हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर एक युवती से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीड़िता निवासी शिलोनबाग जिला शिमला ने पुलिस थाना ढली में शिकायत दी है। शुक्रवार शाम को जब वह एक निजी बस से शिमला से घर जा रही थी। तभी विजय नाम के युवक ने बस में आकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत उसने ढली पुलिस थाना में दी है। उधर पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर एक युवती से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीड़िता निवासी शिलोनबाग जिला शिमला ने पुलिस थाना ढली में शिकायत दी है। शुक्रवार शाम को जब वह एक निजी बस से शिमला से घर जा रही थी। तभी विजय नाम के युवक ने बस में आकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत उसने ढली पुलिस थाना में दी है। उधर पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल BJP के पूर्व मंत्री धवाला भड़कें:बोले-भेड़ की खाल में भेड़िएं, इन्होंने जो किया, उसका पाई-पाई का हिसाब देंगे, पार्टी को नहीं मांगेंगे वोट
हिमाचल BJP के पूर्व मंत्री धवाला भड़कें:बोले-भेड़ की खाल में भेड़िएं, इन्होंने जो किया, उसका पाई-पाई का हिसाब देंगे, पार्टी को नहीं मांगेंगे वोट हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश चंद धवाला एक बार फिर भड़क उठे हैं। रमेश धवाला ने BJP के किसी भी नेता का नाम लिए बगैर कहा, भेड़ की खाल में जो भेड़िए हैं, उन्होंने जो धवाला के साथ किया है, उसका पाई-पाई का हिसाब देंगे। दरअसल, पिछले कल देहरा विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी होशियार सिंह ने रमेश चंद धवाला से मुलाकात की थी और उन्हें मनाने की खबर आई थी। मगर आज धवाला ने मीडिया से बातचीत में न केवल होशियार सिंह बल्कि बीपेजी के बड़े नेताओं पर भी तीखे शब्दबाण छोड़े। बिंदल ने कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी से बाहर किए: धवाला रमेश धवाला ने कहा, जब होशियार सिंह को प्रत्याशी दिया गया तो उन्हें पार्टी हाईकमान ने पूछा तक नहीं। उन्हें पूछे बगैर प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहरा आएं, मगर उनसे मिले तक नहीं। होशियार के लिए वोट नहीं मांगूंगा: धवाला धवाला ने कहा, होशियार सिंह भी अब जाकर उनसे मिलने आए, जब चुनाव के तीन दिन रह गए। धवाला ने स्पष्ट किया, अब वह किसी के प्रचार में नहीं जाएंगे। जहां तक वोटों का सवाल है। उनके घर के वोट बीजेपी को ही जाएंगे। मगर वह किसी को भी वोट डालने को नहीं बोलेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा, अब किसी भी लेवल पर समझौता नहीं होगा। अब वह पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। पार्टी चाहे तो उन्हें निष्कासित कर सकती है। जाहिर है कि देहरा सीट पर बीजेपी को बगावत का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर धवाला ने कहा, यदि कांग्रेस जॉइन करनी होती तो उस वक्त करते जब कांग्रेसी करोड़ों रुपए की अटैची लेकर आए थे। मगर वह नहीं बिके। धवाला मानने को तैयार नहीं देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और बीजेपी के होशियार सिंह में सीधा मुकाबला है। होशियार सिंह द्वारा राज्यसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देने की वजह से यहां उपचुनाव की नौबत आई है। इस सीट पर कमलेश ठाकुर के चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है और बीजेपी यहां से 2022 में प्रत्याशी रहे रमेश चंद धवाला को मनाने का प्रयास कर रही है। मगर धवाला मानने को तैयार नहीं है।
हिमाचल में दिल्ली के टूरिस्ट की मौत:बर्फ पर फिसली कार, 3 घायल, रोहतांग टनल के पास हादसा; पर्यटकों के लिए एडवाइजरी
हिमाचल में दिल्ली के टूरिस्ट की मौत:बर्फ पर फिसली कार, 3 घायल, रोहतांग टनल के पास हादसा; पर्यटकों के लिए एडवाइजरी हिमाचल के लाहौल स्पीति में रविवार रात दिल्ली के पर्यटकों की एक गाड़ी बर्फ से स्किड होने के बाद टिप्पर से टकरा गई। इससे एक टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों घायलों को रोहतांग में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रोहतांग टनल से आगे स्नो-गैलरी और पागल नाला के बीच यह हादसा हुआ। सड़क पर फिसलन की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। इस दौरान DL-9CAT9501 नंबर की गाड़ी लाइन को ओवर टेक करते हुए तेज रफ्तार में आगे निकली। इससे चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और दूसरी लेन पर जाम में फंसे टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुस गया। इससे गाड़ी के सभी एयर-बैग खुल गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। मृतक भीषण एक कंपनी का मालिक हेड कांस्टेलब गजेंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली के भीषण गर्ग (49) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि परवेज आलम, लेखराज और तरुण इस हादसे में घायल हुए हैं। गाड़ी में सवार सभी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले हैं। पिछली सीट पर बैठा पांचवां शख्स पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतक भीषण गर्ग दिल्ली में एक कंपनी के मालिक थे। सभी सिस्सू की तरफ घूमने गए थे और बीती शाम को वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। पुलिस की एडवाइजरी ताजा हिमपात के बाद पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि ज्यादातर लोग बर्फ पर भी आम दिनों की तरह ड्राइविंग करते है। बर्फ का सड़कों पर शीशा सा जम गया है। इससे सावधानी जरूरी है। ऐसे में पुलिस ने धीमी रफ्तार के साथ और ब्रेक का कम इस्तेमाल करने की एडवाइजरी जारी की है। ऊंचे क्षेत्रों में फंसे पर्यटक देर तक सुरक्षित रेस्क्यू प्रदेश में आज और कल भी कुछेक स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। इसे देखते हुए पर्यटकों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में अचानक बर्फबारी हो जाती है। इससे फंसने की संभावना बनी रहती है। बीती शाम को भी लाहौल स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में 150 से ज्यादा पर्यटक जगह जगह फंस गए थे, जिन्हें लोकल पुलिस ने देर रात तक सुरक्षित होटलों में पहुंचाया। यह भी पढ़ें- हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी:खुशी से झूम उठे पर्यटक, बर्फ में खेलते दिखे; गाड़ियां फिसलीं, 70 दिन का ड्राइ स्पेल टूटा
चंडीगढ़-मनाली NH पर गिरा पहाड़:4 व 9 मील में लैंडस्लाइड; 8 घंटे बाद हाईवे वन-वे बहाल, रिवाल्सर में घरों में घुसा पानी
चंडीगढ़-मनाली NH पर गिरा पहाड़:4 व 9 मील में लैंडस्लाइड; 8 घंटे बाद हाईवे वन-वे बहाल, रिवाल्सर में घरों में घुसा पानी चंडीगढ़-मानाली फोरलेन बीती रात में भारी बारिश के बाद 2 जगह फिर से बंद हो गया। मंडी के 9 मील और 4 मील के पास रात में पहाड़ी से रात 11 बजे भारी भूस्खलन हुआ। इसके बाद मंडी पुलिस ट्रैफिक रोक दिया है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी हुई है। NHAI ने हाईवे को आठ घंटे बाद वन-वे बहाल कर दिया है, लेकिन मौके पर अभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। बीती रात को लैंडस्लाइड के बाद कुल्लू-मंडी आने-जाने वाले वाहन वाया कटौला होते हुए भेजे गए। मगर यहां से छोटी गाड़ियों को ही भेजा गया। यह संपर्क मार्ग भारी वाहनों के योग्य नहीं है। इससे बस, ट्रक और दूसरे बड़े वाहन 4 व 9 मील में सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। सुबह 7 बजे सड़क को वन-वे किया जा सका है। मगर अभी वाहनों की लंबी लंबी कतारें हाईवे पर लगी हुई है। हाईवे बंद होने से लोगों को रातभर परेशानियां झेलनी पड़ी। वहीं पंडोह वाया चैलचौक संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है। बीती शाम को भारी बारिश से मंडी की 25 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हुई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। यहां लोगों के घरों में घुसा पानी मंडी-रिवालसर एनएच में भारी बारिश के चलते सारा एनएच का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिसके चलते लोगों ने एनएच कार्य कर रही कंपनी पर भी सवाल उठाए है। पानी की निकासी सही ना होने पर लोगों में काफी आक्रोश है। डीसी बोले: नदी-नालों से दूरी बनाएं उपायुक्त मंडी अपुर्व देवगन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है और बारिश के चलते नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान लोग घरों में सुरक्षित रहे और कोई भी आपदा आती है तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें। सभी विभागों को भारी बारिश के चलते अलर्ट पर रखा है।