हिमाचल में कार हादसे में प्रधान सहित 3 की मौत:500 मीटर गहरी खाई में पलटी; बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागूधार में हादसा

हिमाचल में कार हादसे में प्रधान सहित 3 की मौत:500 मीटर गहरी खाई में पलटी; बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागूधार में हादसा

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज सड़क हादसे में प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंडी के बालीचौकी-सुधराणी मार्ग पर फागुधार में एक कार खाई में गिर गई। इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान बालीचौकी के दीदार गांव के तोता राम (50 वर्ष), उधम राम (47 वर्ष) और फगरू राम (68 वर्ष) के रूप में हुई है। इनमें उधम राम और तोता राम सगे भाई बताए जा रहे हैं। उधम राम खलवाहण पंचायत के प्रधान भी थे। दोपहर 12 बजे हुए हादसा पुलिस के अनुसार, यह हादसा वीरवार दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। तीनों ऑल्टो कार में सवार होकर सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ जा रहे थे। इस दौरान फागूधार के पास उनकी गाड़ी सड़क से बाहर गिर गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार इनकी कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। ढांक और गहरी खाई की वजह से शवों को निकालने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अब तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए बालीचौकी लाए गए हैं। कुछ देर में इनके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज सड़क हादसे में प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंडी के बालीचौकी-सुधराणी मार्ग पर फागुधार में एक कार खाई में गिर गई। इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान बालीचौकी के दीदार गांव के तोता राम (50 वर्ष), उधम राम (47 वर्ष) और फगरू राम (68 वर्ष) के रूप में हुई है। इनमें उधम राम और तोता राम सगे भाई बताए जा रहे हैं। उधम राम खलवाहण पंचायत के प्रधान भी थे। दोपहर 12 बजे हुए हादसा पुलिस के अनुसार, यह हादसा वीरवार दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। तीनों ऑल्टो कार में सवार होकर सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ जा रहे थे। इस दौरान फागूधार के पास उनकी गाड़ी सड़क से बाहर गिर गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार इनकी कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। ढांक और गहरी खाई की वजह से शवों को निकालने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अब तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए बालीचौकी लाए गए हैं। कुछ देर में इनके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर