संभल पहुंची किष्किंधा की रथ यात्रा:CO गदा लेकर चले, कर्नाटक के संत ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में की पूजा

संभल पहुंची किष्किंधा की रथ यात्रा:CO गदा लेकर चले, कर्नाटक के संत ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में की पूजा

कर्नाटक के किष्किंधा से निकाली जा रही रथ यात्रा बुधवार को संभल पहुंची। हनुमानजी का रथ लेकर आए गोविंदनंद सरस्वती ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसके बाद किष्किंधा रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान सीओ अनुज कुमार चौधरी गदा लेकर साथ में चले। यात्रा सपा सांसद बर्क के क्षेत्र से होते हुए निकली। वहीं जामा मस्जिद के बगल में बन रही पुलिस चौकी की दिवारों का निर्माण कार्य आज पूरा हो जाएगा। इसके बाद छत का लिंटर डालने का काम होगा। चंदौसी के लक्ष्मणगढ़ स्थित बावड़ी की खुदाई का काम 12वें दिन भी जारी है। बावड़ी की दूसरे फ्लोर के कमरे साफ-साफ दिख रहे हैं। गोविंदनंद सरस्वती ने कहा कि, मुसलमान ने खुद एक्सेप्ट किया है कि यहां भगवान कल्कि का धाम है, मुसलमान ने मंदिरों को तोड़फोड़ करके कैसे नक्शा तैयार किया वो आज दुनिया के सामने हनुमान जी ने कल्कि भगवान के सामने पुजारी के हाथ से रिलीज कर दिया। श्री हनुमद जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (अध्यक्ष) शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दंडी शिष्य स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हैं। जहां कर्नाटक के जिला कोप्पल विजयनगर अंतर्गत किष्किंधा जो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि अत्यंत प्रसन्ता की बात है कि सारे पृथ्वी में एक ऐसा क्षेत्र है, भविष्य के बारे में बोलने वाला क्षेत्र है। दशवतरं में सबसे श्रेष्ट उत्कृष्ट दसवें अवतार हमारे कल्कि भगवान का अवतार होने वाला है, इसके लिए धर्म स्थापना के लिए, असुरों को नष्ट करने के लिए, भक्त लोगों को रक्षा करने के लिए अब हम सब लोग कलयुग में है, कलयुग में कल्कि भगवान प्रत्यक्ष देवता हैं। बावड़ी की खुदाई में मंगलवार को प्राचीन फूटा हुआ घड़ा और बाबड़ी की दूसरी मंजिल का रास्ता सामने आया था। इससे पहले दूसरी मंजिल और उसके सभी गेट दिखाई दिए थे। अभी दूसरी मंजिल सामने आने में कई दिन लग सकते हैं। इधर, थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव धुरैटा गांव में प्रशासन ने अवैध जमीन पर बने 6 मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 6 लोगों पर कार्रवाई की है। कर्नाटक के किष्किंधा से निकाली जा रही रथ यात्रा बुधवार को संभल पहुंची। हनुमानजी का रथ लेकर आए गोविंदनंद सरस्वती ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसके बाद किष्किंधा रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान सीओ अनुज कुमार चौधरी गदा लेकर साथ में चले। यात्रा सपा सांसद बर्क के क्षेत्र से होते हुए निकली। वहीं जामा मस्जिद के बगल में बन रही पुलिस चौकी की दिवारों का निर्माण कार्य आज पूरा हो जाएगा। इसके बाद छत का लिंटर डालने का काम होगा। चंदौसी के लक्ष्मणगढ़ स्थित बावड़ी की खुदाई का काम 12वें दिन भी जारी है। बावड़ी की दूसरे फ्लोर के कमरे साफ-साफ दिख रहे हैं। गोविंदनंद सरस्वती ने कहा कि, मुसलमान ने खुद एक्सेप्ट किया है कि यहां भगवान कल्कि का धाम है, मुसलमान ने मंदिरों को तोड़फोड़ करके कैसे नक्शा तैयार किया वो आज दुनिया के सामने हनुमान जी ने कल्कि भगवान के सामने पुजारी के हाथ से रिलीज कर दिया। श्री हनुमद जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (अध्यक्ष) शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दंडी शिष्य स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हैं। जहां कर्नाटक के जिला कोप्पल विजयनगर अंतर्गत किष्किंधा जो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि अत्यंत प्रसन्ता की बात है कि सारे पृथ्वी में एक ऐसा क्षेत्र है, भविष्य के बारे में बोलने वाला क्षेत्र है। दशवतरं में सबसे श्रेष्ट उत्कृष्ट दसवें अवतार हमारे कल्कि भगवान का अवतार होने वाला है, इसके लिए धर्म स्थापना के लिए, असुरों को नष्ट करने के लिए, भक्त लोगों को रक्षा करने के लिए अब हम सब लोग कलयुग में है, कलयुग में कल्कि भगवान प्रत्यक्ष देवता हैं। बावड़ी की खुदाई में मंगलवार को प्राचीन फूटा हुआ घड़ा और बाबड़ी की दूसरी मंजिल का रास्ता सामने आया था। इससे पहले दूसरी मंजिल और उसके सभी गेट दिखाई दिए थे। अभी दूसरी मंजिल सामने आने में कई दिन लग सकते हैं। इधर, थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव धुरैटा गांव में प्रशासन ने अवैध जमीन पर बने 6 मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 6 लोगों पर कार्रवाई की है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर