शिमला में सोसाइटी का पोर्टल बंद:3.5 करोड़ डूबने का खतरा, 52 लोगों ने की शिकायत, बचत के लिए खुलवाए थे खाते

शिमला में सोसाइटी का पोर्टल बंद:3.5 करोड़ डूबने का खतरा, 52 लोगों ने की शिकायत, बचत के लिए खुलवाए थे खाते

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सोसाइटी द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। छोटा शिमला थाने में रीता वालिया सहित 52 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें करीब 3.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। बचत जमा करने के लिए खोले थे खाते पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने इस सोसाइटी में अपनी छोटी-छोटी बचत जमा करने के लिए खाते खोले थे। दिसंबर माह तक सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन उसके बाद जिस पोर्टल के माध्यम से वे पैसे जमा करते थे, वह अचानक बंद हो गया। इससे निवेशकों को आशंका है कि सोसाइटी के संचालक फरार होने की तैयारी में हैं या पहले ही फरार हो चुके हैं। संचालकों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि जांच के दौरान पीड़ितों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस सोसाइटी के संचालकों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सोसाइटी द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। छोटा शिमला थाने में रीता वालिया सहित 52 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें करीब 3.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। बचत जमा करने के लिए खोले थे खाते पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने इस सोसाइटी में अपनी छोटी-छोटी बचत जमा करने के लिए खाते खोले थे। दिसंबर माह तक सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन उसके बाद जिस पोर्टल के माध्यम से वे पैसे जमा करते थे, वह अचानक बंद हो गया। इससे निवेशकों को आशंका है कि सोसाइटी के संचालक फरार होने की तैयारी में हैं या पहले ही फरार हो चुके हैं। संचालकों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि जांच के दौरान पीड़ितों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस सोसाइटी के संचालकों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर