शिमला में खाई में गिरी कार, 4 की मौत:मृतकों में दो बच्चे भी शामिल, एक ही परिवार के थे चारों

शिमला में खाई में गिरी कार, 4 की मौत:मृतकों में दो बच्चे भी शामिल, एक ही परिवार के थे चारों

हिमाचल के शिमला में मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शोघी मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के समीप हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार यह हादसा मंगलवार देर रात 11 बजे हुआ। इस कार में 4 लोग सवार थे। सभी की मौके पर मौत हो गई है। चारों एक ही परिवार के बताए जा रहे है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। मृतकों में ये लोग शामिल मृतक की पहचान जय सिंह नेगी (40), रूपा (45), कुमारी प्रगति (14) और मुकुल (10) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चारों HP07-D-1154 नंबर की कार में सवार होकर कही जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम देर रात ही मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने आधी रात तक चारों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसा इतना खतरनाक था कि इससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। हिमाचल के शिमला में मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शोघी मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के समीप हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार यह हादसा मंगलवार देर रात 11 बजे हुआ। इस कार में 4 लोग सवार थे। सभी की मौके पर मौत हो गई है। चारों एक ही परिवार के बताए जा रहे है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। मृतकों में ये लोग शामिल मृतक की पहचान जय सिंह नेगी (40), रूपा (45), कुमारी प्रगति (14) और मुकुल (10) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चारों HP07-D-1154 नंबर की कार में सवार होकर कही जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम देर रात ही मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने आधी रात तक चारों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसा इतना खतरनाक था कि इससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर