उस नम्बर के एटीएम की पुणे में लोकेशन मिली। राहुल गुप्ता के पुलिस की एक टीम के साथ वह खुद पुणे पहुंचे। हिटाची के एटीएम में जाकर जांच पड़ताल और फुटेज देखे गए मगर वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस टीम भी यह मानने को तैयार नहीं थी कि आरोपी ने यहां से पैसे विड्रॉल किए और सीसी टीवी में उसकी फुटेज नहीं आई। हेडक्वाटर्स से सम्पर्क तब पता चली सच्चाई राहुल गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने हिटाची के हेड ऑफिस मुंबई और बैंक ऑफ बड़ौदा में एक साथ बात की। फिर एटीएम के नम्बर दोनों के साथ साझा किए गए तब पता चला कि दो नम्बरों के हेरफेर के कारण पुलिस टीम पुणे पहुंच गई थी। जबकि वह विड्रॉल कलक्टरगंज स्थित हिटाची के एटीएम से पैसे विड्रॉल किए थे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बृजवासियों से की गई यह खास अपील
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बृजवासियों से की गई यह खास अपील <p style=”text-align: justify;”><strong> Aniruddhachary Maharaj News: </strong>मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी गई है. किसान गरीब मजदूर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ताराचंद गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए बॉलीवुड में भाग लेने गए. ऐसे लोगों को बॉलीवुड में नहीं जाना चाहिए वह चाहे बिग बॉस हो या फिर और कोई नाटक. अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा की छाया गौतम ने भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आता कि यह बाबा सनातनी है, भागवताचार्य है या फिर मॉडल.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि उनको हीरो बनकर मुंबई में ही रहना चाहिए. इनका वृंदावन में प्रवेश नहीं होना चाहिए और उनकी व्यासपीठ भी नहीं होनी चाहिए यह जिम्मेदारी बृजवासियों की बननी चाहिए. जिस तरह से सलमान खान ने अनिरुद्धाचार्य की बेज्जती की है वह सही नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तहरीर के बाद जांच की जा रही है- पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मामले को लेकर ताराचंद गोस्वामी के द्वारा वृंदावन कोतवाली में दी गई तहरीर के बारे में वृंदावन कोतवाली के SHO रवि कुमार त्यागी से भी बात की गई. इस दौरान रवि त्यागी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और उसमें जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले तो मैं यह क्लियर कर दूं कि मैं बिग बॉस में भाग लेने नहीं गया था. मैं वहां पर उन लोगों को समझने के लिए गया था. मैं उनको वहां पर सनातन के बारे में समझने गया था मैं अपने सनातन का पक्ष रखने वहां गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हनुमान जी लंका गए थे तो हनुमान जी ने रावण को समझाने का प्रयास किया था. इस तरह मेरा भी धर्म था कि मैं उनको वहां जाकर समझाऊं कि यह सीरियल गलत है. समझ में गलत प्रभाव डालने वाला सीरियल है. आप जो मूवी बनाकर संतों के खिलाफ मैसेज देते हैं तो मैं उनके मंच पर जाकर उनको समझाने का काम किया है कि यह जो तुम कर रहे हो वह गलत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम इकलौते बॉलीवुड का खुलकर विरोध करते हैं- अनिरुद्धाचार्य </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि मैंने उनसे राधे-राधे बुलवाया और मैंने उनको गीता दी कि इसको पढ़ना जिससे कि तुम्हारी बुद्धि सही हो. यह पहला प्रयास में नहीं करूंगा सनातन को जोड़ने का तो कौन करेगा जो बच्चा कीचड़ में है उसको कीचड़ में जाकर बचाना पड़ेगा. जितनी मेरी बुद्धि थी उतना मैंने कार्य किया. मैंने उनसे कहा कि संतों के खिलाफ जो आप मूवी बनाकर प्रचार कर रहे हो वह गलत है. हम इकलौते हैं जो बॉलीवुड का खुलकर विरोध करते हैं हम विरोध करते हैं इसीलिए उन्होंने हमें बुलाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> आरोप तो सीता माता पर भी लगे थे- अनिरुद्धाचार्य </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि यह बात हमारे हिंदू भाइयों को समझना चाहिए कि उन्होंने हमें ही क्यों बुलाया. क्योंकि हम ही उनका खुलकर विरोध करते हैं उन्हें यह डर लगा की भाई इसको बुलाना चाहिए. आरोप तो सीता माता पर भी लगे थे समुद्र मंथन हुआ था, पहले विष निकला था हमें वह विष पीना पड़ेगा उसके बाद अमृत निकला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गौ माता को राज माता का दर्जा मिला- अनिरुद्धाचार्य </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं उनसे पुलिस को दी गई तहरीर के बारे में पूछा गया तो अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि पुलिस तो अपना काम करती है जब मैं मुंबई गया तो वहां पर मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> आए और दो शंकराचार्य भी वहां पर उपस्थित थे. गौरी गोपाल के मंच से गौ माता को राज माता का दर्जा मिला तब किसी ने समर्थन नहीं किया और जब राजमाता घोषित हो गई तो किसी ने नहीं कहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सलमान खान गीता को कहां रखेगा- छाया गौतम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं अनिरुद्धाचार्य के वह बिग बॉस में उनको समझाने गए थे और गीता देने गए थे इस बयान पर छाया गौतम ने कहा कि मुझे वह यह बताएं कि जो गीता उन्होंने सलमान खान को दी है सलमान खान उस गीता को कहां रखेगा. बिग बॉस के घर में रखेगा अपने घर में रखेगा या मस्जिद में रखेगा या मजार में रखेगा. यह सस्ती लोकप्रियता और पैसे के लिए वहां गए हैं और अभी मैंने इनका पुतला फूंका है. अगर यह वृंदावन में एंट्री करेंगे तो मैं गौरी गोपाल में जाकर उनका पुतला फूकूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वृंदावन का रहने वाला व्यक्ति वहां कैसे पहुंच गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस को शिकायत करने वाले वादी ताराचंद गोस्वामी ने बताया कि मैं किसान गरीब मजदूर का प्रदेश अध्यक्ष हूं. बिग बॉस में तो वही जाता है जो बिग बॉस का काम करता है जो हीरो है यह तो भागवताचार्य हैं. यह भागवत करने वाले हैं, यह वृंदावन के धाम का रहने वाला व्यक्ति कैसे वहां पहुंच गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-dhami-govt-seizes-land-owned-by-up-mla-raja-bhaiya-wife-bhanvi-singh-ann-2802306″>धामी सरकार ने जब्त की बाहुबली राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की जमीन, जानें पूरा मामला</a></strong></p>
मंडी में 75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला:घर से 50 फीट नीचे मलबे में दबा था; अब 27 वर्षीय युवक की तलाश जारी
मंडी में 75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला:घर से 50 फीट नीचे मलबे में दबा था; अब 27 वर्षीय युवक की तलाश जारी हिमाचल की मंडी जिला की चौहारघाटी के राजबन में छठे दिन के सर्च ऑपरेशन में एक और शव मिल गया है। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबी 75 वर्षीय खुड़ी देवी का बॉडी घटनास्थल से करीब 50 फीट नीचे बरामद किया। अब यहां पर हरदेव सिंह (27) वर्ष की तलाश जारी है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसडीएम पधर डा. भावना वर्मा की अगुआई में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। सड़क दुरुस्त होने के बाद मौके पर पोकलेन मशीन पहुंच गई है। इससे सर्च ऑपरेशन और मलबे को निकालने में आसानी हो गई है। वृद्ध महिला का शव भी बड़ी बड़ी चट्टानों के नीचे मिला है, जो कि पोकलेन मशीनों से हटाई गई। 11 लोग मलबे में दबे अपूर्व देवगन ने कहा कि अब एकमात्र लापता युवक की तलाश है। बीते बुधवार को यहां 3 परिवार के 11 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से 9 लोगों के शव बरामद कर दिए गए है, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा मलबे से बाहर निकाला गया। बारिश से जनजीवन प्रभावित वहीं पधर उपमंडल में सोमवार रात को मूसलाधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के बाद क्षेत्र की 8 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। इनमें चौहारघाटी की थलटूखोड़-ग्रामण, थलटूखोड़-मढ़ सड़क, कोटरोपी-चुक्कू-खजरी, कमांद-नेरी, नेरी डूहकी-बिहणधार-घ्राण, सेगली-पराशर, नवलाय-गाढ़ सड़क बीती रात प्रमुख है। इनके बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी महकमे की मशीनें मलबा हटाने में जुट गई है।
Jharkhand: ‘हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं?’ शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार को घेरा, बोले- ‘कफन का…’
Jharkhand: ‘हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं?’ शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार को घेरा, बोले- ‘कफन का…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Politics News:</strong> बीजेपी की युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है. युवा न्याय मांगने आ रहे हैं. युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, नौकरियां देने की बात कही थी आपने नहीं दी. अब जब युवा अधिकार मांगने आ रहा है तो हेमंत सोरेन सरकार डरी हुई क्यों है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा’</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “रात भर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है. कटीले और नुकीले तारों की बाढ़ लगा दी गई है. मैं हेमंत सोरेन की सरकार से कहना चाहता हूं कि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा. अगर वे सोचते हैं कि न्याय और अधिकार की लड़ाई को ऐसे कुचला और दबाया जा सकता है तो यह गलत है. नौजवानों का ये आक्रोश आपकी सरकार के कफन का अंतिम तीर साबित होगा. झारखंड के युवा न्याय और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. हेमंत सोरेन सरकार अब केवल 2 महीने की मेहमान हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है। युवा न्याय मांगने आ रहे हैं। युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी… <a href=”https://t.co/tizOosktJq”>pic.twitter.com/tizOosktJq</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1826855431693894001?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 23, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘डरा हुआ मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या ही कर सकता है’</strong><br />केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोका जाना अन्याय की अति है. जुल्म की पराकाष्ठा है. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या ही कर सकता है. हेमंत सोरेन से न सरकार संभल रही न पार्टी. वे इस आंदोलन को कुचल नहीं सकते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते शिवराज चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन के इशारे पर जो लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं, बस, गाड़ियों को रोक रहे हैं उनको समझना होगा कि ये 2 महीने की सरकार है. डीजीपी-एसपी को आदेश दिया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करो. बसे रोकी जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने से पार्टी डरने वाली नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि युवा आक्रोश रैली के जरिए बीजेपी झारखंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद कर रही है. रैली के बाद सीएम हेमंत सोरेन के आवास को घेराव किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Jharkhand: झारखंड में कटीले तारों पर सियासत, बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला, ‘ये तुगलकी आदेश सीधा…’” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-youth-aakrosh-rally-bjp-state-president-babulal-marandi-targeted-cm-hemant-soren-2767152″ target=”_blank” rel=”noopener”> Jharkhand: झारखंड में कटीले तारों पर सियासत, बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला, ‘ये तुगलकी आदेश सीधा…’</a></strong></p>