भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
“स्वच्छता है महाअभिमान ‘ जागरूकता रैली से स्वच्छता में योगदान देने का संदेश दिया
“स्वच्छता है महाअभिमान ‘ जागरूकता रैली से स्वच्छता में योगदान देने का संदेश दिया नवांशहर | बीएलएम गर्ल्स कॉलेज और नगर कौंसिल की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के स्वच्छता क्लब प्रमुख डॉ. रूबी बाला, एनएसएस प्रोफेसर हरदीप कौर तथा प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया की अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता रैली में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और “स्वच्छता है महा अभिमान, स्वच्छता में दें योगदान” का संदेश फैलाया। कॉलेज की विद्यार्थियों ने हरे-भरे खुशहाल वातावरण और पृथ्वी बचाने पर कई पोस्टर भी बनाए और लोगों को जागरूक किया। यह रैली बीएलएम गर्ल्स कॉलेज से शहर के नगर कौंसिल दफ्तर होते हुए बीएलएम कालेज पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया ने विद्यार्थियों को अपने आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण हमारी सभी की सांझा जिम्मेदारी है और हमें मिलकर इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि पृथ्वी की सुरक्षा हमारे भविष्य से जुड़ी हुई है और केवल एक सुरक्षित पृथ्वी ही हमें सुरक्षित रख सकती है। रैली के अंत में विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की और डॉ. रूबी बाला, स्वच्छता इंचार्ज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ईओ सिमरन ढींढसा, सैनेटरी इंस्पेक्टर शिव चरन, इंस्पेक्टर नवीन गोयल, क्लर्क सतपाल, भारत भूषण, सूरज खोसला, सन्नी बघानिया, इंदरपाल सिंह, बबलू, डौली, चंदन सहोता, शम्मी, अजय, दीपक, शालू भुच्चर, नेहरू युवा केंद्र के गोबिंद व बिक्रम यादव और अन्य लोग मौजूद रहे। नवांशहर | श्री गुरु राम दास जी सोसायटी की ओर से बाबा श्रीचंद जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा टाहली साहिब में मुफ्त पौधे बांटे गए। बच्चों को दस्तार सजाना सिखाया गया। सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि सोसायटी द्वारा स्कूटर, मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड के लिए फ्री पार्किंग की सेवा निभाई। इसके साथ ही जनता में फूल, फलों और छायादार 1060 पौधे बांटे गए और 200 के करीब लोगों के सिर पर दस्तार सजाई। इस मौके पर कुलदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मंगल सिहं बैंस, कर्मजीत सिंह सोढ़ी, सुखविंदर सिंह, आजाद, दीपक, प्रितपाल सिंह, गगनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह इकरार ने सेवा की।
सीवीओ ने अवैध निर्माण के दस्तावेज जांचे, मचा हड़कंप
सीवीओ ने अवैध निर्माण के दस्तावेज जांचे, मचा हड़कंप भास्कर न्यूज | लुधियाना लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम ने निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान बिल्डिंगों का निरीक्षण कर कंपाउंडिंग की फाइलों को बारीकी से जांचा है। सीवीओ के लुधियाना में डेरा डालने से बिल्डिंग ब्रांच के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मचा है। लुधियाना नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी। रेसीडेंशियल क्षेत्र में कमर्शियल बिल्डिंग तैयार हो रही हैं। इससे स्थानीय लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठे थे। ऐसे में सीवीओ राजीव सेकड़ी के नेतृत्व में टीम ने लुधियाना में डेरा डाला है। बुधवार को सीवीओ ने निगम के जोन डी, जोन ए, जोन सी और बी क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को लेकर बिल्डिंग ब्रांच से रिपोर्ट ली। उन्होंने शिकायतों को लेकर जवाब भी मांगा। इस दौरान टीम ने शहर में बनी सड़कों के सैंपल भी लिए हैं। सूत्रों की मानें तो अवैध निर्माण की जांच सही तरीके से हुई तो बिल्डिंग ब्रांच के कई अफसर जांच के दायरे में आ सकते हैं। शहर में एक होटल और हॉस्पिटल को लेकर भी शिकायत अधिकारियों को मिली है। इसमें एक होटल की फाइल भी मिसिंग होने के बारे में टीम को जानकारी मिली है। सीवीओ ने बताया कि शिकायतों पर जांच की जारही है। रिपोर्ट तैयार की उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। सीवीओ की जांच के कारण मीटिंग कैंसिल– सीवीओ की जांच के कारण बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बताया गया है कि कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग तय की थी लेकिन सीवीओ के शहर में होने के कारण इस मीटिंग को आनन फानन में कैंसिल कर दिया गया।
लुधियाना पहुंचे निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह:बुड्ढा दरिया पर निर्माण कार्य का जायजा, संत सीचेवाल कर रहे कार सेवा
लुधियाना पहुंचे निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह:बुड्ढा दरिया पर निर्माण कार्य का जायजा, संत सीचेवाल कर रहे कार सेवा पंजाब के निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ गुरुवार को बुड्ढा दरिया के गोशाला पॉइंट के पास अस्थायी पंपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर (डीसी) जितेंद्र जोरवाल, एमसी कमिश्नर आदित्य, एडीसी रोहित गुप्ता, एमसी एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह सहित नगर निकाय और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के अन्य अधिकारी मौजूद थे। बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए स्थापित किया अस्थायी पंपिंग स्टेशन अस्थायी पंपिंग स्टेशन सांसद सीचेवाल द्वारा बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए शुरू की गई कार सेवा के तहत स्थापित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गोशाला स्थल से सीवरेज अपशिष्ट को एसटीपी जमालपुर तक पंप करना है, जब तक गोशाला स्थल पर स्थायी इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) स्थापित नहीं हो जाता। गोशाला आईपीएस स्थापित करने की परियोजना कोर्ट में विचाराधीन एक मामले के कारण लंबित है। दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने इस प्रक्रिया को गति देने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर भी विचार-विमर्श किया। गाय का गोबर और औद्योगिक अपशिष्ट बुड्ढा दरिया में ना डाले इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) और नगर निकाय के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए कि गोबर और औद्योगिक अपशिष्ट बुड्ढा दरिया में न डाला जाए। डॉ. सिंह ने संबंधित अधिकारियों को हैबोवाल और ताजपुर रोड डेयरी परिसरों में बायोगैस प्लांट स्थापित करने के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद इन प्लांटों में बायोगैस बनाने के लिए गोबर का उपयोग किया जाएगा। अधिकारियों को डेयरी इकाइयों से गाय के गोबर को उठाने और निर्धारित बिंदुओं पर डंप करने की अस्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस अस्थायी पंपिंग स्टेशन की स्थापना से दरिया में प्रदूषण को कम करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी, क्योंकि घरेलू कचरे (सीवरेज) को दरिया में जाने से पहले जमालपुर एसटीपी में उचित तरीके से औपचारित किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि बुड्ढा दरिया में प्रदूषण को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और इस संबंध में संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।