संभल CO अनुज चौधरी का डांस:तालाब में साथी पुलिसकर्मियों के साथ नाचे, एएसपी कार्यालय पर आयोजन

संभल CO अनुज चौधरी का डांस:तालाब में साथी पुलिसकर्मियों के साथ नाचे, एएसपी कार्यालय पर आयोजन

संभल में आज एडिशनल एसपी ऑफिस के परिसर में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान संभल के सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी होली के रंग में सराबोर हो गए। इतना ही नहीं, पानी और रंगों की बौछार में सभी ने खूब धमाल मचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। संभल सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों समेत एक गड्ढे में रंग घोलकर होली का जश्न मनाते दिखाई दिए। इस दौरान सभी होली के गीतों पर झूमते नजर आए। पुलिसकर्मियों का अनोखा अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। दरअसल, 13 और 14 मार्च को होली पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। ड्यूटी निभाने के बाद जश्न में डूबी पुलिस इस बार होली के मौके पर पुलिस लाइन में खूब धमाल मचाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तालाब की तरह गड्ढा तैयार किया गया है जिसमें पानी भरा हुआ है। इसमें खड़े सभी पुलिसकर्मी नाचने में मशरूफ हैं। सभी होली के गानों पर थिरक रहे हैं। संभल में ड्यूटी देने के बाद पुलिसकर्मियों का जश्न बनाने का वीडियो लोगों का दिन बना रहा है। सीओ अनुज चौधरी की होली… 14 मार्च को अलर्ट पर रही पुलिस
बता दें कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की वजह से संभल में पुलिस अलर्ट पर थी। इस दौरान जिले में हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। होली से पहले सीओ अनुज चौधरी का बयान खूब सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंगों से परेशानी हैं वह घरों के अंदर ही रहें। उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने जमकर उनका घेराव किया था। महिला थाना, क्राइम ब्रांच थाना सहित 17 थानों में होली
एएसपी (उत्तरी) कार्यालय एवं पुलिस लाइन होली का आयोजन हो रहा है। बहजोई पुलिस लाइन में एसपी कृष्ण बिश्नोई, एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एएसपी (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा, सीओ संभल अनुज चौधरी, सीओ असमोली कुलदीप सिंह, सीओ चंदौसी आलोक सिद्धू, सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी, सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार आदि आदि अधिकारी मौजूद है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया थोड़ी देर में पुलिस की होली में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन बैंक में पहुंचेंगे। इसके अलावा महिला थाना, क्राइम ब्रांच थाना सहित 17 थानों में होली का आयोजन हो रहा है। सीओ अनुज ने क्या कहा था? संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था, ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है। होली साल में एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में से किसी को लगता है कि रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह घर से बाहर न निकले। होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए।’​​​​​​​ 14 मार्च को होली के दिन रंगों से बचने के लिए संभल में जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को प्लास्टिक शीट और तिरपाल से ढक दिया गया था। ये खबर भी पढ़ेंः- क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना भड़के:कहा- ये शरीयत के खिलाफ और नाजायज; शमी को रोकना चाहिए था बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली खेलने से खफा हैं। उन्होंने कहा- शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। वह छोटी बच्ची है, ना-समझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। अगर वह समझदार है। इसके बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर… संभल में आज एडिशनल एसपी ऑफिस के परिसर में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान संभल के सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी होली के रंग में सराबोर हो गए। इतना ही नहीं, पानी और रंगों की बौछार में सभी ने खूब धमाल मचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। संभल सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों समेत एक गड्ढे में रंग घोलकर होली का जश्न मनाते दिखाई दिए। इस दौरान सभी होली के गीतों पर झूमते नजर आए। पुलिसकर्मियों का अनोखा अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है। दरअसल, 13 और 14 मार्च को होली पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। ड्यूटी निभाने के बाद जश्न में डूबी पुलिस इस बार होली के मौके पर पुलिस लाइन में खूब धमाल मचाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तालाब की तरह गड्ढा तैयार किया गया है जिसमें पानी भरा हुआ है। इसमें खड़े सभी पुलिसकर्मी नाचने में मशरूफ हैं। सभी होली के गानों पर थिरक रहे हैं। संभल में ड्यूटी देने के बाद पुलिसकर्मियों का जश्न बनाने का वीडियो लोगों का दिन बना रहा है। सीओ अनुज चौधरी की होली… 14 मार्च को अलर्ट पर रही पुलिस
बता दें कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की वजह से संभल में पुलिस अलर्ट पर थी। इस दौरान जिले में हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। होली से पहले सीओ अनुज चौधरी का बयान खूब सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंगों से परेशानी हैं वह घरों के अंदर ही रहें। उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने जमकर उनका घेराव किया था। महिला थाना, क्राइम ब्रांच थाना सहित 17 थानों में होली
एएसपी (उत्तरी) कार्यालय एवं पुलिस लाइन होली का आयोजन हो रहा है। बहजोई पुलिस लाइन में एसपी कृष्ण बिश्नोई, एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, एएसपी (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा, सीओ संभल अनुज चौधरी, सीओ असमोली कुलदीप सिंह, सीओ चंदौसी आलोक सिद्धू, सीओ गुन्नौर दीपक तिवारी, सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार आदि आदि अधिकारी मौजूद है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया थोड़ी देर में पुलिस की होली में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन बैंक में पहुंचेंगे। इसके अलावा महिला थाना, क्राइम ब्रांच थाना सहित 17 थानों में होली का आयोजन हो रहा है। सीओ अनुज ने क्या कहा था? संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था, ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है। होली साल में एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में से किसी को लगता है कि रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह घर से बाहर न निकले। होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए।’​​​​​​​ 14 मार्च को होली के दिन रंगों से बचने के लिए संभल में जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को प्लास्टिक शीट और तिरपाल से ढक दिया गया था। ये खबर भी पढ़ेंः- क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना भड़के:कहा- ये शरीयत के खिलाफ और नाजायज; शमी को रोकना चाहिए था बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के होली खेलने से खफा हैं। उन्होंने कहा- शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। वह छोटी बच्ची है, ना-समझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। अगर वह समझदार है। इसके बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर