श्री श्याम परिवार ने करवाया संकीर्तन

श्री श्याम परिवार ने करवाया संकीर्तन

भास्कर न्यूज | जालंधर श्री श्याम परिवार की ओर से शिव शंकर मंदिर शिव नगर में श्री श्याम बाबा खाटू वाले का संकीर्तन एवं भंडारा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके की। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में पवन कुमार ने गणेश वंदना, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना…, तुम सज-धज करके बैठे हो किसी की नजर न लगे… व अन्य भजन सुनाए। उन्होंने भजनों के माध्यम से भक्तों को कहा कि हर इंसान सोचता है कि जल्दी क्या है हर काम आराम से कर लेंगे, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि जीवन की हर घड़ी किसी न किसी काम के लिए बनी है। देखते ही देखते बचपन से यौवन और यौवन से वृद्धावस्था आ जाती है। अंत हर काम को कल करे सो आज, आज करे सो अब के तहत शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान नरेश अग्रवाल, अरुण कोहली, गुरु दत्त शिंगारी, पवन कुमार, अनिल खन्ना, उमेश मेहता, विकास शर्मा, राकेश मेहरा, निखिल अग्रवाल, विशाल खन्ना, आशीष कोहली व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर श्री श्याम परिवार की ओर से शिव शंकर मंदिर शिव नगर में श्री श्याम बाबा खाटू वाले का संकीर्तन एवं भंडारा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके की। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में पवन कुमार ने गणेश वंदना, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना…, तुम सज-धज करके बैठे हो किसी की नजर न लगे… व अन्य भजन सुनाए। उन्होंने भजनों के माध्यम से भक्तों को कहा कि हर इंसान सोचता है कि जल्दी क्या है हर काम आराम से कर लेंगे, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि जीवन की हर घड़ी किसी न किसी काम के लिए बनी है। देखते ही देखते बचपन से यौवन और यौवन से वृद्धावस्था आ जाती है। अंत हर काम को कल करे सो आज, आज करे सो अब के तहत शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान नरेश अग्रवाल, अरुण कोहली, गुरु दत्त शिंगारी, पवन कुमार, अनिल खन्ना, उमेश मेहता, विकास शर्मा, राकेश मेहरा, निखिल अग्रवाल, विशाल खन्ना, आशीष कोहली व अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर