संगरूर में खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर:दो युवकों की मौत, माल डिलीवर करके वापस लौट रहे थे

संगरूर में खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर:दो युवकों की मौत, माल डिलीवर करके वापस लौट रहे थे

पंजाब के संगरूर जिले के धूरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। संगरूर रोड पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घर से कुछ दूरी पर हादसा जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान धूरी के आकाश और गुरबिंदर काला के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष थी। हादसे के समय दोनों युवक हरियाणा से माल डिलीवर करके वापस लौट रहे थे। अपने घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। घटना रात के समय की है। सड़क के बीचोंबीच खड़े ट्रक को अंधेरे में पिकअप ड्राइवर नहीं देख पाया। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में सड़क पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे ट्रक ड्राइवर के भागने की दिशा का पता लगाया जा सकेगा। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पंजाब के संगरूर जिले के धूरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। संगरूर रोड पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घर से कुछ दूरी पर हादसा जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान धूरी के आकाश और गुरबिंदर काला के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष थी। हादसे के समय दोनों युवक हरियाणा से माल डिलीवर करके वापस लौट रहे थे। अपने घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। घटना रात के समय की है। सड़क के बीचोंबीच खड़े ट्रक को अंधेरे में पिकअप ड्राइवर नहीं देख पाया। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में सड़क पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे ट्रक ड्राइवर के भागने की दिशा का पता लगाया जा सकेगा। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर