यूपी उपचुनाव की सरगर्मी के साथ नेताओं के बयानों में तल्खी भी बढ़ती जा रही है। मैनपुरी के करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। कहा- बीजेपी ने यादव समुदाय में दरार डाल रही। इसी मकसद से यादव प्रत्याशी खड़ा किया है, लेकिन यहां लड़ाई व्यक्ति की नहीं, विचारधारा की है। इधर, फूलपुर सीट पर से बेटे दीपक को विधायक बनाने के लिए सांसद मां केसरी देवी पटेल में मैदान में उतर गई हैं। वह हर दिन 15-16 घंटे प्रचार प्रसार में जुटी हैं। वह लोगों से कह रही हैं कि मुझे सांसद बनाया…अब बेटे को आशीर्वाद दीजिए। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश को उनके कार्यकर्ता ही चुनाव हराएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश को सपा नेताओं द्वारा किए कुकृत्यों का जवाब देना होगा, जो उनके पास नहीं है। सपा के कार्यकर्ता अखिलेश की अनदेखी का हिसाब करेंगे। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी उपचुनाव की सरगर्मी के साथ नेताओं के बयानों में तल्खी भी बढ़ती जा रही है। मैनपुरी के करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। कहा- बीजेपी ने यादव समुदाय में दरार डाल रही। इसी मकसद से यादव प्रत्याशी खड़ा किया है, लेकिन यहां लड़ाई व्यक्ति की नहीं, विचारधारा की है। इधर, फूलपुर सीट पर से बेटे दीपक को विधायक बनाने के लिए सांसद मां केसरी देवी पटेल में मैदान में उतर गई हैं। वह हर दिन 15-16 घंटे प्रचार प्रसार में जुटी हैं। वह लोगों से कह रही हैं कि मुझे सांसद बनाया…अब बेटे को आशीर्वाद दीजिए। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश को उनके कार्यकर्ता ही चुनाव हराएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश को सपा नेताओं द्वारा किए कुकृत्यों का जवाब देना होगा, जो उनके पास नहीं है। सपा के कार्यकर्ता अखिलेश की अनदेखी का हिसाब करेंगे। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिल का दौरा पड़ने से हिसार के जवान की मौत:दिल्ली CRPF में थे तैनात, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
दिल का दौरा पड़ने से हिसार के जवान की मौत:दिल्ली CRPF में थे तैनात, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार हिसार जिले के नारनौंद के सुलचानी गांव के एक सीआरपीएफ के हवलदार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक हवलदार के शव का गांव के शमशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सस्कार किया गया। बेटे ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी और सीआरपीएफ के जवानों ने सैन्य सलामी दी। शव पहुंचते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। शव के अंतिम दर्शन के लिए गांवों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। ग्रामीणों ने राजकुमार अमर रहे के नारे लगाए। दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत मृतक के बेटे अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता हवलदार 52 वर्षीय राजकुमार सीआरपीएफ में 1994 में भर्ती हुए थे। फिलहाल वो दिल्ली के वजीराबाद के 70 बटालियन बवाना में तैनात थे। हवलदार राजकुमार का 2 दिन पहले ही सीआरपीएफ के दिल्ली स्थित आईबीएस अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन हुआ था और वह अस्पताल में ही दाखिल चल रहे थे। गांव में हुआ अंतिम संस्कार शुक्रवार रात को उनकी अचानक छाती में दर्द हुआ और उनका दिल का दौरा पड़ गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उसके शव को गांव में लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
BJP सांसद की पत्नी चुनाव लड़ने की तैयारी में:मंत्री की सीट, जिंदल ने CM से मिलकर दावेदारी ठोकी; मां की उम्मीदवारी की भी चर्चा
BJP सांसद की पत्नी चुनाव लड़ने की तैयारी में:मंत्री की सीट, जिंदल ने CM से मिलकर दावेदारी ठोकी; मां की उम्मीदवारी की भी चर्चा हरियाणा की हिसार सीट पर BJP की टिकट को लेकर सीएम नायब सैनी सरकार के मंत्री कमल गुप्ता और कारोबारी जिंदल परिवार आमने-सामने है। इस बीच कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि नवीन जिंदल अपनी मां सावित्री जिंदल को चुनाव न लड़वाकर पत्नी शालू जिंदल या करीबी को चुनाव लड़वा सकते हैं। हालांकि जिंदल हाउस ऐसी किसी चर्चा से मना कर रहा है, जबकि गुप्ता खेमे का कहना है कि जिंदल हाउस ने चुनाव से कदम पीछे खींच लिए हैं। मगर भाजपा सूत्रों का दावा है कि हिसार की टिकट जिंदल हाउस के पास ही रहेगी। जिंदल हाउस ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है और प्रचार भी शुरू कर दिया है। जिस तरह से कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल का चुनाव लड़ा गया, इसी तरह ही हिसार में भी वही टीम चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाएगी। हिसार BJP की सेफ सीट
हिसार विधानसभा BJP की सेफ सीट मानी जाती है। डॉ. कमल गुप्ता यहां से 2 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में हिसार से भाजपा को 36605 की लीड मिली थी। इस कारण यहां दावेदारी जताने वालों में ऐसा नेता भी है जिनका धरातल पर कोई जनाधार भी नहीं है। मगर मौजूदा विधायक खुद के तैयार ग्राउंड पर किसी ओर को बैटिंग नहीं करना देना चाहते। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाने वाले डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी दावेदारी को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी है। मगर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सर्वे रिपोर्ट में मौजूदा विधायक की हालत खराब है। इस कारण उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। हिसार में दोनों नेताओं की दावेदारी मजबूत क्यों? कमल गुप्ता लगातार 2 चुनाव जीते, सावित्री जिंदल को भी हराया
कमल गुप्ता 2 बार हिसार सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 2014 के बाद 2019 में भी लगातार चुनाव जीता। खास बात यह है कि 2014 में तो कमल गुप्ता ने सावित्री जिंदल को ही हराया था। उस समय सावित्री ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। चूंकि, गुप्ता सरकार में मंत्री हैं और सावित्री जिंदल को भी हरा चुके हैं, इसलिए वह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। सावित्री जिंदल हिसार से 2 बार चुनाव जीत चुकीं, मंत्री भी रहीं
हिसार सीट पर सावित्री जिंदल का भी रसूख अच्छा है। वह 2 बार हिसार से चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं। पहला चुनाव उन्होंने 2005 में जीता था। तब उपचुनाव जीतकर वह भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाली सरकार में शामिल हुई थीं। 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की। 2013 में भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था। गुप्ता-जिंदल परिवार में तनातनी के 3 उदाहरण 1. तिरंगा यात्रा में मंत्री ने सावित्री जिंदल का इंतजार नहीं किया
हाल ही में भाजपा की ओर से प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली गई। हिसार विधानसभा में डॉ. कमल गुप्ता ने यात्रा की अगुआई की। इस यात्रा में सावित्री जिंदल देरी से पहुंचीं। जिंदल के आने से पहले ही कमल गुप्ता यात्रा लेकर आगे निकल पड़े। पूर्व मंत्री ने तिरंगा हाथ में लिया। फिर वह कुछ देर रुक कर वहां से नाराजगी जाहिर करते हुए निकल गईं। 2. मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का विरोध किया
हिसार के बस स्टैंड के शिफ्टिंग को लेकर भी दोनों में मतभेद नजर आए। कमल गुप्ता बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करना चाहते थे। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। बस स्टैंड शिफ्टिंग का व्यापारियों ने विरोध किया। सावित्री जिंदल की घर पर व्यापारियों की मीटिंग भी हुई। इसके बाद कमल गुप्ता नाराज हो गए और उन्हें प्रोजेक्ट टालना पड़ा। 3. एक-दूसरे को निमंत्रण नहीं भेज रहे
दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने कार्यक्रमों में एक-दूसरे को निमंत्रण नहीं भेज रहे। ऐसे पार्षद और नेता जो सावित्री जिंदल के समर्थक थे और अब कमल गुप्ता के साथ हैं, वह गुप्ता से दूरी बनाए हुए हैं। कमल गुप्ता के समर्थक भी सावित्री जिंदल के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर चल रहे हैं। दोनों नेता भी एक-दूसरे को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं कर रहे।
राजस्व विभाग को बताए बिना कार्रवाई करना TI को पड़ा भारी, CM मोहन के आदेश पर इछावर थाना प्रभारी निलंबित
राजस्व विभाग को बताए बिना कार्रवाई करना TI को पड़ा भारी, CM मोहन के आदेश पर इछावर थाना प्रभारी निलंबित <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) शुक्रवार (31 मई) को अचानक पीएचक्यू पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने इछावर थाना प्रभारी को प्रक्रिया के अनुसार निलंबित करने के निर्देश दिए है. दरअसल कुछ दिन पहले इछावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने रेत से भरे डंपरों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान उन्होंने राजस्व और खनिज विभाग को कोई सूचना नहीं दी थी. खनिज विभाग ने शहडोल में पुलिस और पटवारी के साथ हुई दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आदेश के अनुसार अवैध उत्खनन, भण्डारण परिवहन और ओवरलोड परिवहन पाए जाने पर पुलिस को सीधे कार्रवाई नहीं करने के निर्देश जारी किये थे. निर्देश में साफ लिखा था कि खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण परिवहन और निश्चित मात्रा से अधिक परिवहन पाए जाने पर पुलिस द्वारा इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दी जाएगी. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई करेगा, लेकिन इछावर थाना प्रभारी ने बिना संयुक्त टीम के रेत से भरे डंपरों पर कार्रवाई शुरू कर दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसोसिएशन ने भी की शिकायत </strong><br />वहीं मामला सरकार के संज्ञान में आने के बाद टीआई को निलंबित करने के निर्देश जारी किये है. खनिज विभाग के आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस पर हुई कार्रवाई का प्रदेश में यह पहला मामला है. सेंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने भी खनिज विभाग को शिकायत की है. एसोसिएशन ने पुलिस पर 11000 हजार रुपये के चालान काटने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन का कहना है कि रायल्टी होने के बावजूद पुलिस ने डंपर रोककर चालान काटे हैं, जिसका पुलिस ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी निर्देश दिया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में रात्रि विश्राम के साथ ही सतत निरीक्षण भी करें. साथ कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आदर्श स्थिति बनाये रखने के लिये चिंता करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल से संवाद करते रहें. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में अशोकनगर में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा शस्त्र लहराने की घटना के संदर्भ में कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए. अवैधानिक कार्य में साथ देने वाले परिवार के व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाये.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्क्रीनिंग कर ऐसे व्यक्तियों की पृष्ठभूमि की जानकारी भी तत्काल सामने आना चाहिए. दोषियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाये पुलिस का एक्शन अविलंब होना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में हुए अपराधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अधीनस्थ अमले को निरंतर सचेत और मोटिवेट करते रहना चाहिए.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम पर महिलाओं से मारपीट का आरोप, घर में घुसकर लाठी-ठंडों से पीटा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/pandit-dhirendra-krishna-shastri-brother-shaligram-accused-of-assaulting-women-ann-2703493″ target=”_self”>पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम पर महिलाओं से मारपीट का आरोप, घर में घुसकर लाठी-ठंडों से पीटा</a></strong></p>
</div>