<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यकों से बातचीत करने के बाद वह हिंसा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके बाद जामा मस्जिद के अंदर मस्जिद कमेटी और अधिकारियों के साथ बातचीत की और कहा की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का काम होता है की जहां कहीं भी लोगो के साथ ऐसी घटनाएं होती है, जिसमे उनके साथ अत्याचार, भेदभाव, द्वेष या डर होता है उसे दूर करना और उनके लिए सुरक्षा और समानता का वातावरण स्थापित करना होता है ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेंगे- इकबाल सिंह<br /></strong>हालांकि संभल की यह घटना समुदाय आधारित नहीं थी, बल्कि यह घटना उस वक़्त हुई जब पुलिस प्रशासन कोर्ट के आदेश पर सर्वे का कार्य कर रहा था और उसी समय हिंसा हुई इसलिए आखरी नतीजे पर पहुंचने से पहले और बहुत सी बातें देखनी होती हैं. हमें अभी प्रशासन से भी बात करनी है. हम यही चाहते हैं की देश में अमन अमान बना रहे और भाईचारा बढ़े. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने आगे कहा, मैंने जामा मस्जिद को भी देखा है और वहां अंदर वजू खाने को भी देखा है और कहां कहां क्या क्या हुआ उन स्थानों को भी देखा है. किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सभी लोगों को सुनना होता है और मैंने सुना भी है और बात भी बहुत लोगो से की है. अभी कुछ और लोगों से भी मिलना है. उसके बाद अल्पसंख्यक आयोग अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेगा, अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर आयेंगे. </p>
<p><br /><img style=”display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;” src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/524b890c2d0c833a95ddaef9989c87f317389055626841092_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंसा को लेकर जानकारी जुटा रहा है आयोग<br /></strong>उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो भी आपके लिए कर सकती है, वह करेगी और आपको सुरक्षा दी जाएगी. यह देश सभी धर्मों के बीच आपसी संवाद और भाईचारे के लिए जाना जाता है, और हमें इसी दिशा में काम करना है. लालपुरा ने कहा कि हमें मन से डर और द्वेष की भावना को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के बाद हिंसा वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर लगभग 15 मिनट रुककर कमेटी के लोगों से बातचीत की और हिंसा प्रभावित वाले क्षेत्र की गलियों को देखा और अधिकारियों से हिंसा के बारे में जानकारी ली, कि हिंसा कैसे शुरू हुई, भीड़ कहां से आई, पथराव और गोलीबारी कैसे शुरू हुई? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एएसपी श्रीश्चंद्र भी रहे मौजूद<br /></strong>केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह के संभल दौरे के दौरान एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा, सीओ संभल अनुज चौधरी एवं इंस्पेक्टर संभल अनुज कुमार तोमर मौजूद रहे. बता दें कि 19 नवंबर 2024 को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया था कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है, कोर्ट ने उसी दिन मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया और 19 नवंबर की शाम को ही मस्जिद का पहले चरण का सर्वे पूरा हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”>24 नवम्बर को जब मस्जिद में सर्वे का काम चल रहा था तो उसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गई थी और लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी थी, इस हिंसा में चार लोगो की मौत हो गयी थी और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी घायल हुए थे. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी. आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष घटना की जांच करने के लिए पहुंचे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-put-controversial-poster-in-front-of-office-in-lucknow-see-photo-ann-2878970″>UP Politics: लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने लगा विवादित पोस्टर, लिखा- ‘कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यकों से बातचीत करने के बाद वह हिंसा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके बाद जामा मस्जिद के अंदर मस्जिद कमेटी और अधिकारियों के साथ बातचीत की और कहा की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का काम होता है की जहां कहीं भी लोगो के साथ ऐसी घटनाएं होती है, जिसमे उनके साथ अत्याचार, भेदभाव, द्वेष या डर होता है उसे दूर करना और उनके लिए सुरक्षा और समानता का वातावरण स्थापित करना होता है ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेंगे- इकबाल सिंह<br /></strong>हालांकि संभल की यह घटना समुदाय आधारित नहीं थी, बल्कि यह घटना उस वक़्त हुई जब पुलिस प्रशासन कोर्ट के आदेश पर सर्वे का कार्य कर रहा था और उसी समय हिंसा हुई इसलिए आखरी नतीजे पर पहुंचने से पहले और बहुत सी बातें देखनी होती हैं. हमें अभी प्रशासन से भी बात करनी है. हम यही चाहते हैं की देश में अमन अमान बना रहे और भाईचारा बढ़े. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने आगे कहा, मैंने जामा मस्जिद को भी देखा है और वहां अंदर वजू खाने को भी देखा है और कहां कहां क्या क्या हुआ उन स्थानों को भी देखा है. किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सभी लोगों को सुनना होता है और मैंने सुना भी है और बात भी बहुत लोगो से की है. अभी कुछ और लोगों से भी मिलना है. उसके बाद अल्पसंख्यक आयोग अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेगा, अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर आयेंगे. </p>
<p><br /><img style=”display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;” src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/524b890c2d0c833a95ddaef9989c87f317389055626841092_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंसा को लेकर जानकारी जुटा रहा है आयोग<br /></strong>उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो भी आपके लिए कर सकती है, वह करेगी और आपको सुरक्षा दी जाएगी. यह देश सभी धर्मों के बीच आपसी संवाद और भाईचारे के लिए जाना जाता है, और हमें इसी दिशा में काम करना है. लालपुरा ने कहा कि हमें मन से डर और द्वेष की भावना को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के बाद हिंसा वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर लगभग 15 मिनट रुककर कमेटी के लोगों से बातचीत की और हिंसा प्रभावित वाले क्षेत्र की गलियों को देखा और अधिकारियों से हिंसा के बारे में जानकारी ली, कि हिंसा कैसे शुरू हुई, भीड़ कहां से आई, पथराव और गोलीबारी कैसे शुरू हुई? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एएसपी श्रीश्चंद्र भी रहे मौजूद<br /></strong>केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह के संभल दौरे के दौरान एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा, सीओ संभल अनुज चौधरी एवं इंस्पेक्टर संभल अनुज कुमार तोमर मौजूद रहे. बता दें कि 19 नवंबर 2024 को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया था कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है, कोर्ट ने उसी दिन मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया और 19 नवंबर की शाम को ही मस्जिद का पहले चरण का सर्वे पूरा हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”>24 नवम्बर को जब मस्जिद में सर्वे का काम चल रहा था तो उसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गई थी और लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी थी, इस हिंसा में चार लोगो की मौत हो गयी थी और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी घायल हुए थे. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी. आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष घटना की जांच करने के लिए पहुंचे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-put-controversial-poster-in-front-of-office-in-lucknow-see-photo-ann-2878970″>UP Politics: लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने लगा विवादित पोस्टर, लिखा- ‘कफन ओढ़ ले चुनाव आयोग'</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Kharghar Ijtema: इज्तिमा को लेकर दिए नितेश राणे के बयान पर भड़के वारिस पठान, कहा- ‘इनके जैसे नफरती चिंटुओं के…’
संभल पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, जाना 24 नवंबर को हुई हिंसा का सच
![संभल पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, जाना 24 नवंबर को हुई हिंसा का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/a79b015bba7ac434c66dc96260cbc09b17389055051541092_original.png)