लुधियाना|श्री हिन्दू न्याय पीठ की ओर से 19वां राज्य स्तरीय श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 19 नवंबर को लुधियाना के दरेसी ग्राउंड स्थित श्री राम लीला मैदान में आयोजित होगा। यह पाठ सुबह 9:15 बजे से 12 बजे तक संत समाज और धर्माचार्यों की उपस्थिति में होगा, जिसमें हजारों स्कूली छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री तपकेश्वर महादेव महाआरती सेवा परिवार द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ महाआरती भी की जाएगी। श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ना है। इससे पूर्व न्याय पीठ के वरिष्ठ सदस्यों भूपिंदर बंगा, राजेश शर्मा, अशोक अरोड़ा, अमन खन्ना, अक्षय शर्मा, सचिन ने विभिन्न स्कूल संचालकों व गणमान्य अतिथियों को चालीसा पाठ के निमंत्रण भेंट किए। लुधियाना|श्री हिन्दू न्याय पीठ की ओर से 19वां राज्य स्तरीय श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 19 नवंबर को लुधियाना के दरेसी ग्राउंड स्थित श्री राम लीला मैदान में आयोजित होगा। यह पाठ सुबह 9:15 बजे से 12 बजे तक संत समाज और धर्माचार्यों की उपस्थिति में होगा, जिसमें हजारों स्कूली छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री तपकेश्वर महादेव महाआरती सेवा परिवार द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ महाआरती भी की जाएगी। श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ना है। इससे पूर्व न्याय पीठ के वरिष्ठ सदस्यों भूपिंदर बंगा, राजेश शर्मा, अशोक अरोड़ा, अमन खन्ना, अक्षय शर्मा, सचिन ने विभिन्न स्कूल संचालकों व गणमान्य अतिथियों को चालीसा पाठ के निमंत्रण भेंट किए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
1.25 लाख चंदा कर की 3 किलोमीटर सड़क की सफाई और गड्ढे भी भरे
1.25 लाख चंदा कर की 3 किलोमीटर सड़क की सफाई और गड्ढे भी भरे भास्कर न्यूज| जालंधर बुजुर्गों के पास हर समस्या का हल है। ऐसे ही 60 से लेकर 75 साल के पांच बुजुर्गों ने गजब की पहल कर सालों की समस्या को महज 20 दिनों में समाधान की ओर पहुंचा दिया। लंबे समय से कुव्यवस्था का शिकार सूर्या एनक्लेव कॉलोनी की साफ-सफाई मिलजुल कर की, बल्कि इसके लिए करीब सवा लाख रुपए का चंदा भी जुटाया। 100 रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक मदद ली और महज 20 दिनों में सालों से 3 किलोमीटर के दायरे में सड़क के किनारे जमी धूल-गंदगी को साफ किया, गड्ढों को भरा और ट्रैफिक में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई-छंटाई भी की। सोसायटी के प्रधान राजीव धमीजा ने बताया कि इस काम में बुजुर्गों ने न सिर्फ खुद मास्क लगाकर मेहनत की बल्कि श्रमिकों की भी मदद ली। पढ़िए प्रेरक कहानी, रिटायर्ड फौजी 72 साल के रोशन लाल शर्मा की जुबानी। सूर्या एनक्लेव की अधूरी प्लानिंग और अव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। नगर सुधार ट्रस्ट अपने वादों पर खरा नहीं उतर रहा है। इसीलिए लाखों-करोड़ों खर्च कर यहां मकान बनाने वालों में नाराजगी आम है। शहर का अहम हिस्सा होने के बावजूद यहां बेसिक सड़क, सफाई, सीवर जैसी समस्याएं चुनौनी बनी हुई हैं। ऐसे लगता है कि शहर में यहां की जनता दूसरे दर्जे की नागरिक बन कर रह गई है। सिटी में रोज सड़कों पर स्वीपिंग होती है, पर हमारे यहां सालों से नहीं हुई। कहीं कहीं तो एक फीट ऊंची धूल की परत सड़क के किनारों पर जमी थी। पेड़ों की छंटाई भी लंबे वक्त से नहीं हुई। सड़कों के गड्ढे तो जैसे अमर हो गए थे। ऐसे में हम सभी सोसाइटी के लोग नगर सुधार ट्रस्ट से गुहार लगाते रहे पर सुनवाई नहीं हुई। अफसरों ने वादे किए पर अमल किसी ने नहीं किया। ऐसे में हमने मिलकर फैसला लिया कि जो हमारे बस में है, उसे तो करेंगे ही। ज्यादा नहीं तो थोड़ी ही। इस विचार पर सुदेश चिब्ब (61), आनंद स्वरूप अग्रवाल (75), सिपाही लाल कश्यप (70) और डा. रमिंदर सिंह (60) ने ताकतवर सहमति जताई। इसमें युवा अजय कालिया और विकास अग्रवाल ने न सिर्फ साथ चलने का वादा किया बल्कि इसे अभियान बनाने में बड़ी मदद की। मन बनने के बाद वातावरण प्रेमियों से धन जुटाया गया। सैकड़ों लोगों ने मदद की। बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान दिया। श्रमिकों की भी मदद ली गई। अब कॉलोनी के गेट से लेकर तक मेन रोड तक की सूरत बदल गई है। रविवार को इस अभियान का पहला चरण पूरा हुआ। इसके तहत रेलवे अंडरब्रिज तथा एरिया के शमशानघाट के अंदर सफाई की गई है। वातावरण प्रेमियों ने आर्थिक सहयोग किया। जिसके बल पर ये अभियान पूरा हुआ। हमने सफाई अभियान के तहत पेड़ों के संरक्षण पर फोकस किया है। सफाई अभियान में जो पत्थर, मिट्टी व मलबा निकला है, इसे छानने के बाद टूटी सड़कों के गड्ढों में डाला है। ये अभियान जारी रहेगा। जालंधर नगर सुधार ट्रस्ट ने इस कॉलोनी में जो रोड पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी थी, उसे दोबारा न बनाए जाने के कारण लोग बेबस हैं। इसकी एक लेन को साफ करके रेगुलर करने योग्य बना लिया गया है।
कपूरथला में युवक ने किया फंदा लगाकर सुसाइड:पिता को बोला था परेशान हूं, पत्नी और सास पर लगाया आरोप
कपूरथला में युवक ने किया फंदा लगाकर सुसाइड:पिता को बोला था परेशान हूं, पत्नी और सास पर लगाया आरोप कपूरथला के सर्कुलर रोड हाउस फेड अपार्टमेंट में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना -2 की पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने शुरू कर दी है। थाना एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी पत्नी और सास के खिलाफ BNS की धारा 108, 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। सिटी थाना में दर्ज FIR के अनुसार, मृतक के पिता नंदलाल वासी प्रीत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे (करण जाखू (28 वर्ष) और तरुण जाखू (26 वर्ष) ) हैं। उसके बड़े बेटे करण की शादी लगभग चार बार पहले पूजा रानी निवासी भुलाना गांव के साथ हुई थी। जो शादी के बाद दोनों पति-पत्नी अपने तौर पर सर्कुलर रोड पर बने हाउसफेड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर E-6 में किराए पर रहते थे। पिता को बताया था परेशान हूं
उसका बेटा करण जब भी उससे मिलता था तो वह कहता था कि उसकी पत्नी पूजा और उसकी माता जसवीर कौर उसको बहुत परेशान करती है। वह दोनों उसके साथ मारपीट भी करती है। 13 नवंबर की रात को करण ने उसे फोन कर बताया कि पूजा और उसकी माता जसवीर कौर उसको बहुत परेशान कर रही हैं। उस समय करण की आवाज से मालूम हो रहा था कि वह बहुत घबराया हुआ है। तभी कुछ देर बाद उसकी पूजा ने फोन कर सूचना दी कि करण ने कमरे में लगे छत के पंखे के साथ चुन्नी बांधकर आत्महत्या कर ली है। जिसको वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला ले जा रही है। यह सूचना मिलने के बाद शिकायतकर्ता नंदलाल भी अपने परिवार सहित सिविल हॉस्पिटल पहुंच गया। लेकिन वहां तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने करण को मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर दोनों आरोपी पूजा और जसवीर कौर निवासी गांव भुलाना के खिलाफ FIR दर्ज की गई। देर शाम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दोनों आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पूजा की पहले भी दो शादियां हो चुकी है। अब उसने तीसरे स्थान पर करण से शादी करवाई थी।
लुधियाना में दोस्त ने ही चुराए थे 14 लाख रुपए:बैंक के बाहर कार से पैसे निकाले, दोस्तों के साथ प्लान बनाया, नकली चाबी से खोली गाड़ी
लुधियाना में दोस्त ने ही चुराए थे 14 लाख रुपए:बैंक के बाहर कार से पैसे निकाले, दोस्तों के साथ प्लान बनाया, नकली चाबी से खोली गाड़ी पंजाब के लुधियाना में विश्वकर्मा चौक के पास 2 दिन पहले स्विफ्ट कार से चोरी हुए 14 लाख रुपये थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने नकली चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार, लविश वर्मा, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से चोरी हुआ लैपटॉप बरामद करने में जुटी है। एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि याशिक सिंगला नाम का प्लास्टिक पॉली बैग कारोबारी अपने दोस्त अंकुश के साथ कार में 14 लाख 20 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने आया है। तभी किसी ने नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को उसी दिन अंकुश पर शक हो गया था। 14 लाख रुपये की रकम देखकर अंकुश बदहवास हो गया। सिगरेट पिलाने के बहाने ले गया पुलिस ने जांच की तो पता चला कि याशिक सिंगला ने घटना से एक दिन पहले अंकुश से कहा था कि उसे बैंक में करीब 14 लाख रुपए जमा करवाने हैं और बैंक चलने को कहा था। अंकुश ने अपने तीन दोस्तों लविश, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। आरोपियों ने स्विफ्ट कार की डुप्लीकेट चाबी पहले ही बनवा ली थी। अंकुश ने अपने दोस्तों से कहा था कि जब वह याशिक के साथ बैंक के अंदर जाए तो वे कार को पीछे से खोलकर उसमें से रुपए वाला बैग निकाल लें। अंकुश ने 50-50 हजार में किराए पर लाए थे 2 चोर अंकुश ने यशिक को सिगरेट पीने के बहाने कार से उतार लिया। इसके बाद आकाश और वरुण ने कार खोलकर 14 लाख 20 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने अंकुश और लविश से पैसे बरामद कर लिए हैं। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश और वरुण को 50-50 हजार रुपये देने थे। 2 महीने से बन रही थी प्लानिंग करीब 2 महीने पहले से अंकुश ने चोरी की वारदात करने की योजना बनाई हुई थी। बदमाशों ने दुगरी इलाके से नकली चाबी बनवाई है। पुलिस चाबी बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश में है। चारों आरोपियों पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। अंकुश प्लास्टिक पॉली बेग बेचने का एजेंट है। जल्द अमीर होने के कारण अंकुश और लविश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चारों आरोपियों को अदालत में कल पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।