शिमला में कमीशन एजेंड के लाखों रुपए हड़पे:​​​​​​​यूपी का सेब कारोबारी नहीं दे रहा 65 लाख, 3 साल में किया करोड़ों का कारोबार

शिमला में कमीशन एजेंड के लाखों रुपए हड़पे:​​​​​​​यूपी का सेब कारोबारी नहीं दे रहा 65 लाख, 3 साल में किया करोड़ों का कारोबार

शिमला जिले के जुब्बल में एक सेब कमीशन एजेंट के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कारोबारी, कमीशन एजेंट को 66 लाख रुपए का भुगतान नहीं कर रहा है। एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर , जांच शुरू कर दी है। संदीप कालटा निवासी गांव बराल पोस्ट ऑफिस झारग तहसील रोहड़ू जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह फल मंडी खड़ापत्थर और फल मंडी रोहड़ू में कमीशन एजेंट का काम करता है। वर्ष 2021, 2022 और 2023 से वह सेब कारोबारी नफीस मोहम्मद और उसके भाई सगीर की कंपनी को सेब बेच रहा है। यूपी के कारोबारी को बेचे सेब एजेंट ने पुलिस को बताया कि दोनों भाईयों की उतर प्रदेश में गोंडा की फल मंडी में रैनी सी -57 के नाम से दुकान है। उसने इन तीन सालों मोहम्मद सगीर रैनी एंड कंपनी के साथ 1 करोड़ 78 लाख 52 हजार 590 रूपए का कारोबार किया है। जिसमें से उन्होंने 1,13,11,000 रुपए का भुगतान किया है, लेकिन 65,41,590 रुपए का अभी भी आरोपियों के पास बकाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने सेब कारोबारी नफीस मोहमद व उनके भाई मोहम्मद सगीर से माल के पैसे लेने के तमाम प्रयास कर लिए, लेकिन वह उसके बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिस कारण अब उसने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी। उधर, पुलिस ने पुलिस थाना जुब्बल में एजेंट की शिकायत पर सेब कारोबारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिमला जिले के जुब्बल में एक सेब कमीशन एजेंट के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कारोबारी, कमीशन एजेंट को 66 लाख रुपए का भुगतान नहीं कर रहा है। एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर , जांच शुरू कर दी है। संदीप कालटा निवासी गांव बराल पोस्ट ऑफिस झारग तहसील रोहड़ू जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह फल मंडी खड़ापत्थर और फल मंडी रोहड़ू में कमीशन एजेंट का काम करता है। वर्ष 2021, 2022 और 2023 से वह सेब कारोबारी नफीस मोहम्मद और उसके भाई सगीर की कंपनी को सेब बेच रहा है। यूपी के कारोबारी को बेचे सेब एजेंट ने पुलिस को बताया कि दोनों भाईयों की उतर प्रदेश में गोंडा की फल मंडी में रैनी सी -57 के नाम से दुकान है। उसने इन तीन सालों मोहम्मद सगीर रैनी एंड कंपनी के साथ 1 करोड़ 78 लाख 52 हजार 590 रूपए का कारोबार किया है। जिसमें से उन्होंने 1,13,11,000 रुपए का भुगतान किया है, लेकिन 65,41,590 रुपए का अभी भी आरोपियों के पास बकाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने सेब कारोबारी नफीस मोहमद व उनके भाई मोहम्मद सगीर से माल के पैसे लेने के तमाम प्रयास कर लिए, लेकिन वह उसके बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिस कारण अब उसने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी। उधर, पुलिस ने पुलिस थाना जुब्बल में एजेंट की शिकायत पर सेब कारोबारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर