शिमला में जंगल में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना रामपुर क्षेत्र की है, जहां सरपारा पंचायत के सुगा गांव स्थित मलोआ जंगल में शुक्रवार दोपहर को लगी आग में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतका की पहचान मलोआ निवासी तिलामणी (70) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वन मंडलाधिकारी गुरहर्ष सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों विभागों के अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं। यह घटना चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि पिछले वर्ष भी इसी तरह की दो घटनाएं सामने आई थीं। एक व्यक्ति की मौत इसी क्षेत्र में हुई थी, जबकि आनी में भी एक महिला की जान जंगल की आग की वजह से गई थी। इसके अलावा आग बुझाने के दौरान कई लोगों के झुलसने की घटनाएं भी रिपोर्ट हुई हैं। वन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे जंगलों को आग से बचाने में विभाग का सहयोग करें और यदि कोई जानबूझकर आग लगाता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। शिमला में जंगल में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना रामपुर क्षेत्र की है, जहां सरपारा पंचायत के सुगा गांव स्थित मलोआ जंगल में शुक्रवार दोपहर को लगी आग में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतका की पहचान मलोआ निवासी तिलामणी (70) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वन मंडलाधिकारी गुरहर्ष सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों विभागों के अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं। यह घटना चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि पिछले वर्ष भी इसी तरह की दो घटनाएं सामने आई थीं। एक व्यक्ति की मौत इसी क्षेत्र में हुई थी, जबकि आनी में भी एक महिला की जान जंगल की आग की वजह से गई थी। इसके अलावा आग बुझाने के दौरान कई लोगों के झुलसने की घटनाएं भी रिपोर्ट हुई हैं। वन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे जंगलों को आग से बचाने में विभाग का सहयोग करें और यदि कोई जानबूझकर आग लगाता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। हिमाचल | दैनिक भास्कर
