लुधियाना| शिव सिद्ध जोगी परिवार की ओर से 15 फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा विश्वकर्मा धर्मशाला बस्ती जोधेवाल से श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरी महाराज के आशीर्वाद से निकलेगी। सभी गणमान्यों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इस कड़ी के पार्षद पति रवि बत्रा को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की ओर से शोभायात्रा का स्वागत खाने पीने के स्टाल लगाकर होगा। सोनी प्रधान, साहिल महाजन ने बताया कि बाबा बालक नाथ जी की पहली शोभायात्रा महाकाल महाआरती सेवा संघ के सहयोग से निकाली जा रही है। यह यात्रा बस्ती जोधेवाल से होकर दरेसी के श्री रामलीला मैदान में संपन्न होगी। इस मौके ठाकुर सहारन, गगन शर्मा, अमन शर्मा, प्रदीप कालिया, अनिल कुमार, कुंदन चौरसिया, इशांत वासन, दीपक वासन आदि मौजूद रहे। लुधियाना| शिव सिद्ध जोगी परिवार की ओर से 15 फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा विश्वकर्मा धर्मशाला बस्ती जोधेवाल से श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरी महाराज के आशीर्वाद से निकलेगी। सभी गणमान्यों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इस कड़ी के पार्षद पति रवि बत्रा को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की ओर से शोभायात्रा का स्वागत खाने पीने के स्टाल लगाकर होगा। सोनी प्रधान, साहिल महाजन ने बताया कि बाबा बालक नाथ जी की पहली शोभायात्रा महाकाल महाआरती सेवा संघ के सहयोग से निकाली जा रही है। यह यात्रा बस्ती जोधेवाल से होकर दरेसी के श्री रामलीला मैदान में संपन्न होगी। इस मौके ठाकुर सहारन, गगन शर्मा, अमन शर्मा, प्रदीप कालिया, अनिल कुमार, कुंदन चौरसिया, इशांत वासन, दीपक वासन आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
![शोभायात्रा 15 को निकाली जाएगी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/app_173919305167a9fadb70b86_1000830368.jpg)