शिमला में हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और नरसंहार के विरोध में रैली निकाली। हिन्दू रक्षा मंच रामपुर ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ने कहा कि 5 अगस्त के बाद जब से बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रशासक मोहम्मद यूनुस ने कमान संभाली है तब से हिन्दू और अल्पसंख्यकों की हत्या, मां बहनों की अस्मत लूटने, मंदिर, घर जलाने की घटनाएं हो रही है। ऐसे में शांति नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था को यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल ने कहा कि बांग्लादेश की घटना के पीछे कई षड्यंत्रकारी शक्तियां काम कर रही है। रैडिकल इस्लाम द्वारा बांग्लादेश में जिहाद के लिए भूमि तैयार कर कब्जा रही है। उन्होंने हिन्दुओं से संगठित हो कर रहने का आवाहन किया ताकि कोई हिन्दू और हिंदुत्व नुकसान न पहुंचा पाए। तभी भविष्य में कश्मीर फाइल, केरला फाइल और अब बांग्लादेश फाइल न दोहराई जाए। शिमला में हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और नरसंहार के विरोध में रैली निकाली। हिन्दू रक्षा मंच रामपुर ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ने कहा कि 5 अगस्त के बाद जब से बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रशासक मोहम्मद यूनुस ने कमान संभाली है तब से हिन्दू और अल्पसंख्यकों की हत्या, मां बहनों की अस्मत लूटने, मंदिर, घर जलाने की घटनाएं हो रही है। ऐसे में शांति नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था को यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल ने कहा कि बांग्लादेश की घटना के पीछे कई षड्यंत्रकारी शक्तियां काम कर रही है। रैडिकल इस्लाम द्वारा बांग्लादेश में जिहाद के लिए भूमि तैयार कर कब्जा रही है। उन्होंने हिन्दुओं से संगठित हो कर रहने का आवाहन किया ताकि कोई हिन्दू और हिंदुत्व नुकसान न पहुंचा पाए। तभी भविष्य में कश्मीर फाइल, केरला फाइल और अब बांग्लादेश फाइल न दोहराई जाए। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंबा में बर्फबारी का दौर शुरू:ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 से 6 इंच स्नोफॉल, लोगों को बारिश की उम्मीद
चंबा में बर्फबारी का दौर शुरू:ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 से 6 इंच स्नोफॉल, लोगों को बारिश की उम्मीद सोमवार को दोपहर बाद चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिन बारिश के ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। पारा माइनस में चले जाने के करण बिना बारिश के ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। पिछले चार महीनों से चंबा जिले में बारिश न होने के कारण यहां पर सूखे की स्थिति बनी हुई थी। जिसके कारण किसान और बागवान व अन्य लोग भी परेशान हो गए थे। सोमवार दोपहर बाद चंबा जिले के कई जगहों पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद चंबा के पर्यटन स्थल जोत, डेनकुंड, कालाटॉप, जनजातीय क्षेत्र होली, भरमौर व पांगी घाटी क्षेत्रों में बिन बारिश के ही हल्की हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके चलते लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। वैसे मौसम विभाग की माने तो चंबा जिले में 27 दिसंबर के बाद समूचे चंबा जिले में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना बताई जा रही है। उधर जानकारी के मुताबिक मनीमहेश डल झील, कुगति, कंवारसी शाहिद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 इंच से लेकर 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है।
हिमाचल में हादसे में 3 की मौत:मृतकों में दो महिला और एक युवक शामिल, सवारियों को लेकर जा रही थी टाटा सूमो
हिमाचल में हादसे में 3 की मौत:मृतकों में दो महिला और एक युवक शामिल, सवारियों को लेकर जा रही थी टाटा सूमो हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुराड के राख सामरा रोड पर आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इस हादसे में दस लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े दस बजे टाटा सूमो HP01C 0871 सवारियों को लेकर सामरा से राच की तरफ जा रही थी। टाटा सूमो को चालक संजय कुमार चला रहा था। बताया जाता है कि टाटा सूमो में कुल 13 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि राख बग्गा बिंदला सामरा रोड पर सूमो अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती कराया। इस हादसे में सूमो सवार दस यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में सरला देवी पत्नी प्रवेश निवासी गांव सालवां, पिंकी देवी पत्नी भगत राम निवासी गांव बगोदी सामरा और चमन सिंह पुत्र ओंकार सिंह गांव पुखरेड शामिल हैं।
शिमला लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू:5 उम्मीदवार मैदान में, सुल्तानपुरी-कश्यप में टक्कर, पिछले 3 चुनावों में भाजपा जीती
शिमला लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू:5 उम्मीदवार मैदान में, सुल्तानपुरी-कश्यप में टक्कर, पिछले 3 चुनावों में भाजपा जीती हिमाचल प्रदेश की शिमला लोकसभा सीट पर आज वोटिंग शुरू हो गई है। 5 दावेदारों का भविष्य आज EVM में कैद हो जाएगा। शिमला संसदीय क्षेत्र के 2239 पोलिंग बूथ पर इस बार 13,54,665 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 6,90,929 पुरुष तथा 6,55,417 महिला वोटर है। शिमला जिला 1058 पोलिंग बूथ, सोलन जिला में 592 और सिरमौर जिला 589 में मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें शिमला जिला 16 पोलिंग बूथ संवेदनशील, सोलन में 45 और सिरमौर में 58 पोलिंग बूथ संवेदनशील है। यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी और भारतीय जनता पार्टी से सीटिंग MP सुरेश कश्यप के बीच है। इन दोनों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस को 2004 के बाद जीत नहीं मिली है। बीजेपी 2009, 2014 और 2019 के तीन लोकसभा चुनाव में लगातार जीतती आई है। साल 2019 के चुनाव में तो बीजेपी को 66.35 फीसदी और कांग्रेस को 30.50% वोट मिले थे।