<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal Violence:</strong> यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने एक और आरोपी फरहत को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि दंगे के दौरान इसने एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में वो उकसाने वाली बाते कहता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में उसने कहा कि हिन्दुओं को मार दो. जिसके बाद इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल करवाया. जिसके बाद अब तक कुल 28 उपद्रवियों कि गिरफ्तारी हो गई है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal Violence:</strong> यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने एक और आरोपी फरहत को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि दंगे के दौरान इसने एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में वो उकसाने वाली बाते कहता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में उसने कहा कि हिन्दुओं को मार दो. जिसके बाद इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल करवाया. जिसके बाद अब तक कुल 28 उपद्रवियों कि गिरफ्तारी हो गई है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पांच IPS और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
Related Posts
बेटों ने प्रॉपर्टी के साथ किया बूढ़ी मां का बंटवारा:कानपुर में हर बेटे के साथ 3-3 महीने रहती हैं; बोलीं- जलील करके रोटी देते हैं
बेटों ने प्रॉपर्टी के साथ किया बूढ़ी मां का बंटवारा:कानपुर में हर बेटे के साथ 3-3 महीने रहती हैं; बोलीं- जलील करके रोटी देते हैं कानपुर में 4 बेटों ने प्रॉपर्टी बांटने के बाद बूढ़ी मां का भी बंटवारा कर लिया। 89 साल की बुजुर्ग महिला अब 3-3 महीने चारों बेटों के साथ रहती है। यहां तक भी गनीमत थी, मगर उनके बड़े बेटे और पोतों ने उन्हें जमकर मारा-पीटा। जब यातनाएं हद से ज्यादा हो गईं, तो बुधवार को माया देवी पांडेय रोते हुए थाने पहुंचीं। बताया- मेरे 4 बेटे हैं। 8 साल पहले सभी ने मेरा बंटवारा कर दिया था। 3-3 महीने रखने को राजी हुए और जैसे-तैसे रोटी देते हैं। आज मेरे ही घर में मुझे जमकर पीटा गया। पढ़िए 89 साल की बूढ़ी मां का दर्द… 100 गज के मकान को चार हिस्सों में बांटा
डब्ल्यू वन साकेतनगर में रहने वाली माया देवी पांडेय ने किदवई नगर थाने में FIR लिखवाई। इसमें उन्होंने कहा- मेरे पति राम गोपाल पांडेय होजरी का काम करते थे। उन्होंने अपनी कमाई से 100 गज का एक मकान बनवाया था। करीब 35 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। मेरे चार बेटे विवेक कुमार, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार और विनय कुमार हैं। पति की मौत के कुछ साल बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा। हम सभी लोग पति के बनवाए घर में हंसी-खुशी रहते थे। करीब 8 साल पहले घर के बंटवारे का नंबर आया। इस पर मैंने 100 गज के मकान को 4 बराबर हिस्सों में बांटकर बेटों को दे दिया। इसी के बाद मेरे बुरे दिन शुरू हो गए। कोई बेटा मुझे साथ रखने को तैयार नहीं हो रहा था। पोते ने कमरे आकर की मारपीट
माया देवी ने बताया- हमारे घर में हर समय बस एक ही चर्चा होने लगी कि मुझे कौन अपने साथ रखेगा और कौन खाना खिलाएगा? इसको लेकर चारों बेटों में आपस में झगड़ा भी होने लगा। रोज-रोज के झगड़े के चलते मैंने यह बात बर्रा में रहने वाली अपनी छोटी बेटी विनीता को बताई। इसके बाद विनीता हमारे घर आई और उसने तय किया कि मैं चारों बेटों के पास 3-3 महीने रहूंगी। इसके बाद मेरी जिंदगी ऐसे ही चलने लगी। मैं बारी-बारी से अपने चारों बेटों के पास 3-3 महीने रहने लगी। आजकल मैं अपने बड़े लड़के के पास रह रही हूं, लेकिन उसका व्यवहार भी मेरे प्रति ठीक नहीं है। पिछले एक महीने में ही वह मुझसे कई बार गाली-गलौच कर चुका है। मेरा बड़ा बेटा और पोता मुझसे मारपीट करते हैं
माया देवी ने बताया- मेरे बड़े बेटे विवेक के 3 बेटे साहिल पांडे और वीरू पांडे और विकास पांडे हैं। ये सभी बीते दिनों रात 10 बजे अचानक कमरे में आकर मुझसे गाली-गलौच करने लगे। मुझे तमाचे मारे। धमकी देते हैं कि तुम्हारे छोटे बेटों को भी मार डालेंगे। तुम्हारा वंश खत्म कर देंगे। मेरा बेटा भी अपने बेटों का ही पक्ष ले रहा है। बाबूपुरवा ACP अमरनाथ यादव ने बताया कि वृद्धा की तहरीर ले ली गई है। उसके बेटे और 3 पोतों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें मिर्जापुर में प्रॉपर्टी के साथ मां-बाप का बंटवारा; एक ही दिन हुई दोनों की मौत मिर्जापुर की यह कहानी पढ़कर आपको अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ याद आ जाएगी। फिल्म की तरह यहां भी प्रॉपर्टी के साथ बुजुर्ग मां-बाप का बंटवारा हो गया। दोनों को उम्र के आखिरी पड़ाव पर अलग-अलग रहने का दुख झेलना पड़ा। बंटवारे के वक्त तय होता है कि 85 साल के नारायण गुप्ता छोटे बेटे के साथ रहेंगे। उनकी 82 साल की पत्नी केवली देवी बड़े बेटे के साथ रहेंगी। दोनों घरों के बीच की दूरी सिर्फ 300 मीटर है, मगर बुढ़ापे ने इस दूरी को बहुत लंबा बना दिया। पढ़ें पूरी खबर
NDA सरकार में नंबर 1 और नंबर 2 यूपी से, जितिन प्रसाद, जयंत, अनुप्रिया, पंकज ने ली शपथ
NDA सरकार में नंबर 1 और नंबर 2 यूपी से, जितिन प्रसाद, जयंत, अनुप्रिया, पंकज ने ली शपथ <p style=”text-align: justify;”><strong>PM Modi Oath Ceremony: </strong>राष्ट्रपति <a title=”द्रौपदी मुर्मू” href=”https://www.abplive.com/topic/droupadi-murmu” data-type=”interlinkingkeywords”>द्रौपदी मुर्मू</a> ने 18वीं लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए सरकार को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश से चुने गए 8 सांसदों और 2 राज्यसभा सांसदों को शपथ दिलाई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौजूदा सरकार में नंबर 1 और नंबर 2 उत्तर प्रदेश से ही सांसद चुने गए हैं. <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वह तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं. इसके अलावा लखनऊ से सांसद चुने गए राजनाथ सिंह ने मोदी के बाद शपथ ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी से ही राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, पीलीभीत से सांसद चुने गए जितिन प्रसाद, महाराजगंज से सांसद- पंकज चौधरी, अपना दल सोने लाल की नेता और मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल, गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा और बासगांव से सांसद कमलेश पासवान को राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pm-narendra-modi-swearing-in-ceremony-rld-chief-jayant-chaudhary-takes-oath-as-union-minister-of-state-2711340″><strong>PM Modi Oath Ceremony: सफेद कुर्ता-हरा गमछा के साथ जयंत चौधरी ने ली अंग्रेजी में शपथ, सभी को किया हैरान</strong></a></p>
फैक्ट्री के ताले तोड़कर सामान ले गए चोर
फैक्ट्री के ताले तोड़कर सामान ले गए चोर जालंधर| इंडस्ट्रियल एस्टेट कॉलोनी स्थित हार्डवेयर फैक्ट्री से बुधवार की रात को चोर सामान व कैश चोरी कर फरार हो गए। चोरी की शिकायत थाना आठ की पुलिस को दी गई है। फैक्ट्री मालिक राकेश ने बताया कि लम्मा पिंड के पास उनकी हैंड टूल हार्डवेयर की फैक्ट्री है। वह रोजाना की तरह बुधवार की रात को फैक्ट्री बंद कर घर चले गए थे। वीरवार सुबह जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। फैक्ट्री में रखा सामान गायब था। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे और चोरों ने इसका फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।