हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के रूफटॉप में बने डोम स्ट्रक्चर से सनलाइट की एंट्री होगी। दिनभर नेचुरल लाइट की मौजूदगी हेल्दी एनवायर्नमेंट देगा। बिजली की खपत में भी कमी आएगी। क्रॉस वेंटिलेशन के साथ नेचुरल लाइट फैसिलिटी इसे एक्स्ट्रा आर्डिनरी फैसिलिटी से लैस करता है। साथ ही सोलर पैनल की मौजूदगी इसे किसी अन्य एनर्जी सोर्स पर डिपेंडेंसी से निजात दिलाती है। ये कहना लखनऊ के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट सतीश यादव का। ‘योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल’ उत्सव में लगे एक्जिबिशन में प्राविधिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स के कई नायाब इनोवेशन दिखे। इन्ही में एक ये अद्भुत हाई राइज बिल्डिंग का रेप्लिका रहा। सतीश ने कहा- इस ऑफिशियल बिल्डिंग की एक रिप्लिका मॉडल तैयार किया गया हैं। 100% एनर्जी एफिशिएंट इस बिल्डिंग की कई खूबी है। हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ‘डोम शेप’ ट्रांसपेरेंट स्ट्रक्चर बनाया गया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 146वें एपिसोड में 8 साल बेमिसाल एक्जिबिशन में प्राविधिक शिक्षा परिषद के स्टॉल में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स से बातचीत की.. मोहम्मद कादिर ने कहा- ग्रीन एनर्जी को ध्यान में रखकर इस बिल्डिंग के प्लान को तैयार किया गया है। रूफ टॉप के डोम स्ट्रक्चर से सनलाइट की मौजूदगी इसे दिनभर के लिए अद्भुत फैसिलिटी मुहैया कराती है। कई बैंड के वेव एनालाइजर का करता है काम लखनऊ में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स ने एक बेहद उम्दा ऑसिलोस्कोप को डेवलप किया हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये हैं कि मार्केट में जिस ऑसिलोस्कोप की कीमत 15 हजार है। उसको महज 2500 में असेंबल करके तैयार किया गया है। इसके जरिए वेव फॉर्म की स्टडी की जा सकती हैं। जिससे किसी भी तरह की इम्प्योरिटीज को खत्म किया जा सके। लैंप का यूज करके बनाया पब्लिक ड्रेस सिस्टम गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक के कृष्ण मिश्रा ने कहा- हमने वायरलेस पब्लिक ड्रेस सिस्टम डेवलप किया है। इसकी खूबी ये है कि माइक्रोफोन में ही इनबिल्ट स्पीकर हैं। कहीं भी आपातकालीन स्थिति में इसका अनाउंसमेंट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। लैंप के स्टैंड को यूज करके माइक बनाने में स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की है। घर के आइटम्स को यूज करके इसे डेवलप किया गया है। हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के रूफटॉप में बने डोम स्ट्रक्चर से सनलाइट की एंट्री होगी। दिनभर नेचुरल लाइट की मौजूदगी हेल्दी एनवायर्नमेंट देगा। बिजली की खपत में भी कमी आएगी। क्रॉस वेंटिलेशन के साथ नेचुरल लाइट फैसिलिटी इसे एक्स्ट्रा आर्डिनरी फैसिलिटी से लैस करता है। साथ ही सोलर पैनल की मौजूदगी इसे किसी अन्य एनर्जी सोर्स पर डिपेंडेंसी से निजात दिलाती है। ये कहना लखनऊ के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट सतीश यादव का। ‘योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल’ उत्सव में लगे एक्जिबिशन में प्राविधिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स के कई नायाब इनोवेशन दिखे। इन्ही में एक ये अद्भुत हाई राइज बिल्डिंग का रेप्लिका रहा। सतीश ने कहा- इस ऑफिशियल बिल्डिंग की एक रिप्लिका मॉडल तैयार किया गया हैं। 100% एनर्जी एफिशिएंट इस बिल्डिंग की कई खूबी है। हाई राइज मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में ‘डोम शेप’ ट्रांसपेरेंट स्ट्रक्चर बनाया गया है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 146वें एपिसोड में 8 साल बेमिसाल एक्जिबिशन में प्राविधिक शिक्षा परिषद के स्टॉल में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स से बातचीत की.. मोहम्मद कादिर ने कहा- ग्रीन एनर्जी को ध्यान में रखकर इस बिल्डिंग के प्लान को तैयार किया गया है। रूफ टॉप के डोम स्ट्रक्चर से सनलाइट की मौजूदगी इसे दिनभर के लिए अद्भुत फैसिलिटी मुहैया कराती है। कई बैंड के वेव एनालाइजर का करता है काम लखनऊ में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स ने एक बेहद उम्दा ऑसिलोस्कोप को डेवलप किया हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये हैं कि मार्केट में जिस ऑसिलोस्कोप की कीमत 15 हजार है। उसको महज 2500 में असेंबल करके तैयार किया गया है। इसके जरिए वेव फॉर्म की स्टडी की जा सकती हैं। जिससे किसी भी तरह की इम्प्योरिटीज को खत्म किया जा सके। लैंप का यूज करके बनाया पब्लिक ड्रेस सिस्टम गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक के कृष्ण मिश्रा ने कहा- हमने वायरलेस पब्लिक ड्रेस सिस्टम डेवलप किया है। इसकी खूबी ये है कि माइक्रोफोन में ही इनबिल्ट स्पीकर हैं। कहीं भी आपातकालीन स्थिति में इसका अनाउंसमेंट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। लैंप के स्टैंड को यूज करके माइक बनाने में स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की है। घर के आइटम्स को यूज करके इसे डेवलप किया गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
सनलाइट से हाई राइज मल्टी स्टोरी ऑफिस रोशन होगा:लखनऊ में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स का इनोवेशन, 2500 में 15 हजार का ऑसिलोस्कोप बनाया
