‘सनातन धर्म का कोई…’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किस पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा- ‘यह हिंदू के नाम पर कलंक हैं’

‘सनातन धर्म का कोई…’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किस पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा- ‘यह हिंदू के नाम पर कलंक हैं’

<p><strong>Pandit Pradeep Mishra on Kashmir Terror Attack:</strong> मध्य प्रदेश के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है. बिहार के मधेपुरा में उनकी कथा चल रही है. अपनी कथा के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है. वहीं उनके बयान ने देशभर में चर्चाओं को जन्म दे दिया है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि आतंकियों की ओर से पूछा जा रहा है कि हिंदू है तो उसे गोली मारी जा रही है. बंगाल में हिंदू को घर से निकालकर मारा जा रहा है.</p>
<p><strong>सांसदों पर भी बोला तीखा हमला&nbsp;</strong></p>
<p>पंडित मिश्रा ने संसद में बैठे विपक्षी सांसदों पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, &ldquo;संसद भवन में बैठे हुए 200 विपक्षी हिंदू सांसद रातभर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे। ये हिंदू के नाम पर कलंक हैं. इन सभी सांसदों को कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए.&rdquo;</p>
<p><strong>हिंदुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र ज्ञान भी हो- पंडित प्रदीप मिश्रा</strong></p>
<p>उन्होंने हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि, &ldquo;हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो, लेकिन शस्त्र जरूर होना चाहिए। हमारे सनातन धर्म के किसी भी देवता के हाथ खाली नहीं होते, फिर हमारा घर क्यों खाली हो?&rdquo;</p>
<p>सोशल मीडिया पर पंडित मिश्रा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग उनके बयान को समर्थन दे रहे हैं, वहीं कुछ इसे समाज में विभाजन फैलाने वाला भी कह रहे हैं.</p>
<p>बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि 17 गंभीर रूप से घायल हुए. मरने वालों में कई अलग-अलग राज्यों के नागरिक शामिल थे, जिनमें सबसे अधिक &ndash; 6 मौतें &ndash; महाराष्ट्र के नागरिकों की थीं. यह हमला अमरनाथ यात्रा की तैयारियों से ठीक पहले हुआ, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया.</p> <p><strong>Pandit Pradeep Mishra on Kashmir Terror Attack:</strong> मध्य प्रदेश के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है. बिहार के मधेपुरा में उनकी कथा चल रही है. अपनी कथा के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है. वहीं उनके बयान ने देशभर में चर्चाओं को जन्म दे दिया है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि आतंकियों की ओर से पूछा जा रहा है कि हिंदू है तो उसे गोली मारी जा रही है. बंगाल में हिंदू को घर से निकालकर मारा जा रहा है.</p>
<p><strong>सांसदों पर भी बोला तीखा हमला&nbsp;</strong></p>
<p>पंडित मिश्रा ने संसद में बैठे विपक्षी सांसदों पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, &ldquo;संसद भवन में बैठे हुए 200 विपक्षी हिंदू सांसद रातभर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे। ये हिंदू के नाम पर कलंक हैं. इन सभी सांसदों को कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए.&rdquo;</p>
<p><strong>हिंदुओं को शास्त्र के साथ शस्त्र ज्ञान भी हो- पंडित प्रदीप मिश्रा</strong></p>
<p>उन्होंने हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि, &ldquo;हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो, लेकिन शस्त्र जरूर होना चाहिए। हमारे सनातन धर्म के किसी भी देवता के हाथ खाली नहीं होते, फिर हमारा घर क्यों खाली हो?&rdquo;</p>
<p>सोशल मीडिया पर पंडित मिश्रा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग उनके बयान को समर्थन दे रहे हैं, वहीं कुछ इसे समाज में विभाजन फैलाने वाला भी कह रहे हैं.</p>
<p>बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि 17 गंभीर रूप से घायल हुए. मरने वालों में कई अलग-अलग राज्यों के नागरिक शामिल थे, जिनमें सबसे अधिक &ndash; 6 मौतें &ndash; महाराष्ट्र के नागरिकों की थीं. यह हमला अमरनाथ यात्रा की तैयारियों से ठीक पहले हुआ, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया.</p>  मध्य प्रदेश दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेगी मुफ्त MRI सेवा