शिमला के उप नगर खलिणी के झंझिड़ी में बुधवार की रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे मकान की एक मंजिल जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर एक मंजिल में चार से ज्यादा कमरे पूरी तरह जल गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे झंझिड़ी में बाबूराम के घर में अचानक आग लग गई। यह आग मकान के टॉप फ्लोर में भड़की। इससे पूरी मंजिल जलकर राख हो गई। नीचे था परिवार आग लगने की सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ आग बुझाने में जुटे। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था और पूरा मकान जलने से बच गया। इससे आसपास के मकान भी पूरी तरह सुरक्षित हो गए। आग के वक्त परिवार निचली मंजिल में था। घर मे बने मंदिर से लगी आग प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मकान में पूजा के मंदिर से आग भड़की है। माना जा रहा है कि धूप व जोत की वजह से आग भड़की हो। मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस जांच में ही आग के कारणों की सही जानकारी पता चल पाएगी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग की इस घटना में हुए नुकसान के आकलन में जुट गई है। शिमला के उप नगर खलिणी के झंझिड़ी में बुधवार की रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे मकान की एक मंजिल जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर एक मंजिल में चार से ज्यादा कमरे पूरी तरह जल गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे झंझिड़ी में बाबूराम के घर में अचानक आग लग गई। यह आग मकान के टॉप फ्लोर में भड़की। इससे पूरी मंजिल जलकर राख हो गई। नीचे था परिवार आग लगने की सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ आग बुझाने में जुटे। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था और पूरा मकान जलने से बच गया। इससे आसपास के मकान भी पूरी तरह सुरक्षित हो गए। आग के वक्त परिवार निचली मंजिल में था। घर मे बने मंदिर से लगी आग प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मकान में पूजा के मंदिर से आग भड़की है। माना जा रहा है कि धूप व जोत की वजह से आग भड़की हो। मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस जांच में ही आग के कारणों की सही जानकारी पता चल पाएगी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग की इस घटना में हुए नुकसान के आकलन में जुट गई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में कमजोर पड़ेगा मानसून, खिलेगी धूप:25 अगस्त से फिर बारिश का अलर्ट, अब तक सामान्य से 22% कम बादल बरसे
हिमाचल में कमजोर पड़ेगा मानसून, खिलेगी धूप:25 अगस्त से फिर बारिश का अलर्ट, अब तक सामान्य से 22% कम बादल बरसे हिमाचल प्रदेश में आज से अगले 3 दिन तक मानसून कमजोर पड़ेगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू और मंडी के कुछ क्षेत्रों में आज हल्की बारिश हो सकती है। अन्य 6 जिलों में मौसम साफ रहेगा। अगले कल और परसो प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भी इक्का-दुक्का जगह पर ही हल्की बारिश हुई है। IMD की माने तो 25 अगस्त से मानसून फिर एक्टिव होगा और 28 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश होगी। मानसून सीजन में 22% कम बादल बरसे प्रदेश में इस बार पूरे मानसून सीजन में सामान्य से 22 प्रतिशत कम बादल बरसे है। राज्य में एक जून से 21 अगस्त तक 550.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 430.3 मिलीमीटर बादल बरसे है। शिमला और कांगड़ा ही 2 ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे है। किस जिला में सामान्य से कितनी कम व ज्यादा बारिश बरसात से 134 घर जमींदोज प्रदेश में अब तक हुई बारिश से 119.54 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो गई है। इस सीजन में 134 घर पूरी तरह जमींदोज हुए है, जबकि 382 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। मानसून में 55 दुकानें, 3 लेबर शेड और 399 गौशालाएं भी तबाह हुई है। 55 सड़कें यातायात के लिए बंद प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बारिश के कारण प्रदेशभर में 55 सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि 25 अगस्त तक सभी सड़कें बहाल कर दी जाएगी। इनकी बहाली के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
