Post Content पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में नहर में डूबने से नाबालिग की मौत:दोस्तों के साथ गया था नहाने, 11वीं कक्षा का छात्र, पैर फिसलने से हुआ हादसा
मोगा में नहर में डूबने से नाबालिग की मौत:दोस्तों के साथ गया था नहाने, 11वीं कक्षा का छात्र, पैर फिसलने से हुआ हादसा पंजाब में मोगा जनपद के गांव दुनेके से होकर गुजर नहर में एक 17 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गई। लड़का अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने से मौत हो गई। सिविल अस्पताल में मौजूद थाना सिटी वन के एएसआई जगविंदर सिंह बताया कि 17 वर्षीय जसदीप सिंह निवासी 11वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल से आने के उपरांत अपने दोस्तों के साथ गांव दुनेके से होकर गुजर रही नहर में नहाने के लिए चला गया। अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नहर डूब गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पंजाब के DGP ने कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की:वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े सारे अधिकारी, अपराधियों से निपटने की बनाई रणनीति
पंजाब के DGP ने कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की:वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े सारे अधिकारी, अपराधियों से निपटने की बनाई रणनीति लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज एसएचओ से लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस मौके उन्होंने संगठित अपराध, नशीले पदार्थ की तस्करी और आतंक के खिलाफ किए कामों की समीक्षा की। साथ ही अपराधियों से कैसे निपटना है, इसको लेकर स्ट्रेटजी तैयार की है। इस मौके उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि उन्हें रोजाना सुबह 11 बजे से एक तक अपने कार्यालय में बैठना है। साथ ही लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर निपटाना है। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।
पहले सीएम और डीजीपी की हुई थी मीटिंग इस मीटिंग को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव संपन्न होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने DGP गौरव यादव से मीटिंग की थी। इस मौके लोगों से आई शिकायतों और सुझावों को लेकर उनसे चर्चा की थी। साथ ही उन्हें कहा था कि पहल के आधार पर लोगों की दिक्कतों को सुना जाए। इससे पहले उन्होंने सीएम लगातार खुद पुलिस अधिकारियों से रिव्यू मीटिंग करते रहे हैं। 30 हजार शिकायतों का किया निपटारा इससे पहले डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे से एक बजे तक अफसरों के दफ्तरों बैठने के आदेश लागू होने के बाद से पुलिस ने अब तक 30 हजार लोगों की शिकायतों का निपटारा किया है। वहीं, जो लोग दफ्तरों तक नहीं पहुंच सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल बनाया गया है। जिसमें वह अपनी बात रख सकते है। इसके लिए pgd.punjabpolice.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
पंजाब में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:4 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव, शाम को जारी होंगे चुनाव चिन्ह
पंजाब में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:4 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव, शाम को जारी होंगे चुनाव चिन्ह पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज (बुधवार) आखिरी दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। अभी तक 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार बचेंगे उन्हें चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बन चुके हैं। उनके करीबी या परिवार के सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इंशाक चब्बेवाल भी मैदान में हैं। जहां तक इन चारों सीटों का सवाल है तो बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल -आप कुलदीप सिंह काका ढिल्लों – कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लो – बीजेपी गोबिंद सिंह संधू – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जय राम – RSP यादविंदर सिंह -AKP सरदूल सिंह -निर्दलीय सुखचैन सिंह -निर्दलीय गुरदीप सिंह बाठ -निर्दलीय गुरप्रीत सिंह -निर्दलीय जगमोहन सिंह – निर्दलीय तरसेम सिंह – निर्दलीय पप्पू कुमार – निर्दलीय बग्गा सिंह – निर्दलीय राजू – निर्दलीय डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह – AAP जतिंदर कौर – कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों – बीजेपी अयुब मसीह – RSP लखविंदर सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर बावा सिंह – निर्दलीय प्रेम चंद – निर्दलीय रंजीत सिंह – निर्दलीय रेशम सिंह – निर्दलीय सुखमीत सिंह – निर्दलीय कुलवीर सिंह -निर्दलीय लखवीर सिंह -निर्दलीय चब्बेवाल इशांक चब्बेवाल – AAP सोहन सिंह – भाजपा रनजीत कुमार – कांग्रेस दविंदर कुमार – SBM रोहित कुमार – निर्दलीय दविंदर सिंह – निर्दलीय गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग – कांग्रेस हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों – AAP मनप्रीत सिंह बादल – बीजेपी सुख राजन सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर टेक चंद सूबेदार – RLP प्रताप चंद – निर्दलीय सुरजीत सिंह – निर्दलीय जस्सा सिंह – निर्दलीय सुखदेव सिंह – निर्दलीय लक्षमन सिंह – निर्दलीय गुरदीप सिंह – निर्दलीय रघबीर सिंह – निर्दलीय नरेंद्र सिंह – निर्दलीय अमर नाथ – निर्दलीय