<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Shiv Sena UBT Candidates List 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में शिवसेना यूबीटी ने वर्सोवा से हरून खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विले पार्ले से संदिप नाईक को टिकट दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Shiv Sena UBT Candidates List 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में शिवसेना यूबीटी ने वर्सोवा से हरून खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विले पार्ले से संदिप नाईक को टिकट दिया है.</p> महाराष्ट्र बस्ती: गरीब महिला के घर पर चला बुलडोजर, सपा नेता बोले- ‘प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा’
Related Posts
सुजानपुर में राणा, गगरेट में चैतन्य हार रहे:EVM काउंटिंग में कांग्रेस के रणजीत 2174 मतों से आगे, लाहौल-स्पीति में अनुराधा जीत के करीब
सुजानपुर में राणा, गगरेट में चैतन्य हार रहे:EVM काउंटिंग में कांग्रेस के रणजीत 2174 मतों से आगे, लाहौल-स्पीति में अनुराधा जीत के करीब हिमाचल की सुजानपुर विधानसभा सीट पर दिग्गज नेता एवं BJP उम्मीदवार राजेंद्र राणा उप चुनाव हारने जा रहे हैं। उधर, लाहौल-स्पीति में कांग्रेस के बागी एवं BJP कैंडिडेट रवि ठाकुर और निर्दलीय रामलाल मारकंडा, गगरेट सीट पर बीजेपी के चैतन्य शर्मा भी हार के कगार पर हैं। वहीं बड़सर सीट पर कांग्रेस के बागी व बीजेपी प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल चुनाव जीतने जा रहे है। लाहौल-स्पीति में कांग्रेस की अनुराधा राणा 1786 वोटों से आगे हैं। गगरेट में कांग्रेस के राकेश कालिया 7970 वोटों के अंतर से चैतन्य से आगे चल रहे हैं। इन तीनों सीटों पर अब पोस्टल बैलेट की गणना बाकी और फाइनल घोषणा का इंतजार है। सुजानपुर में राजेंद्र राणा को 2174 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं। कैप्टन रणजीत को ईवीएम में 28577 वोट और राजेंद्र राणा को 26403 मत मिले। राजेंद्र राणा ने हिमाचल की सत्तारूढ़ कांग्रेस के राज्यसभा में प्रत्याशी के खिलाफ वोट करके पार्टी से बगावत की थी और बीते 23 मार्च को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी का दामन थामा। 26 मार्च को बीजेपी ने राणा समेत कांग्रेस के छह बागी विधायकों को टिकट दिया। अब राजेंद्र राणा सुजानपुर सीट से विधानसभा उप चुनाव हार गए हैं। राणा को प्रेम कुमार धूमल के हनुमान माने जाने वाले कैप्टन रणजीत सिंह ने हराया है। बता दें कि राजेंद्र राणा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुख्यमंत्री चेहरा एवं दो बार के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को चुनाव हराया था। इस बार राणा खुद चुनाव हारने जा रहे है। मुख्यमंत्री सुक्खू निरंतर राणा पर हमलावर थे और सुधीर शर्मा व राणा को बिके हुए विधायकों का निरंतर सरगना बोल रहे थे। प्रदेश की चार अन्य विधानसभा सीटों पर भी काउंटिंग जारी है। बड़सर में बीजेपी के इंद्रदत्त लखनपाल, धर्मशाला में भी बीजेपी के सुधीर शर्मा और कुटलैहड़ में भी कांग्रेस के विवेक शर्मा बढ़त बनाए हुए है। इन छह सीटों पर उप चुनाव में कुल 4,54,926 मतदाताओं में से 3,29,240 (76.89%) ने वोट दिया है। इनमें 32,089 पुरुष, 35,337 पुरुष और एक थर्ड जेंडर का मतदाता शामिल है।कुटलैहड़ में सबसे ज्यादा 67427 (76.20%) फीसदी और धर्मशाला में सबसे कम 60981 (71.2%) मतदाताओं ने वोट डाला है। बड़सर विधानसभा में 62695 (71.69%), लाहौल स्पीति में 18977 (75.09%), गगरेट में 63359 (75.14%) और सुजानपुर में 55800 (73.76%) प्रतिशत लोगों ने अपना वोट डाला। लाहौल स्पीति में त्रिकोणीय मुकाबला लाहौल-स्पीति विधानसभा में कांग्रेस की अनुराधा राणा, बीजेपी रवि ठाकुर और भाजपा के बागी निर्दलीय राम लाल मारकंडा में टक्कर है। धर्मशाला में बीजेपी के बागी चौधरी धर्मशाला सीट पर बीजेपी सुधीर शर्मा, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी और निर्दलीय राकेश चौधरी के बीच मुकाबला है। इन तीनों के अलावा यहां सतीश कुमार भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कुटलैहड़ में 4 दावेदार कुटलैहड़ में कांग्रेस के विवेक शर्मा, भाजपा के देवेंद्र कुमार भुट्टो, निर्दलीय चंचल सिंह और निर्दलीय राजीव शर्मा चुनावी मैदान में है। यहां देवेंद्र भुट्टो और विवेक शर्मा में मुख्य मुकाबला है। गगरेट में पांच दावेदार गगरेट में कांग्रेस के राकेश कालिया, बीजेपी के चैतन्य शर्मा, निर्दलीय मनोहर लाल शर्मा, निर्दलीय अमित वशिष्ट और निर्दलीय अशोक सोंखला चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर राकेश कालिया और चैतन्य शर्मा में सीधी टक्कर है। बड़सर में तीन दावेदार कांग्रेस के सुभाष चंद ढटवालिया, बीजेपी के इंद्र दत्त लखनपाल और निर्दलीय विशाल शर्मा तीन दावेदार है। यहां पर भी सुभाष और लखनपाल के बीच मुख्य मुकाबला है। इनका भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गया। 15 महीने में इसलिए आई उप चुनाव की नौबत इन छह सीटों पर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ही विधायक चुने गए थे। मगर इन्होंने राज्यसभा चुनाव में पहले बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट दिया। इसके बाद विधानसभा में पार्टी के व्हिप का उलंघन किया। इसके दोषी पाए जाने पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन्हें अयोग्य घोषित किया। इसके बाद बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट भी गए। मगर कोर्ट का रुख देखते हुए इन्होंने खुद ही याचिका वापस लेने का निर्णय लिया। इसके बाद बीते 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव आयोग ने छह सीटों पर उप चुनाव का ऐलान किया।
वन महोत्सव पर योगा टीम के सदस्य लगाएंगे 5-5 पौधे, लोगों को भी किया जाएगा जागरूक
वन महोत्सव पर योगा टीम के सदस्य लगाएंगे 5-5 पौधे, लोगों को भी किया जाएगा जागरूक भास्कर न्यूज | बठिंडा सरकारी राजिंदरा कॉलेज में चलाए जा रहे मॉर्निंग योगा टीम के सदस्यों ने 5 जून को वन महोत्सव पर 5-5 पौधे लगाने और उसकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। योगा टीचर वंदना अरोड़ा ने बताया कि योगा टीम की ओर से पेड़ों को बचाने और नए पौधे लगाने के लिए जागरूक करने का भी जिम्मा उठाया है। योग टीम के बच्चों निधि, प्रांची, संचित की ओर से स्लोगन लिखकर बनाए पोस्टर के जरिए पौधे लगाने का संदेश दिया। मॉर्निंग योगा टीम से जुड़ी तमाम महिला सदस्याओं ने अपने घर में किचन गार्डन मेंटेन कर रखा है और योगा ग्राउंड में भी जन्मदिन अथवा सालगिरह पर पौधे लगाकर प्रतिदिन सुबह इन्हें पानी देती हैं। योगा टीम में जसवीर कौर, इंद्रजीत कौर, कांत ठाकुर, अंजू शफी, सोनिया, सुमन, मंजू, मोनिका, रुचि, मधु, हरजीत कौर, नीरू, किरण की ओर से सोशल मीडिया के अलावा वट्सएप ग्रुप में भी हरियाली बढ़ाने का संदेश पहुंचाया जा रहा है।
भाजपा को टक्कर देने निकले हुड्डा:SR गुट का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान से किनारा, असंध विधायक बोले- नहीं मिला निमंत्रण
भाजपा को टक्कर देने निकले हुड्डा:SR गुट का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान से किनारा, असंध विधायक बोले- नहीं मिला निमंत्रण हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को विधानसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। जीटी रोड बेल्ट को लुभाने के लिए दीपेंद्र हुड्डा आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि इस अभियान में रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा गुट का कोई नेता नजर नहीं आएगा। क्योंकि असंध विधानसभा से विधायक शमशेर सिंह गोगी को कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का निमंत्रण नहीं मिला। आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल पहुंच रहे हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। ऐसे में शमशेर सिंह गोगी असंध से इकलौते कांग्रेस विधायक हैं, जो एसआर गुट से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन आज का कार्यक्रम दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हो रहा है। कहीं न कहीं इस कार्यक्रम में गोगी को न बुलाना कांग्रेस में अंदरूनी कलह को दर्शाता है, हालांकि गोगी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस में कोई कलह नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा करनाल में कार्यक्रम कर रहे हैं और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने जा रहा हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि उन्हें नहीं बुलाया गया है। स्मार्ट सिटी को झील बना दिया इस बीच विधायक शमशेर सिंह गोगी ने स्मार्ट सिटी में बारिश से सड़कों पर पानी भरने पर कटाक्ष किया है। गोगी ने कहा कि यह स्मार्ट सिटी है और स्मार्ट सिटी के अंदर ही झील बना दी गई है। इसके अंदर नाव में मौज करो। यह खट्टर साहब की देन है, जिसके लिए मैंने विधानसभा में 737 करोड़ रुपये की जांच का मुद्दा उठाया था। टोल लगाकर जिला बना दिया असंध को जिला बनाने के सवाल पर गोगी ने कहा कि असंध को जिला बनाना बहुत जरूरी है। यह जींद, कैथल, पानीपत और करनाल जिलों से 45 किलोमीटर दूर है। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खट्टर साहब ने असंध में टोल प्लाजा लगाकर इसे जिला बना दिया।