विक्रमादित्य बोले-ट्रंप के एपल CEO वाले बयान पर सब खामोश:कंगना ने बोलने की कोशिश की, तो उन्हें चुप करवा दिया, मोदी सरकार पर तंज हिमाचल में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनोट के ‘X’ मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के बहाने मोदी सरकार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को को निशाने पर लिया है। विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ट्रंप सीधे सीधे एपल के CEO टिम कुक को धमका रहे हैं कि भारत में एपल की प्रोडक्शन नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लिखा, इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा। विक्रमादित्य आगे लिखते हैं, हमारी बड़ी बहन (कंगना) ने कुछ बोलने की कोशिश की। मगर उन्हें भी चुप करवा दिया गया। इस विषय पर वह उनके (कंगना) साथ खड़े हैं। हम तो उनके (कंगना) परम मित्र हैं। आखिर में विक्रमादित्य जय श्री राम लिखते हैं। चर्चा में आया विक्रमादित्य का पोस्ट विक्रमादित्य के इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि बीते कल कंगना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अल्फा पुरुष (अधिक प्रभावशाली) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब अल्फा पुरुषों का बाप बताया। कंगना ने यह बात अपने एक्स अकाउंट पर लिखी। नड्डा ने कंगना से डिलीट करवाया पोस्ट इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संज्ञान लिया और कंगना से पोस्ट डिलीट करवाया। पोस्ट डिलीट करवाने वाली बात भी कंगना ने खुद X पर बताई। इसे देखते हुए विक्रमादित्य ने कहा, हमारी बहन ने सच्चाई बोलने की हिम्मत दिखाई थी। कंगना के इस बयान के बाद विक्रमादित्य ने उनके साथ खड़े होने की बात कही। ट्रंप के बयान से उपजा विवाद यह विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत में एपल को लेकर दिए बयान के बाद खड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में लोग ट्रंप के बयान पर नाराजगी जता रहे हैं। ट्रंप नहीं चाहते हैं कि एपल भारत में प्रोडक्शन करें। इसी बात से नाराज कंगना ने भी ट्रंप की मोदी से तीन पॉइंट में तुलना की थी। कंगना ने क्या लिखा? कंगना, पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप की तुलना से जुड़े 3 पॉइंट लिखकर पूछती हैं कि इस लव लॉस के क्या कारण हो सकते हैं? 1. वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 2. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल हैं। 3. निस्संदेह ट्रंप अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री सब अल्फा पुरुष के बाप हैं। कंगना आगे लिखती है कि आप क्या सोचते हैं? यह व्यक्तिगत ईष्या है या कूटनीतिक असुरक्षा। मगर कंगना का यह पोस्ट उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डिलीट करवा देते हैं। इसे लेकर पूरे देश में सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर कंगना से यह पोस्ट डिलीट क्यों करवाया गया। ट्रंप ने एपल के सीईओ से क्या कहा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। वहीं, ट्रम्प ने कहा कि भारत ने हमें ट्रेड में जीरो टैरिफ डील की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि भारत हमसे ट्रेड में कोई चार्ज नहीं लेने को तैयार है। ट्रम्प ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ एक कार्यक्रम में एपल CEO के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी। ट्रम्प का पूरा बयान मुझे कल टिम कुक के साथ थोड़ी परेशानी हुई। मैंने उनसे कहा, टिम, तुम मेरे दोस्त हो, मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया, तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में प्रोडक्शन कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में प्रोडक्शन करो। अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। भारत में बेचना बहुत मुश्किल है और उन्होंने हमें एक डील ऑफर की है जिसके तहत वे हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं। मैंने टिम से कहा, टिम, देखो, हमने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है, हमने वर्षों तक चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए सभी संयंत्रों को सहन किया, अब तुम्हें अमेरिका में निर्माण करना होगा, हम नहीं चाहते कि तुम भारत में निर्माण करो। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं।