शिमला में घासनी में लगी आग बगीचों तक फैली:सेब के 400-500 पौधे जलकर राख; फायर बिग्रेड ने 3 घंटे में पाया काबू

शिमला में घासनी में लगी आग बगीचों तक फैली:सेब के 400-500 पौधे जलकर राख; फायर बिग्रेड ने 3 घंटे में पाया काबू

शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के कुपड़ धार गांव में घासनी में आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरे घासनी में फैल गई और सेब के बगीचों तक पहुंच गई है। फायर बिग्रेड ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना शनिवार देर शाम की है। पंचायत प्रधान बॉबी भागटा ने बताया कि आगजनी की घटना से बागवानों को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसमें करीब छोटे बड़े 400 से 500 पौधे जलकर राख हो गए हैं। 3 घंटे में पाया आग पर काबू होमगार्ड जवान नरेश कुमार ने कहा कि फायर स्टेशन जुब्बल में करीब साढ़े 6 बजे थाना पंचायत में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि आग पर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 9:50 बजे तक काबू पाया जा सका है। शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के कुपड़ धार गांव में घासनी में आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरे घासनी में फैल गई और सेब के बगीचों तक पहुंच गई है। फायर बिग्रेड ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना शनिवार देर शाम की है। पंचायत प्रधान बॉबी भागटा ने बताया कि आगजनी की घटना से बागवानों को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसमें करीब छोटे बड़े 400 से 500 पौधे जलकर राख हो गए हैं। 3 घंटे में पाया आग पर काबू होमगार्ड जवान नरेश कुमार ने कहा कि फायर स्टेशन जुब्बल में करीब साढ़े 6 बजे थाना पंचायत में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि आग पर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 9:50 बजे तक काबू पाया जा सका है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर