संगरुर में बारिश के लिए फूंकी गुड्डी:महिलाओं ने इंद्र देवता से की प्रार्थना, बजाई ताली; पंजाब की पुरानी परंपरा

संगरुर में बारिश के लिए फूंकी गुड्डी:महिलाओं ने इंद्र देवता से की प्रार्थना, बजाई ताली; पंजाब की पुरानी परंपरा

पंजाब में गर्मी ने जहां लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, वहीं पंजाब में महिलाओं ने बारिश के लिए इंद्र देवता को प्रसन्न करने का नायब तरीका अपनाया। संगरूर के भवानीगड़ का है, जहां मंगलवार को महिलाओं ने पुरानी पंजाबी संस्कृति की याद दिला दी। महिलाओं ने गर्मी कम करने के लिए सामने गुड्डी फूंकी। बोली- हे भगवान, हमारे घर में पानी बरसाओ, इंद्र देवता को भोजन दो की तालियां बजा बोलियां डाली। पुरानी मान्यता है कि, गुड्डी फूंकने से इंद्र देवता हो जाते है जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इस दौरान बातचीत करते गुरविंदर कौर, गुलाबो और रानी आदि महिलाओं ने बताया कि पुरानी मान्यता है कि जब गर्मी ज्यादा पड़ती है और बारिश आने का नाम ना ले तो गांव की महिलाएं गुड्डी फूंकती हैं, जिससे इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं। इस बार भी ज्यादा गर्मी को देखते गुड्डी फूंकी गई और उम्मीद है कि इंद्र देवता प्रसन्न होकर बारिश करेंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके। 20 के बाद बदलेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लुधियाना का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि 20 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पंजाब में गर्मी ने जहां लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, वहीं पंजाब में महिलाओं ने बारिश के लिए इंद्र देवता को प्रसन्न करने का नायब तरीका अपनाया। संगरूर के भवानीगड़ का है, जहां मंगलवार को महिलाओं ने पुरानी पंजाबी संस्कृति की याद दिला दी। महिलाओं ने गर्मी कम करने के लिए सामने गुड्डी फूंकी। बोली- हे भगवान, हमारे घर में पानी बरसाओ, इंद्र देवता को भोजन दो की तालियां बजा बोलियां डाली। पुरानी मान्यता है कि, गुड्डी फूंकने से इंद्र देवता हो जाते है जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इस दौरान बातचीत करते गुरविंदर कौर, गुलाबो और रानी आदि महिलाओं ने बताया कि पुरानी मान्यता है कि जब गर्मी ज्यादा पड़ती है और बारिश आने का नाम ना ले तो गांव की महिलाएं गुड्डी फूंकती हैं, जिससे इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं। इस बार भी ज्यादा गर्मी को देखते गुड्डी फूंकी गई और उम्मीद है कि इंद्र देवता प्रसन्न होकर बारिश करेंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके। 20 के बाद बदलेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लुधियाना का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि 20 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर