भास्कर न्यूज | अमृतसर गर्मी को लेकर पावरकॉम के सीएमडी ने शनिवार वेरका रेस्ट हाउस में पावरकॉम के डायरेक्टर और इंजीनियरों के साथ बैठक की। जिसमें लगातार गर्मी और पैडी सीजन में लोगों को बेहतर बिजली सुविधा देने के बारे में विचार-विमर्श किया। बिजली मंत्री हरभजन सिंह के साथ पावरकॉम सीएमडी आईएएस अजोय कुमार सिन्हा, डायरेक्टर डी इंजी. इंद्रपाल सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस इंजी. केएस बेरी, चीफ इंजीनियर देसराज बांगड़ मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर बिजली मंत्री ने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। परंतु सरकार लोगों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई देना चाहती है। इस मौके पर सीएमडी सिन्हा ने बार्डर जोन चीफ इंजीनियर देसराज बांगड़ को कहा कि जिन फीडरों में हाई ब्रेक डाउन होती है उनकी मेंटेनेंस जल्द करवाई जाएगी। वहीं पैडी सीजन को लेकर अगर किसी इलाकों की मेंटेनेंस के लिए सामान की जरूरत पड़े तो स्टोर से मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्टोर में किसी सामान की कोई कमी नहीं है। बिजली के ओवरलोड ट्रांसफार्मर जल्दी डी लोड़ किए जाएं। इस मौके पर सिटी सर्किल एसई इंजी. जीएस खेहरा, एसई सबअर्बन सर्किल इंजी. बलकार सिंह, एसई गुरदासपुर इंजी अमित शर्मा, एसई टीटी इंजी. मोहतम सिंह, एसई पीएंडएम पीएसटीसीएल इंजी राजबीर सिंह वालिया, एसई पीएंडएम इंजी. कर्मजीत सिंह, एसई इंफोर्समेंट इंजी रमन शर्मा समेत कई इंजीनियर मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | अमृतसर गर्मी को लेकर पावरकॉम के सीएमडी ने शनिवार वेरका रेस्ट हाउस में पावरकॉम के डायरेक्टर और इंजीनियरों के साथ बैठक की। जिसमें लगातार गर्मी और पैडी सीजन में लोगों को बेहतर बिजली सुविधा देने के बारे में विचार-विमर्श किया। बिजली मंत्री हरभजन सिंह के साथ पावरकॉम सीएमडी आईएएस अजोय कुमार सिन्हा, डायरेक्टर डी इंजी. इंद्रपाल सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस इंजी. केएस बेरी, चीफ इंजीनियर देसराज बांगड़ मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर बिजली मंत्री ने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। परंतु सरकार लोगों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई देना चाहती है। इस मौके पर सीएमडी सिन्हा ने बार्डर जोन चीफ इंजीनियर देसराज बांगड़ को कहा कि जिन फीडरों में हाई ब्रेक डाउन होती है उनकी मेंटेनेंस जल्द करवाई जाएगी। वहीं पैडी सीजन को लेकर अगर किसी इलाकों की मेंटेनेंस के लिए सामान की जरूरत पड़े तो स्टोर से मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्टोर में किसी सामान की कोई कमी नहीं है। बिजली के ओवरलोड ट्रांसफार्मर जल्दी डी लोड़ किए जाएं। इस मौके पर सिटी सर्किल एसई इंजी. जीएस खेहरा, एसई सबअर्बन सर्किल इंजी. बलकार सिंह, एसई गुरदासपुर इंजी अमित शर्मा, एसई टीटी इंजी. मोहतम सिंह, एसई पीएंडएम पीएसटीसीएल इंजी राजबीर सिंह वालिया, एसई पीएंडएम इंजी. कर्मजीत सिंह, एसई इंफोर्समेंट इंजी रमन शर्मा समेत कई इंजीनियर मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
