शिमला में मकान में लगी भीषण आग:एक मंजिल जलकर राख, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू, नुकसान के आंकलन में जुटा विभाग

शिमला में मकान में लगी भीषण आग:एक मंजिल जलकर राख, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू, नुकसान के आंकलन में जुटा विभाग

शिमला के उप नगर खलिणी के झंझिड़ी में बुधवार की रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे मकान की एक मंजिल जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर एक मंजिल में चार से ज्यादा कमरे पूरी तरह जल गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे झंझिड़ी में बाबूराम के घर में अचानक आग लग गई। यह आग मकान के टॉप फ्लोर में भड़की। इससे पूरी मंजिल जलकर राख हो गई। नीचे था परिवार आग लगने की सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ आग बुझाने में जुटे। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था और पूरा मकान जलने से बच गया। इससे आसपास के मकान भी पूरी तरह सुरक्षित हो गए। आग के वक्त परिवार निचली मंजिल में था। घर मे बने मंदिर से लगी आग प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मकान में पूजा के मंदिर से आग भड़की है। माना जा रहा है कि धूप व जोत की वजह से आग भड़की हो। मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस जांच में ही आग के कारणों की सही जानकारी पता चल पाएगी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग की इस घटना में हुए नुकसान के आकलन में जुट गई है। शिमला के उप नगर खलिणी के झंझिड़ी में बुधवार की रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे मकान की एक मंजिल जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर एक मंजिल में चार से ज्यादा कमरे पूरी तरह जल गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे झंझिड़ी में बाबूराम के घर में अचानक आग लग गई। यह आग मकान के टॉप फ्लोर में भड़की। इससे पूरी मंजिल जलकर राख हो गई। नीचे था परिवार आग लगने की सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ आग बुझाने में जुटे। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था और पूरा मकान जलने से बच गया। इससे आसपास के मकान भी पूरी तरह सुरक्षित हो गए। आग के वक्त परिवार निचली मंजिल में था। घर मे बने मंदिर से लगी आग प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मकान में पूजा के मंदिर से आग भड़की है। माना जा रहा है कि धूप व जोत की वजह से आग भड़की हो। मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस जांच में ही आग के कारणों की सही जानकारी पता चल पाएगी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग की इस घटना में हुए नुकसान के आकलन में जुट गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर