राजधानी शिमला के लाडवी में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान के लिए खरीदा गया करीब 3 लाख का सामान चोरी हो गया है। बदमाशों ने रात के अंधेरे में सेंध लगाकर सामान चुरा लिया। महिला ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रोमिला देवी ने पुलिस थाना बालूगंज में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह नाभा एस्टेट शिमला में सरकारी आवास में रहती है। लेकिन उसने शिमला के गांव लाडवी डाकघर पनेश में मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी हुई है। रविवार रात हुई चोरी उसका मकान निर्माणाधीन है और इसके लिए उसने 2 लाख 82 हजार रुपये में नल, गीजर, पंखे, बिजली की तारें, वेल्डिंग सेट, कटर मशीन आदि सामान खरीदा था और उसने ये सामान अपने पड़ोसी सुनील कुमार के घर में रखा था, लेकिन 24 तारीख की रात को कोई इन्हें चुरा ले गया। उधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजधानी शिमला के लाडवी में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान के लिए खरीदा गया करीब 3 लाख का सामान चोरी हो गया है। बदमाशों ने रात के अंधेरे में सेंध लगाकर सामान चुरा लिया। महिला ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रोमिला देवी ने पुलिस थाना बालूगंज में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह नाभा एस्टेट शिमला में सरकारी आवास में रहती है। लेकिन उसने शिमला के गांव लाडवी डाकघर पनेश में मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी हुई है। रविवार रात हुई चोरी उसका मकान निर्माणाधीन है और इसके लिए उसने 2 लाख 82 हजार रुपये में नल, गीजर, पंखे, बिजली की तारें, वेल्डिंग सेट, कटर मशीन आदि सामान खरीदा था और उसने ये सामान अपने पड़ोसी सुनील कुमार के घर में रखा था, लेकिन 24 तारीख की रात को कोई इन्हें चुरा ले गया। उधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में चरस समेत युवक किया काबू:गुप्त सूचना पर की नाकाबंदी, पुलिस टीम को देख घबराया
मंडी में चरस समेत युवक किया काबू:गुप्त सूचना पर की नाकाबंदी, पुलिस टीम को देख घबराया हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की जोगिंद्र नगर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर के नेतृत्व में चरस की बड़ी खेप बरामद की है। शनिवार शाम को नाके के दौरान पुलिस ने एक युवक से 517 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान हेत राम, निवासी लंबाहर, बीड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मंडी-पठानकोट सड़क पर लगाया नाका जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सकीनी कपूर के नेतृत्व में जोगिंद्र नगर पुलिस थाना की टीम तथा एएसआई संजीव विशेष जांच इकाई तथा उनकी टीम ने मंडी-पठानकोट रोड पर सुक्कड़ नाला के पास नाका लगाया था। इसी दौरान मंडी की ओर से पैदल आ रहे युवक को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान युवक घबरा गया। युवक के घबराए हुए व्यवहार को देखते हुए टीम ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पुलिस ने 517 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि पुलिस युवक से पता लगने की कोशिश कर रही कि युवक चरस को कहां ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि युवक को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
हिमाचल में चिकन खाने से व्यक्ति की मौत:गले में हड्डी फंसने से गई जान; महंगा पड़ा चिकन खाना
हिमाचल में चिकन खाने से व्यक्ति की मौत:गले में हड्डी फंसने से गई जान; महंगा पड़ा चिकन खाना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पांगी घाटी में एक व्यक्ति की चिकन खाते समय गले में हड्डी फंसने से मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। सूचना के अनुसार, मृत व्यक्ति चुराह घाटी का रहने वाला था। वह पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में टेलर का काम करता था। मंगलवार दोपहर बाद वह खाना खाने अपने क्वार्टर आया। घर पर चिकन खाते वक्त उसके गले में हड्डी फंस गई। घर पर अकेले था भाग चंद उस दौरान वह घर पर अकेला था, इसलिए वह किसी की मदद भी नहीं ले पाया। इस घटना के करीब एक घंटे बाद जब परिवार के सदस्य क्वार्टर पहुंचे तो उन्होंने भीतर 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम निवासी किलवास थल्ली तहसील चुराह को अचेत अवस्था में देखा। परिवार सदस्यों ने उसी वक्त भाग चंद को किलाड़ अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुई हड्डी फंसने से मौत की पुष्टि पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम करवाया। इसमें पता चला कि चिकन खाते वक्त हड्डी गले में फंसने से भाग चंद की मौत हुई है। पुलिस थाना पांगी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।
हिमाचल सरकार ने 7 HAS, 16 एक्साइज ऑफिसर बदले:राजीव कुमार को चयन आयोग का चेयरमैन लगाया; सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओशिन शर्मा की ट्रांसफर
हिमाचल सरकार ने 7 HAS, 16 एक्साइज ऑफिसर बदले:राजीव कुमार को चयन आयोग का चेयरमैन लगाया; सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओशिन शर्मा की ट्रांसफर हिमाचल सरकार ने वीरवार देर शाम 7 HAS और 16 एक्साइज अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इसी तरह वन विभाग के मुखिया (हॉफ) पद से रिटायर IFS अधिकारी राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2 वर्ष की अवधि के लिए की गई है। सेवानिवृत्त कमोडोर रुपन बेम्बे को चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। सरकार ने HAS अधिकारी व MD हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासिज फाइनैंस एंड डेवलपमैंट कोर्पोरेशन कांगड़ा सुखदेव सिंह को इसका दूसरा सदस्य नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओशिन शर्मा का भी तबादला कर दिया है। ओशिन शर्मा समेत 3 अन्य HAS आश्रय शर्मा, शिखा और मोहित रत्न को भी कार्मिक विभाग शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। इनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। अभिषेक बरवाल को परागपुर भेजा अभिषेक बरवाल को एसी कम बीडीओ पूह से एसी कम तहसीलदार परागपुर, कुनिका को एसी कम बीडीओ कोटखाई से एसी कम तहसीलदार झंडूता, दीक्षित राणा को एसी कम बीडीओ काजा से एसी कम तहसीलदार चंबा, विपन कुमार को एसी कम बीडीओ घुमारवीं से एसी कम तहसीलदार संधोल, चिराग शर्मा को एसी कम बीडीओ संगड़ाह से एसी कम तहसीलदार सलूणी, अमनदीप सिंह को एसी कम बीडीओ आनी से एसी कम तहसीलदार इंदौरा तथा पूजा अधिकारी को एसी कम बीडीओ बरोह को एसी कम तहसीलदार कांगड़ा के पद पर तैनाती दी गई है। यहां देखे एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर और एसिस्टेंट कमिश्नर के तबादले…