डीआईजी नॉर्थ ने तीसा सैक्टर में की पेट्रोलिंग:पुलिस व्यवस्था की ली जानकारी, बाहरी लोगों पर निगरानी के दिए निर्देश
डीआईजी नॉर्थ ने तीसा सैक्टर में की पेट्रोलिंग:पुलिस व्यवस्था की ली जानकारी, बाहरी लोगों पर निगरानी के दिए निर्देश चंबा जिले में डीआईजी नॉर्थ अभिषेक दुल्लर ने आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील सेक्टर तीसा का दौरा किया। डीजी ने उस स्थान का भी दौरा किया जहां 1998 में अंतरराज्यीय सीमा पार जम्मू-कश्मीर से आतंकियों ने तीसा सेक्टर में प्रवेश कर कालाबन-सतरुंडी में 38 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। डीआईजी नॉर्थ धर्मशाला ने तीसा सेक्टर के बैरागढ़ मौजूद आई.आर.बी. की पुलिस चौकी का मौका किया और वहां तैनात पुलिस जवानों के साथ बातचीत करी। पुलिसकर्मियों से ली जानकारी आगे बढ़ते हुए अभिषेक दुल्लर ने सतरुंडी तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग की अगुवाई करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के साथ वहां तैनात पुलिसकर्मियों की तैयारी बारे भी जानकारी प्राप्त की। जिला चंबा के साथ सटी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में जब भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं, तो जिला चंबा की सीमा पर तैनात हिमाचल पुलिस व आई.आर.बी. के जवानों को हाई अर्ल्ट जारी कर दिया जाता है। यही वजह है कि इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बीते कुछ हफ्तों से जिस प्रकार से डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है उसे देखते हुए इन दिनों जिला चंबा के खैरी, किहार व तीसा सेक्टर में स्थापित आई.आर.बी. की ओसीपी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हाई अर्ल्ट पर रखा गया है। बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश इन सेक्टरों में मौजूद पुलिस थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने और क्षेत्र के बाहरी लोगों की आवाजाही पर पैनी निगाह रखने के निर्देश जारी है। डीसी चंबा व एसपी चंबा स्वयं जिला के उपरोक्त सीमावर्ती क्षेत्रों को दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके है। शनिवार को डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने तीसा पहुंच कर सतरुंडी तक पेट्रोलिंग की। इस मौके पर एडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा, डीएसपी किहार सेक्टर अनिल दत्त, प्रभारी थाना तीसा अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
देहरा में प्रदेश सरकार भूमि की तलाश कर रही:नई बिल्डिंग बनाने की योजना; सीएम कर चुके हैं दौरा
देहरा में प्रदेश सरकार भूमि की तलाश कर रही:नई बिल्डिंग बनाने की योजना; सीएम कर चुके हैं दौरा देहरा में बन रहे नए भवन के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार भूमि की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में हनुमान चौक के पास रेशम विभाग की जगह का मुआयना स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और देहरा के विधायक कमलेश ठाकुर ने किया था। मौके पर सभी विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेशम विभाग की भूमि के अधिग्रहण की बात कही थी। साथ ही इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के तहत आवंटित शेडों और दुकानों को न छोड़ने को कहा था। अब अधिकारी मुख्यमंत्री की बात को ना मानते हुए जबरन इंडस्ट्री डिपार्टमेंट की आवंटित भूमि को भी कब्जाने की फिराक में हैं। अगर ऐसा हुआ तो सभी मालिक कोर्ट का रुख अपनाएंगे। इस बारे में सभी इंडस्ट्री मालिक एक मीटिंग भी कर चुके हैं। शनिवार को धर्मशाला में डीसी कांगड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इंडस्ट्री मालिक भयभीत हैं। विधायक कमलेश ठाकुर ने भी आश्वासन दिया है कि किसी भी इंडस्ट्री की जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा। देहरा में सिर्फ विकास को बढ़ावा देना हमारा मकसद है किसी के व्यापार को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा में नए खोले गए दफ्तरों के लिए लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है। उसी के चलते देहरा में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया है। एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर भूमि अधिग्रहण होगा तो वह डायरेक्ट्रेट लेवल पर ही होगा।