शिविर में की छात्रों की नेत्र जांच

शिविर में की छात्रों की नेत्र जांच

जालंधर| पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल ने थिंद आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र जांच करने के बाद जिन विद्यार्थियों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उन्हें लेंस के साथ सही फिट होने वाले चश्मे दिए गए। मौके पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद, प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर और स्कूल इंचार्ज सुषमा शर्मा भी मौजूद रहीं जालंधर| पीसीएमएसडी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल ने थिंद आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र जांच करने के बाद जिन विद्यार्थियों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उन्हें लेंस के साथ सही फिट होने वाले चश्मे दिए गए। मौके पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद, प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर और स्कूल इंचार्ज सुषमा शर्मा भी मौजूद रहीं   पंजाब | दैनिक भास्कर