भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार:7.5 किलो हेरोइन और हथियार बरामद, पाकिस्तान से चल रहे गिरोह में शामिल
अमृतसर में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार:7.5 किलो हेरोइन और हथियार बरामद, पाकिस्तान से चल रहे गिरोह में शामिल सरहद पार पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का अमृतसर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों से पुलिस ने 7.5 किलोग्राम हेरोइन, 16 कारतूस और 1 मोटर साइकिल जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ SSOC अमृतसर ने एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए जुटी हुई है। यह खुलासा डीजीपी गौरव यादव ने किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी दी है। ड्रोन के जरिए आई थी हेरोइन पुलिस की अब तक की जांच में यह बात साफ हो चुकी है यह हेरोइन सरहद पार से ड्रोन के जरिए आई थी। वहीं, यह लोग हेरोइन को लेकर आगे जा रहे थे। वहीं, पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इस गिरोह में और कौन से शामिल है, जो कि यहां बैठकर आसानी से इस काम में लगे हुए है। इससे पहले भी अमृतसर पुलिस इस तरह के गिरोह को दबोच चुकी है। जो कि बरसात के दिनों में नदियों के रास्ते से हेरोइन की सप्लाई में जुटा हुआ था।
फाजिल्का में घर में घुसकर बोला हमला:मां-बेटा घायल, नशीले पदार्थ में गिरफ्तारी कराने का शक, लड़की से छेड़छाड़
फाजिल्का में घर में घुसकर बोला हमला:मां-बेटा घायल, नशीले पदार्थ में गिरफ्तारी कराने का शक, लड़की से छेड़छाड़ फाजिल्का के सैनिया रोड पर हुए झगड़े में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां दोनों ने अपने पड़ोसियों पर गुंडागर्दी करने के अलावा अन्य कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने उनसे झगड़ा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल युवक मुकेश कुमार और उसकी मां रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह फाजिल्का के सैनिया रोड पर रहते हैं। बीते दिन उनके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लड़के को पुलिस ने नशीला पदार्थ के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। लड़के की गिरफ्तारी होने के बाद वह उनसे रंजिश रखने लगे। लड़की से छेड़छाड़ का आरोप बीती रात जब दोनों मां-बेटे अपने घर में मौजूद थे, तभी उनके पड़ोसियों ने 10-12 लोगों को बुलाया और उनके घर पर हमला करा दिया। जिसमें मां-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मां बेटे ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पड़ोसियों ने घायल युवक पर ही कई तरह के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उक्त लड़के ने उनकी लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। जिसके चलते उनसे हुए झगड़े के दौरान वह घायल हो गया। उन्होंने गुंडागर्दी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।
लुधियाना के होटल मेपल में युवक ने की सुसाइड:चैकआउट के समय दरवाजा नहीं खोला,पुलिस ने उतारा पंखे से लटकता शव
लुधियाना के होटल मेपल में युवक ने की सुसाइड:चैकआउट के समय दरवाजा नहीं खोला,पुलिस ने उतारा पंखे से लटकता शव पंजाब के लुधियाना में आज सुबह बस स्टेंड नजदीक एक होटल के कमरे में युवक ने फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। सुबह जब स्टाफ के मेंबरों ने जब दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। शक पड़ने पर जब पुलिस को मौके पर बुलाया तो दरवाजा का ताला तोड़ कर पुलिस ने पंखे से लटकता शव नीचे उतारा। मरने वाले का नाम अमृतपाल सिंह है। मरने वाला करता राज मिस्त्री का काम जानकारी देते हुए कोचर मार्केट पुलिस चौकी के इंचार्ज धर्मपाल ने कहा कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि होटल मेपल में एक युवक ने सुसाइड किया है। कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था। मरने वाला गांव गोइंदवाल का रहने वाला है। वह राज मिस्त्री का काम करता था। बीते दिन अमृतपाल ने होटल किराए पर लिया था। सुबह जब स्टाफ के मैंबर कमरे का चैक-आउट करवाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया। अमृतपाल के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके परिवार के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।