पंजाब में शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस के मद्देनजर संगरूर जिले में बुधवार को छुट्टी का ऐलान जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है। इस दौरान सारे सरकारी व अर्ध सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शिक्षण संस्थाओं व प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी रहेगी। वहीं, इस दौरान शहीदी दिवस को लेकर राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा। हालांकि परीक्षा ले रही संस्थाओं पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। पंजाब में शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस के मद्देनजर संगरूर जिले में बुधवार को छुट्टी का ऐलान जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है। इस दौरान सारे सरकारी व अर्ध सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शिक्षण संस्थाओं व प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी रहेगी। वहीं, इस दौरान शहीदी दिवस को लेकर राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा। हालांकि परीक्षा ले रही संस्थाओं पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
डेंगू को लेकर सतर्कता:स्कूल में छात्र-छात्राएं फुल बाजू के कपड़े पहनें
डेंगू को लेकर सतर्कता:स्कूल में छात्र-छात्राएं फुल बाजू के कपड़े पहनें लुधियाना| स्कूलों और शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे फुल बाजू के कपड़े पहनें। उन्होंने श्रमिक क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरित करें। यह बात डीसी कांप्लेक्स में डेंगू के हॉटस्पॉट इलाकों में सघन जागरूकता अभियान चलाने को लेकर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभिन्न विभागों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने कही। इस दौरान उन्होंने लार्वा मिलने पर चालान जारी करने के निर्देश दिए। डेंगू से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय लागू कर रहा है। डेंगू की रोकथाम की रणनीतियों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता की बात कही। जिन घरों और व्यवसायों में लार्वा पाए जाते हैं वहां चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने डेंगू को लेकर सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि ये उपाय प्रभावी हैं। उन्होंने जनता को सभी जल भंडारण कंटेनरों को ढकने, पुराने टायर, टूटे बर्तन और अन्य मलबे आदि को हटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, ग्रामीण विकास एजेंसियों और अन्य से आग्रह किया कि वे स्वच्छता बनाए रखने में विफल रहने वालों पर जुर्माना लगाना जारी रखें। एडीज एजिप्टी मच्छर साफ पानी पसंद करते हैं और इस तरह की सामान्य वस्तुओं को अकसर प्रजनन स्थल के रूप में नजरअंदाज कर दिया जाता है।
खन्ना में झगड़ा रोकने गई पुलिस पर हमला:एएसआई से धक्का मुक्की, गले से पकड़ फाड़ी वर्दी; महिला समेत तीन गिरफ्तार, दो फरार
खन्ना में झगड़ा रोकने गई पुलिस पर हमला:एएसआई से धक्का मुक्की, गले से पकड़ फाड़ी वर्दी; महिला समेत तीन गिरफ्तार, दो फरार पुलिस जिला खन्ना के थाना दोराहा अधीन आते गांव बेगोवाल में दो पक्षों में झगड़ा रोकने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। शराब के नशे में धुत व्यक्तियों ने पुलिस से मारपीट की। महिलाओं ने भी इनका साथ दिया। एएसआई को घेरकर धक्कामुक्की की गई। गले से पकड़ वर्दी फाड़ी गई। बचाव के लिए थाना दोराहा से अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो फरार हैं। 112 पर मिली थी झगड़े की शिकायत
दोराहा थाना एसएचओ रोहित कुमार ने बताया कि गत रात्रि 112 नंबर पर शिकायत पहुंची थी कि बेगोवाल में झगड़ा हो रहा है। जिसके बाद एएसआई कुलविंदर सिंह अपनी टीम समेत सरकारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां एएसआई को शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई कैलाश यादव शराब के नशे में झगड़ा कर रहा है। एएसआई ने अपने साथी समेत कैलाश यादव को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान अशोक कुमार, उसकी पत्नी प्रीतमा देवी, बहन सुनीता देवी, पिता जोगिंदर यादव और अशोक के अन्य भाई अखिलेश यादव एएसआई कुलविंदर सिंह से धक्का मुक्की करने लगे। पुलिस से बोलने लगे कि कैलाश और उसकी पत्नी को अभी थाने लेकर बंद किया जाए। एएसआई ने दोनों पक्षों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कोई बात नहीं मानी। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस को वापस आने से रोका। धक्कामुक्की करते हुए एएसआई कुलविंदर सिंह को गले से पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी। 5 खिलाफ केस दर्ज, 3 गिरफ्तार
एसएचओ रोहित कुमार ने बताया कि दोराहा थाना में अशोक कुमार, उसके पिता जोगिंदर यादव, बहन सुनीता देवी, पत्नी प्रीतमा देवी और भाई अखिलेश यादव के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया। जोगिंदर यादव, अशोक कुमार और प्रीतमा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जलालाबाद में लगी भीषण आग:हाईवोल्टेज तारों में शार्ट सर्किट, चार पशु झुलसे-एक की मौत; 4 ट्रॉली तूडी भस्म
जलालाबाद में लगी भीषण आग:हाईवोल्टेज तारों में शार्ट सर्किट, चार पशु झुलसे-एक की मौत; 4 ट्रॉली तूडी भस्म जलालाबाद की ढाणी प्रेम सिंह पर एक घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों से शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई l जिससे चार बेजुबान पशु झुलस गए, एक पशु की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से चार ट्रॉली तूड़ी जल कर राख हो गई l सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह पुत्र सोना सिंह ने बताया कि उसके घर के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तार गुजर रही है l जिसे लेकर कई बार बिजली विभाग को पत्र देकर उक्त तारों को हटाए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई न होने के चलते आज तारों से हुए शार्ट सर्किट से पशुओं के छपड़े में आग लग गई l आग की चपेट में आने से चार पशु से झुलस गए l जिनमें से एक पशु की मौत हो गई है l जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है l आर्थिक मदद की गुहार महेंद्र सिंह का कहना है कि इतना ही नहीं इसके साथ पड़ी तूड़ी में भी आग लगने से चार ट्रॉली तूड़ी जलकर राख हो गई l सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l उसका कहना है कि वह मजदूरी करता है। उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है l जिसके चलते उसके द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l